लाइव ब्लॉग चैट विजेट

लाइव ब्लॉग चैट विजेट (Live Blog Chat Widget)

चैटरूम से तो आप वाकिफ होंगे ही। अजी, वही जगह जहां कंप्यूटर की कुंजियां ठोक-ठोक कर बातचीत की जाती है। अगर यही चैट रूम आपके ब्लॉग पर भी आ जाए तो क्या कहने! चैट रूम में आपके पाठक न केवल आपसे लाइव चैट कर सकते हैं, बल्कि अगर वे चाहें तो वे भी आपस में अपनी बातें एक-दूसरे के साथ शेयर कर सकते हैं। काफी दिनों से मैं लाइव चैट की ऐसी विजेट ढूंढ़ने की कोशिश कर रहा था जो ब्लॉग पर चुटकियों में लगे और साथ ही आसानी से इस्तेमाल भी की जा सके।

तलाश पूरी हुई येपलेट साइट के जरिए। देखिए, यह हिन्दी ब्लॉग टिप्स पर कितनी अच्छी तरह काम कर रहा है। साइडबार में आपको  बटन दिख रहा होगा। इस पर क्लिक कीजिए और साइडबार में खुली विंडो में चैटिंग कर दीजिए शुरू। यही नहीं अगर आप चैटिंग के लिए एक नई पॉप-अप विंडो खोलना चाहते हैं तो उसके लिए पर क्लिक कीजिए और पॉप-अप विंडो मे कीजिए चैटिंग।

क्या आप इस विजेट का इस्तेमाल अपने ब्लॉग पर भी करना चाहते हैं। यह एकदम आसान है और इसके लिए किसी तरह का अकाउंट बनाने की भी जरूरत नहीं। आइए, जानते हैं इस विजेट को अपने ब्लॉग पर लगाने का तरीका-

1. अपने ब्लॉग के डैशबोर्ड पर जाएं।

2. जिस ब्लॉग पर आपको चैट बॉक्स लगाना है, उसके Layout में जाएं।

3. साइडबार में Add a Gadget पर क्लिक करें।



4. HTML/JavaScript को ब्लॉग में जोड़ने का ऑप्शन चुनें।



5. टाइटल की जगह खाली छोड़ दें और कंटेंट में नीचे दिया गया कोड (अपने ब्लॉग का नाम लिखकर) पेस्ट कर दें। (निर्धारित स्थान पर अपने ब्लॉग का नाम लिखना नहीं भूलें)।

<a target="_top" href="http://go.yaplet.com?url=http://आपके_ब्लॉग_का_नाम.blogspot.com"><img border="0" src="http://buttons.yaplet.com/images/buttons/yapletsofotec.png"/></a><br/><span style="font-size: 80%"><a href="http://hawcanit.blogspot.com/2008/09/live-blog-chat-widget.html">विजेट आपके ब्लॉग पर</a></span>

5. सेव करते ही आपके ब्लॉग पर चैट बॉक्स की सुविधा नजर आने लगी होगी।

अगर आप चाहते हैं कि चैट बॉक्स आपके ब्लॉग के साथ साइडबार की बजाय पॉप-अप विंडो में खुले तो यह कोड इस्तेमाल कीजिए-

<a href="javascript:(function(){window.open('http://embed.yaplet.com/?channel=http://आपके_ब्लॉग_का_नाम.blogspot.com','','width=300,height=500,resizable=yes,scrollbars=no,toolbar=no,location=no,directories=no,status=no,menubar=no,copyhistory=no')})()"><img border="0" src="http://buttons.yaplet.com/images/buttons/yapletsofotec.png" /></a><br/><span style="font-size: 80%"><a href="http://hawcanit.blogspot.com/2008/09/live-blog-chat-widget.html">विजेट आपके ब्लॉग पर</a></span>

कोड को लगाने का तरीका वही है, जो ऊपर पोस्ट में दिया गया है।



आपकी अमूल्य टिप्पणी के लिए आपका हार्दिक धन्यवाद। Haw Can It के लेख पसंद आने पर कृपया Haw Can It ब्लॉग के समर्थक (Follower) बने। धन्यवाद। सादर।।

0 comments:

Post a Comment