free video mixing softwere

सभी पाठकों को मेरा प्यार भरा नमस्कार। आज की पोस्ट में मैं आप को जानकारी दे रहा हूँ। 'आइये जानते हैं कुछ उपयो‌गी सॉफ्टवेयर के बारे में' कई बार में हम काफी सारे काम के सॉफ्टवेयर बस इसलिए अपने कंप्यूटर में इंस्टॉल नहीं करते हैं क्योंकि उनके लिए दाम चुकाने पड़ते हैं।

सॉफ्टवेयर की कीमत को देखकर मन मारना पड़ता है। लेकिन सॉफ्टवेयर्स की कीमत सुनकर अब मन को छोटा करने की जरूरत नहीं है। क्योंकि कई ऐसे फ्री एप्लिकेशंस भी मौजूद हैं जो बखूबी आपकी जरूरतों को पूरा कर सकती हैं।

एफएल स्टूडियो 11

यदि आप घर बैठकर अपनी पसंद का संगीत तैयार करना चाहते हैं, तो FL
स्टूडियो-11 म्यूजिक प्रोडक्‍शन का एक कम्प्लीट सॉफ्टवेयर है। इसमें आप लाइफटाइम के लिए फ्री अपडेट, म्यूजिक कम्पोज, रिकॉडिंग, मिक्‍सिंग इत्यादि कर सकते हैं।

इसे डाउनलोड कर आसानी से अपनी पंसद का म्यूजिक कम्पोज किया जा सकता है। इस सॉफ्टवेयर को फ्री डाउनलोड किया जा सकता है। इसे रजिस्टर्ड यूजर के तौर पर भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

 डाउनलोड 



आपकी अमूल्य टिप्पणी के लिए आपका हार्दिक धन्यवाद। Haw Can It के लेख पसंद आने पर कृपया Haw Can It ब्लॉग के समर्थक (Follower) बने। धन्यवाद। सादर।।

0 comments:

Post a Comment