सोफ्टवेयर जो आपके कंप्यूटर पर नजर रखेगा

 


इंटरनेट पर काम करते टाइम बहुत से ऐसी फाइल हमारे सिस्टम में आ जाती है जिसकी वजह से हमारे सिस्टम और नेट की स्पीड स्लो हो जाती है आज मैं आपके लिए एक ऐसा ही सोफ्टवेयर लाया हु जो आपकी इन समस्या का समाधान करेगा ।

बिलिप स्टूडियोज का बनाया गया यह सोफ्टवेयर आपके कंप्यूटर पर होने वाले बदलावों पर नजर रखता है यह वह बदलाव होते है जो किसी वायरस या स्पाईवेयर के जरिए किये जाते है मसलन किसी जरुरी सोफ्टवेयर को डिसेबल कर देना या इंटरनेट ब्राउजर को हेक कर लेना और आपको ऐसी गड़बड़ करने वाले वायरसों या सोफ्टवेयर को डिलीट करने का मोका भी देता है यह सोफ्टवेयर विंडो के स्टार्ट अप प्रोग्राम को हटाने और उनकी शुरुआत में देरी करने में भी हेल्प करता है ताकि आपका कंप्यूटर तेजी से स्टार्ट हो सकते इस सोफ्टवेयर को डाउनलोड करने के लिए   download   पर क्लीक करे



आपकी अमूल्य टिप्पणी के लिए आपका हार्दिक धन्यवाद। Haw Can It के लेख पसंद आने पर कृपया Haw Can It ब्लॉग के समर्थक (Follower) बने। धन्यवाद। सादर।।

0 comments:

Post a Comment