बिना फोर्मेट करे विंडो XP 2 को विंडो XP 3 में बदलने का तरीका

बहुत से सोफ्टवेयर या गेम ऐसे होते है जो विंडो सर्विस पेक 2 में नहीं डलते सोफ्टवेयर या गेम को डालने के लिए विंडो एक्सपी 3 की जरूरत होती है और साथ ही साथ NET Framework  की भी जरूरत पड़ती है ये परेशानी अक्सर उन लोगो के साथ आती है जिन्होंने अपने सिस्टम पर विंडो एक्सपी सर्विस पेक 2 डाली हुई है ये पोस्ट पढने के बाद उनको इस परेशानी से छुटकारा मिल जायेगा

सबसे पहले आपको वो ट्रिक बताने जा रहा हु जिसे करने के बाद आप अपनी विंडो एक्सपी सर्विस पेक 2 को सर्विस पेक 3 में बदल सकते हो वो भी विंडो को बिना फोर्मेट करे

अगर आप अपनी विंडो सर्विस पेक 2 को 3 में बदलना चाहते हो तो सबसे पहले आपको स्टार्ट बटन पर क्लीक करने के बाद रन पर क्लीक करना है
उसके बाद आपको regedit टाईप करके ओके बटन पर क्लीक करना है  इसके बाद आपको निचे बताये गयी सेटिंग के अनुसार क्लीक करना है

"HKEY_LOCAL_MACHINE\SYSTEM\ CurrentControlSet\ Control\ Windows" पर क्लीक करने के बाद आपको बराबर के बॉक्स में  "CSDVersion" लिखा दिखाई देगा उसे डबल क्लीक करे और उसकी वेल्यु  "200" से बढ़ाकर "300" कर दे और अपने सिस्टम को रिस्टार्ट करे अब आपकी विंडो सर्विस पेक 3 में बदल चुकी है इसकी जानकारी के लिए माई कंप्यूटर पर राईट क्लीक करके प्रोपर्टी पर क्लीक करे वहा आपको विंडो एक्सपी 3 का मेसेज दिखाई देगा !!!


आपकी अमूल्य टिप्पणी के लिए आपका हार्दिक धन्यवाद। Haw Can It के लेख पसंद आने पर कृपया Haw Can It ब्लॉग के समर्थक (Follower) बने। धन्यवाद। सादर।।

मैनेज करे ऐंड्रॉयड डिवाइस को पीसी से

ऐंड्रॉयड स्मार्टफोन पर पड़े इतने सारे कॉन्टैक्ट, मेसेज और फाइलों को मैनेज करना काफी मुश्किल हो जाता है। जानिए कुछ फ्री टूल्स के बारे में, जिनके जरिए ऐंड्रॉयड को मैनेज करना बाएं हाथ का खेल बन जाएगा।

अगर अपने ऐंड्रॉयड डिवाइस को पीसी के जरिए मैनेज करना हो, तो एयरड्रॉयड-2 एक बेहतरीन ऐप है। भले ही आपका पीसी और स्मार्टफोन एक ही वाई-फाई नेटवर्क पर न हों, फिर भी आप ब्राउडर विंडो के जरिए अपने फोन को ऐक्सेस कर सकते हैं।

इसके जरिए आप आप SMS पढ़ और सेंड कर सकते हैं, इनकमिंग कॉल्स को रिजेक्ट कर सकते हैं, कॉन्टैक्ट्स को मैनेज कर सकते हैं, फाइल्स ट्रांसफर कर सकते हैं, ऐप इंस्टॉल और रिमूव कर सकते हैं, रिंगटोन बना सकते हैं और यहां तक कि अपने फोन को ढूंढ भी सकते हैं।

यही नहीं, आप अपने फोन के फ्रंट या रियर कैमरा की मदद से दूर बैठे लाइव फीड भी देख सकते हैं। इसके लिए न तो आपको अपने पीसी पर कोई ड्राइवर इंस्टॉल करने होंगे और न ही केबल कनेक्ट करनी होगी।

 यहां से डाउनलोड करें 


आपकी अमूल्य टिप्पणी के लिए आपका हार्दिक धन्यवाद। Haw Can It के लेख पसंद आने पर कृपया Haw Can It ब्लॉग के समर्थक (Follower) बने। धन्यवाद। सादर।।

जाने अपने मेमोरी कार्ड के बारे मे

नमस्कार मित्रो आज सुबह जब मैं यह पोस्ट लिख रहा था तभी मुझे एक विज्ञापन दिखाई दिया
जिसमे 8 GB का मेमोरी कार्ड मिल रहा था तो मैंने यह पोस्ट लिखने की सोची। मेमरी कार्ड के इस्तेमाल को लेकर कई बार उलझन की स्थिति का सामना करना पड़ जाता है।
इस छोटी-सी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस के मायाजाल को सुलझाने की कोशिश कर रहे हैं हम:

फ़्लैश मेमरी कार्ड या सॉलिड स्टेट फ्लैश मेमरी डेटा स्टॉरेज जैसे नामों से जाना जाने वाला मेमरी कार्ड डिजिटल कॉन्टेंट को इकट्ठा करके रखने वाली एक इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस होती है। आज-कल इसका इस्तेमाल मोबाइल फ़ोन्स, डिजिटल कैमरा, म्यूज़िक प्लेयर और विडियो गेम जैसे कई इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों में किया जाता है। इसमें दर्ज़ हुई डिजिटल जानकारियां मिटाई जा सकती हैं, दोबारा डाली जा सकती हैं और उनमें जरूरी बदलाव किए जा सकते हैं। कंप्यूटर, लैपटॉप से कनेक्ट हो सकने वाली पेन ड्राइव से यह मेमरी कार्ड आकार, प्रकार में अलग होता है और जिन डिवाइस में इसका इस्तेमाल होता है, उनमें इसके लिए एक स्थान निश्चित होता है। तीन तरह के कार्ड
मेमरी कार्ड तीन तरह के होते हैं। ये हैं: SD, SDHC और SDXC
SD
- इसे मेमरी कार्ड की पहली पीढ़ी माना जाता है। इस कार्ड की मोटाई आमतौर पर 2.1 मिलीमीटर होती है और इसकी अधिकतम क्षमता होती है 2 GB।
- इस तरह के मेमरी कार्ड तीन आकारों में आते हैं। पहला है मूल SD, जो सीधे अपने लिए बने खांचे में फिट हो जाता है। बाकी दो अपेक्षाकृत छोटे आकार के आते हैं, जिन्हें miniSD, microSD कहते हैं। इन्हें एक अडॉप्टर की मदद से संबंधित खांचे में लगाया जा सकता है।
SDHC
दूसरी जेनरेशन के मेमरी कार्ड 2006 में आए, जिन्हें SDHC कहा गया। SDHC कार्ड का मतलब है Secure Digital High Capacity कार्ड। आकार में तो यह SD कार्ड जैसे ही होते हैं, लेकिन इनकी क्षमता 4GB से 32GB तक होती है। इनमें भी अपेक्षाकृत छोटे आकार के कार्ड miniSD, microSD कहलाते हैं।
SDXC
मेमरी कार्ड की तीसरी जेनरेशन 2009 में आई, जिसे SDXC कहा गया। SDXC का मतलब Secure Digital extended Capacity है। इनकी क्षमता 48GB से 2TB तक होती है। (व्यावहारिक तौर पर अभी केवल 128GB की क्षमता ही आम लोगों के लिए उपलब्ध है। इसका छोटा आकार केवल microSD ही है। वैसे अब इनके UHS (Ultra High Speed bus) और SDIO (Secure Digital Input Output) प्रारूप भी आ गए हैं। UHS 1 और UHS 3 फॉर्मैट वाले मेमरी कार्ड भी आ गए हैं, जो ज्यादातर व्यावसायिक उपकरणों में यूज होते हैं।
कैसे जानें कार्ड की स्पीड
हो सकता है कि कार्ड पर एमबी/सेकंड में स्पीड लिखी हो। अगर ऐसा नहीं है, तो आप कार्ड की गति की पहचान कार्ड पर बने चिह्नों से कर सकते हैं। कार्ड पर एक अधूरे गोले में 2 लिखे होने का मतलब है क्लास 2, जिससे कम से कम 2 एमबी/सेकंड की स्पीड मिलेगी। इसी तरह 4, 6, 10 का मतलब क्लास 4, क्लास 6 और क्लास 10 है, जिनसे कम से कम 4, 6 और 10 एमबी/सेकंड की स्पीड मिलेगी। U जैसे चिह्न के भीतर 1 या 3 लिखे होने से कम से कम 10 और 30 एमबी/सेकंड की उम्मीद मिलेगी।


आपकी अमूल्य टिप्पणी के लिए आपका हार्दिक धन्यवाद। Haw Can It के लेख पसंद आने पर कृपया Haw Can It ब्लॉग के समर्थक (Follower) बने। धन्यवाद। सादर।।

करे स्कूल BAG की छुट्टी इस एप्प से

अब बच्चो को भारी भरकम BAG स्कूल ले जाने के झंझट से छुटकारा मिल जायेगा
NCERT के इस एप्प की मदद से हर साल किताबों में खर्च होने वाला पैसा बच जायेगा।
इस एप्प से बच्चो को पढाई में मजा आएगा
आप यहाँ क्लिक करके इस एप्प को डाउनलोड कर सकते है।

 download link 


आपकी अमूल्य टिप्पणी के लिए आपका हार्दिक धन्यवाद। Haw Can It के लेख पसंद आने पर कृपया Haw Can It ब्लॉग के समर्थक (Follower) बने। धन्यवाद। सादर।।

IDM की डाउनलोड स्पीड बढ़ाये इस सॉफ्टवेयर से

सभी मित्रो को विजय का प्यारा सा नमस्कार
आप सभी के लिए एक खास सॉफ्टवेयर लाया हूँ।
जिसकी मदद से आप अपने इन्टरनेट डाउनलोड मैनेजर की स्पीड बढ़ा सकते हैं।

यह सॉफ्टवेयर उन लोगो के लिए बहुत ही अच्छा है जो सिम कार्ड से नेट चलाते हैं और उनका डाउनलोड स्लो स्पीड के कारण ख़राब हो जाता है।

नोट -यह सॉफ्टवेयर मेरे द्वारा प्रयोग करके तब आपको दे रहे हैं।

आप इस सॉफ्टवेयर को  यहाँ क्लिक करके करके डाउनलोड कर सकते हैं।   


आपकी अमूल्य टिप्पणी के लिए आपका हार्दिक धन्यवाद। Haw Can It के लेख पसंद आने पर कृपया Haw Can It ब्लॉग के समर्थक (Follower) बने। धन्यवाद। सादर।।

नमो एंटीवायरस आप के लिए एकदम मुफ्त

नमस्कार मित्रो आज मैं आपके लिए लाया हूँ नमो एंटीवायरस
जोकि भारतवासियों के लीये मुफ्त हैं
आप भी डाउनलोड कीजिये और मजा लीजिये

 यहाँ से डाउनलोड करेँ 


आपकी अमूल्य टिप्पणी के लिए आपका हार्दिक धन्यवाद। Haw Can It के लेख पसंद आने पर कृपया Haw Can It ब्लॉग के समर्थक (Follower) बने। धन्यवाद। सादर।।

क्या आपका फ़ोन भी हैंग होता है ?


कई बार ढेर सारी मोबाइल एप्लिकेशंस खोलने पर हैंडसेट हैंग हो जाते हैं। इंटरनेट सर्फिंग करते वक्त बीच में कोई कॉल आने पर भी अक्सर मोबाइल हैंग हो जाते हैं।

मोबाइल हैंग होने का सबसे बड़ा कारण फोन की इंटरनल मैमोरी और रैम का कम होना हो सकता है। इसके अलावा फोन का हार्डवेयर अच्‍छा नहीं होने पर भी कुछ समय बाद मोबाइल हैंग होने लगता है।

ऐसे में कुछ टिप्स इसमें आपकी मदद कर सकती हैं।

- सबसे पहले बैकग्राउंड में चलने वाली एप्लिकेशंस को बंद कर दें। ऐसा करने से फोन की रैम को थोड़ा स्पेस मिल जाता है

- ऐसा करने से भी अगर बात नहीं बनती है तो अपने फोन को स्‍विच ऑफ करने की कोशिश करें। अगर वो स्‍विच ऑफ हो जाता है तो इससे आपके फोन में सेव डाटा सुरक्षित रहेगा।

- स्‍विच ऑफ होने के बाद फोन के बैक पैनल को खोलें और उसमें से बैटरी बाहर निकाल लें। सिम और मैमोरी कार्ड निकालने की कोई जरूरत नहीं है।
- बैटरी निकालने के बाद एक बार फिर फोन में दी गई पॉवर बटन को 5 से 10 सेकेंड के लिए स्‍विच ऑफ करें इससे फोन में सेव बैटरी पॉवर खत्‍म हो जाएगी।
- अब दोबारा फोन में बैटरी लगाएं और बैक कवर लगाकर उसे ऑन करें।

- ऐसा करने से फोन फिर से चालू स्थिति में आ जाता है। फोन ऑन करने के बाद वो दोबारा हैंग नहीं होगा।

अगर ये समस्या फिर भी बनी रहती है आपको अपने फोन की इंटरनल मैमोरी को थोड़ा खाली कर देना चाहिए, साथ ही कैश फाइल्स की भी‌ डिलिट करते रहना चाहिए।

क्‍योंकि कभी-कभी फोन की इंटरनल मेमोरी फुल होने पर भी हैंडसेट हैंग होने लगता है।


आपकी अमूल्य टिप्पणी के लिए आपका हार्दिक धन्यवाद। Haw Can It के लेख पसंद आने पर कृपया Haw Can It ब्लॉग के समर्थक (Follower) बने। धन्यवाद। सादर।।

एक्सल में नम्बर से पहले लगे शून्य को बरकरार कैसे रखें

1- सबसे पहले एम एस एक्सल की उस सेल में जाएं जहां आपको ऐसा नम्बर लिखना है जिसके पहले शून्य का प्रयोग करना आवश्यक हो, और वहां जाकर माउस से राइट क्लिक करें।

2- एक लिस्ट खुलेगी जिसमें फोरमेट सेल का चयन करें। जैसा कि चित्र में दिखाया गया है -

3- अब नीचे दिखाए गए चित्र के अनुसार नम्बर टैग का चयन करके दी गर्इ लिस्ट में टेक्स्ट का चयन करें और ओके पर क्लिक कर दें।

बस अब आप अपना नम्बर शून्य के साथ लिखकर अगली सेल में जाएं और देखें कि आपके शून्य हटे या फिर ......


आपकी अमूल्य टिप्पणी के लिए आपका हार्दिक धन्यवाद। Haw Can It के लेख पसंद आने पर कृपया Haw Can It ब्लॉग के समर्थक (Follower) बने। धन्यवाद। सादर।।

काम का ऐप: Shazam

क्या है खास: यह म्यूजिकल ऐप आपको अपने आस-पास चल रहे म्यूजिक को पहचानने में मदद करता है। जैसे ही आप कोई गाना सुनें, Shazam को ऑन कर दें,
वह उस गाने को अपने डेटाबेस में जाकर फौरन सर्च करता है। अगर वह गाना मैच कर जाता है, तो उसे Shazam टैग कर देता है। अगर आप बाद में उस गाने को डाउनलोड करना चाहें, खरीदना या शेयर करना चाहें तो Shazam के जरिए आप तुरंत ऐसा कर सकते हैं।

इसकी दूसरी खास बातें हैं: यह आपको उस गाने का विडियो दिखाने के लिए यूट्यूब पर ले जाता है। आप देख सकते हैं कि आपके दोस्तों ने Shazam के जरिए क्या-क्या शेयर किया है। आप अगर उस गाने को साथ-साथ गुनगुनाना चाहें, तो यह लिरिक्स भी उपलब्ध कराता है। यह आर्टिस्ट का बायोडेटा और उनके गानों की भी जानकारी देता है। आपने जो भी Shazam किया है, आप उसे ट्विटर, फेसबुक और गूगल प्लस पर शेयर कर सकते हैं। अगर आप ऐसे एरिया में हैं, जहां कनेक्टिविटी नहीं है तब भी Shazam गाने को रेकॉर्ड कर लेता है और बाद में कनेक्शन मिलने पर यह नतीजा भी दिखाता है।

किनके लिए है: ऐसे म्यूजिक लवर्स जो अक्सर भूल जाते हैं कि गाना किस फिल्म का है या किस सिंगर ने गाया है।Shazam फ्री में उपलब्ध है

 यहाँ से डाउनलोड कर सकते हे 


आपकी अमूल्य टिप्पणी के लिए आपका हार्दिक धन्यवाद। Haw Can It के लेख पसंद आने पर कृपया Haw Can It ब्लॉग के समर्थक (Follower) बने। धन्यवाद। सादर।।

गुमनाम रहकर इंटरनेट करें इस्तेमाल

अगर इंटरनेट की दुनिया में गुमनाम रहकर सैर करना चाहते हैं, तो आपके लिए है एफ-सिक्योर का फ्रीडोम ऐप। ये आपको कंपनी के एफ-सिक्योर क्लाउड के जरिये इंटरनेट से कनेक्ट करता है।

इसके अलावा आप इसमें आई-पी एड्रेस छिपाने का विकल्प भी चुन सकते हैं। इसमें आप अपनी वर्चुअल लोकेशन को यूके, यूएस, फिनलैंड, जर्मनी और स्वीडन रख सकते हैं

ऐसा करने से उन ऑनलाइन सर्विसेज का भी इस्तेमाल किया जा सकता है, जो आपकी होम कंट्री से बाहर के लिए उपलब्ध नहीं हैं।जब आप इंटरनेट से जुड़ते हैं, उस वक्त आपका डिवाइस यूनिक आइपी एड्रेस इस्तेमाल करता है। लेकिन यह नया ऐप 'फ्रीडम' आपके आइपी को छिपा सकता है और एफ-सिक्योर क्लाउड के तहत सुरक्षित आप अनाम हो गुप्त रूप से इंटरनेट का इस्तेमाल कर सकते हैं।

यूजर्स के ट्रैफिक या यूजर का नाम, कॉन्‍टेक्ट डिटेल सभी एफ-सिक्योर लॉग नहीं करेगा।

कंपनी का कहना है कि कनेक्शन की सुरक्षा के साथ, कहीं भी जाने पर सरकारी अधिकारी और नियमित यूजर गुप्त रूप से इंटरनेट सर्फिंग कर सकते हैं। वाई-फाई इस्तेमाल के समय भी यूजर का ट्रैफिक कोड में रहेगा जिससे कोई भी कम्यूनिकेशन को निकाल नहीं सकता है।

यह ऐप आपको वायरस, नुकसानदायक साइट्स और ट्रैकर्स के बारे में भी जानकारी देता है।


आपकी अमूल्य टिप्पणी के लिए आपका हार्दिक धन्यवाद। Haw Can It के लेख पसंद आने पर कृपया Haw Can It ब्लॉग के समर्थक (Follower) बने। धन्यवाद। सादर।।

माउस उपयोग के लाजवाब ट्रिक

प्रिय पाठकों माउस का साधारण उपयोग तो आप सब करते ही होंगे लेकिन उसके कुछ ऐसे लाजवाब और मजेदार ट्रिक हैं जिसको मैंने मेरे गजब ज्ञान में शामिल किया है ये ऐसी ट्रिक हैं जो आम लोगों को पता नहीं होती तो चलिए अब बता ही देता हूं...
1. ट्रिपल ​क्लिक
क्या आपको पता है क्या कि माउस में ट्रिपल ​क्लिक भी होता है...जी हां यदि किसी पैराग्राफ पर तीन बार जल्दी जल्दी क्लिक करें वो पैराग्राफ सेलेक्ट हो जायेगा

2.लेफ्ट क्लिक
माउस के लेफ्ट  क्लिक को अगर आप किसी वर्ड पर डबल क्लिक करेंगे तो पूरा वर्ड सेलेक्ट हो जायेगा।

3.माउस का स्क्रॉल व्हील

इन्टरनेट का प्रयोग करते वक्त माउस के स्क्रॉल व्हील को यदि किसी लिंक पर क्लिक करेंगे तो वो लिंक एक नयें टैब में खुल जाएगी और किसी टैब पर स्क्रॉल व्हील के बटन को दबा देंगे तो वो टैब बंद हो जायेगा।

और आपको किसी पेज में जल्दी जल्दी नीचे जाना है तो माउस का स्क्रॉल व्हील दबाएँ उससे एक चिन्ह आएगा जो आपको जल्दी किसी पेज में निचे जाने में मदद करेगा अगर आप उस चिन्ह को हटाना चाहते हैं तो माउस का कोई सा भी बटन दबा दें चिन्ह हट जाएगा।


आपकी अमूल्य टिप्पणी के लिए आपका हार्दिक धन्यवाद। Haw Can It के लेख पसंद आने पर कृपया Haw Can It ब्लॉग के समर्थक (Follower) बने। धन्यवाद। सादर।।

स्केन किए गए डोक्यूमेन्ट में बदलाव करें

प्रिय पाठकों सूचना प्रद्योगिकी के इस युग में असम्भव तो मानो कुछ भी नहीं है। अगर आप कम्प्यूटर जगत से जुड़े हुए हो तो जरूर कभी ना कभी स्केनिंग का काम तो पड़ा ही होगा लेकिन शायद आपको नहीं पता होगा कि उस स्केन किए गए डॉक्यूमेन्ट के टेक्स्ट में किसी तरह का बदलाव किया जा सकता है। ​आज मैं आपके लिए एक ऐसी साइट लेकर आया हूं जिसके ​​​जरिए आप अपने किसी डॉक्यूमेन्ट को स्केन करके उसे टेक्सट फाइल में बदल सकते हो और उसमें अपनी इच्छानुसार बदलाव कर सकते हो बस इस साइट को ओपने करने के बाद आपको अपनी स्केन की गई फाइल अपलोड करनी होगी और मात्र एक क्लिक के बाद आपकी नई टेक्स्ट फाइल तैयार हो जाऐगी। इस वेबसाइट में आप Jpg, png, gif, bmp, tiff फाइल फोर्मेट्स में स्कैन किये दस्तावेजों को MS Word (.doc), PDF, rtf, txt इत्यादि फोर्मेट्स में प्राप्त कर सकते हैं। इतनी अच्छाइयों के बावजूद इस साइट की कुछ कमियां भी है वो ये है कि इसमें हिन्दी के डॉक्यूमेन्ट को नहीं बदला जा सकता और इस साइट में एक दिन में अधिकतम 100 फाइल को ही बदला जा सकता है और फाइल के आकार की सीमा 10 एमबी है। 

                  link 


आपकी अमूल्य टिप्पणी के लिए आपका हार्दिक धन्यवाद। Haw Can It के लेख पसंद आने पर कृपया Haw Can It ब्लॉग के समर्थक (Follower) बने। धन्यवाद। सादर।।

320 जीबी की हार्डडिस्‍क पीसी में 298 जीबी क्‍यों शो करती है?


मेरे एक दोस्‍त ने मुझसे पुछा कि उसने कुछ दिनों पहले अपने पीसी में 320 जीबी की हार्डडिस्‍क अपने कंप्‍यूटर में इनबिल्‍ड की है मगर पीसी में उसका स्‍पेस चेक करने पर वह 298 जीबी की शो हो रहा है, ऐसे केवल मेरे दोस्‍त के साथ नहीं बल्कि आपके साथ भी हुआ होगा।

इसका मतलब यह नहीं 298 और 320 जीबी स्‍पेस में कोई अंतर नहीं असल में किसी भी कंपनी के अनुसार 1*1000 के बराबर 1000 MB होता है मतलब 1000 * 1000 = 1000000 केबी और 1000000*1000 = 1000000000 बाइट जबकि कंप्‍यूटर की गणना के अनुसार 1000000000/1024 = 976562.5 केबी = 953.7 एमबी = 0.93 जीबी तो इस हिसाब से 320 जीबी हार्ड डिस्‍क 298 जीबी शो करती है।

कंपनियों द्वारा हार्ड डिस्‍क का मानक
1केबी = 1000 बाइट
1एमबी = 1000 केबी
1जीबी = 1000 एमबी
1टीबी = 1000 जीबी

कंप्‍यूटर द्वारा हार्ड डिस्‍क मानक
1केबी = 1024 बाइट
1एमबी = 1024 केबी
1जीबी = 1024 एमबी
1टीबी = 1024 जीबी


आपकी अमूल्य टिप्पणी के लिए आपका हार्दिक धन्यवाद। Haw Can It के लेख पसंद आने पर कृपया Haw Can It ब्लॉग के समर्थक (Follower) बने। धन्यवाद। सादर।।

सीडी से इमेज फाइल बनायें मिनटों मे


आपको याद होगा जब आपने नया Computer लिया होगा जिसके साथ आपको Motherboard और printer की Driver CD or DVD भ्‍ाी मिली होगी और साथ ही उसे संभाल कर रखने की सलाह भ्‍ाी मिली होगी, लेकिन समय के साथ Driver CD or DVD रखे हुए खराब हो जाती हैं अौर जब वक्‍त पर जरूरत पडती है तो ना ही वह काम करती हैं और ना ही उनकी Second Copy बन पाती है। कुछ लोग उन Driver CD or DVD को Computer में सीधे Copy कर लेते हैं, उससे दो नुकसान होते हैं पहला उसे उसके मूल रूप में write नहीं किया जा सकता और दूसरा उसके Virus अाने का भी खतरा बना रहता है, इसका सबसे अच्‍छा तरीका है कि जिस भी CD or DVD की अाप भविष्‍य में कॉपी बनाने की जरूरत हो उसकी ISO Disk Image तैयार कर लीजिये, ISO Disk Image CD or DVD की Copy बनाने का सबसे अच्‍छा तरीका है -

क्‍या है ISO Disk Image -
जैसे आप किसी Folder की WinRAR की सहाकता से archive file बनाते हैं, उसी तरह से CD or DVD की किसी भी archive file बनाई जाती है, जिसे Disk Image कहते हैं,  Disk Image में CD or DVD की Exact Copy तैयार की जाती है, जो पूरी तरह से सुरक्षित रहती है।

कैसे तैयार करें ISO Disk Image -
ज्‍यादातर लोग cd and dvd में data right करने के लिये nero burning rom का इस्‍तेमाल करते हैं, लेकिन nero burning rom के अलावा कुछ और भी free cd dvd burning software हैं जो nero burning rom से कम जगह घेरते हैं और ज्‍यादा Fast काम करते और Disk Image Tools के तौर पर भी बेहतरीन काम करते हैं-

हम यहॉ DAEMON Tools Lite 4 से किसी भी CD और DVD की Disk Imageबनाना सीखेंगें -
सबसे पहले DAEMON Tools Lite 4 को Download कर Install कर लीजिये।
अब  main window में आपको Disc Imaging icon दिखाई देगा इस पर Click कर दीजिये।
इसके बाद अपनी optical disc यानि CD/DVD ROM की लगी Disk को select कीजिये।
अब आप अपने कम्‍प्‍यूटर में जिस भी ड्राइव में Disk Image को save करना चाहते है उस जगह का path दीजिये।
अब Disk Image को .ISO के नाम से file extension दीजिये और Start पर Click कीजिये।
कुछ ही मिनटों में आपकी ISO Disk Image बनकर तैयार हो जायेगी


आपकी अमूल्य टिप्पणी के लिए आपका हार्दिक धन्यवाद। Haw Can It के लेख पसंद आने पर कृपया Haw Can It ब्लॉग के समर्थक (Follower) बने। धन्यवाद। सादर।।

हार्डडिस्‍क के बारे में कुछ चौकाने वाली बात

दुनिया की पहली Hard disk drive के निर्माता IBM हैं

आपको जानकार आश्‍चर्य होगा कि आज की तुलना में यह Hard disk drive 10 गुना बडे size की थी और इसमें केवल 5 MB DATA ही स्‍टोर किया जा सकता था

1980 में ही IBM ने Hard disk drive बनाई जिसकी Storage Capacity  2.52 GB थी, जिसका size किसी refrigerator के बराबर था और वजन लगभग 250 KG था

Hard disk drive कम्‍प्‍यूटर का Storage होता है, यह data को Digital रूप में Storage करता है

Hard disk drive ऊपर से दिखाई देने वाला चौकार भाग नहीं वरन उसके अन्‍दर लगी एक Magnetic
disk को कहते है, इसी Magnetic disk पर DATA save रहता है

इस Magnetic disk को तीन भागों में बॉटा गया है,
- Track
- Sector
- Cluster

Hard disk drive से Data को Delete or format करने पर भी Data की Image उस पर अंकित रह जाती है जिस कारण Disk Recovery Software द्वारा Hard Drive की Data Recovery किया जाना सम्‍भव होता है

Hard disk drive में Data मापने की सबसे छोटी Unit है bytes, इसके बाद यह बढती चली जाती है कुछ इस प्रकार -
1 megabyte  = 1024 kilobyte
1 gigabyte    = 1024 megabyte
1 terabyte     = 1024 gigabyte

अभी हम सिर्फ 1 या 2 terabyte यानी लगभग 1 से 2 हजार Gb की Hard disk drive प्रयोग कर रहे हैं लेकिन भविष्‍य में इससे भी बडी Storage Capacity  की Hard disk drive आने की संभावना


आपकी अमूल्य टिप्पणी के लिए आपका हार्दिक धन्यवाद। Haw Can It के लेख पसंद आने पर कृपया Haw Can It ब्लॉग के समर्थक (Follower) बने। धन्यवाद। सादर।।

अब गायब करें आइकन पर बने सोर्टकट एरो चिन्ह

आप अपने कम्प्यूटर डेस्कटॉप के आइकन पर जो सोर्टकट एरो चिन्ह बने होते हैं इन्हें हटा सकते हो। इसके लिए आपको अलग से कोई सॉफ्टवेयर की आवश्यकता नहीं होगी। ये कार्य करना बहुत ही सरल है —

1. सबसे पहले Start पर क्लिक कर Run पर क्लिक करें।
2. अब आपके सामने खुले बॉक्स में Regedit टाइप करके एन्टर बटन दबा दें।
3. अब आपके सामने एक विन्डो खुलेगी जिसमे HKEY_CLASSES_ROOT 
   का चयन करें।
4. इसके बाद Lnkfile पर क्लिक करें इस पर क्लिक
करने के बाद राइट साइड में आपको एक IsShortcut नाम का key named मिलेगा जिसको delete कर दें तथा कम्प्यूटर को रिस्टार्ट कर दें।
अब जैसे ही आपका कम्प्यूटर स्टार्ट होगा तो डेस्कटॉप पर केवल आइकन होंगे उनके साथ लगे ऐरो चिन्ह आपको नहीं दिखाई देंगे।


आपकी अमूल्य टिप्पणी के लिए आपका हार्दिक धन्यवाद। Haw Can It के लेख पसंद आने पर कृपया Haw Can It ब्लॉग के समर्थक (Follower) बने। धन्यवाद। सादर।।

कम्प्यूटर से करवायें अपना स्वागत

दोस्तों आप अपने कम्प्यूटर को जब स्टार्ट करते हो तो स्टार्टअप में आपको उसकी डिफॉल्ट टोन सुनाई देती है, लेकिन क्या आपको पता है कि उस टोन को बदला जा सकता है। यहां तक कि अगर आप चाहते हो कि आपका कम्प्यूटर आपके नाम के साथ आपको वेलकम कहे तो तो ऐसा भी संभव है। कम्प्यूटर की स्टार्टअप टोन को अपनी इच्छानुसार बदला जा सकता है बस इसके लिए किसी भी टोन का फोर्मेट .wav होना आवश्यक है। ये कार्य करने के लिए आपको निम्न स्टेप फोलो करने पड़ेंगे —
1.सबसे पहले आप जिस टोन को स्टार्टअप टोन बनाना चाहते हैँ उस पर राईट क्लिक कर कॉपी कर लेँ।
2. और अब C ड्राईव को ओपन कर Windows फोल्डर मेँ जाएँ फिर वहाँ Media नाम का फोल्डर मिलेगा उसे ओपन
    करके उसमेँ  राईट क्लिक करके पेस्ट  करें।
3.सभी विँडो क्लोज कर देँ।
4.अब कंट्रोल पैनल खोलेँ। sounds and audio devices ऑप्शन पे जाएँ।
5. Sounds पे क्लिक करेँ। अब नीचे program events मेँ start windows पे क्लिक करेँ।
6.अब नीचे Browse पे क्लिक करेँ वहाँ आपको media फोल्डर मेँ आपका पेस्ट किया हुआ फाईल दिख जाएगा। उसे
   सेलेक्ट करके OK कर देँ फिर apply पे क्लिक कर ok कर देँ।
7.कंप्यूटर को एक बार रिस्टार्ट करें। बस हो गया आपका काम, अब आपके कम्प्यूटर के स्टार्ट होने पर वही टोन सुनाई
   देगी जो आपने अपनी इच्छानुसार लगायी है। वैसे आपको मैं बताना चाहु्गा कि ये सारा काम विण्डो एक्स पी अनुरूप बताया गया ​है।

नोट: अगर आप अपनी मन पसंद आवाज को अपनी रिंग टोन बनाना चाहते हैं तो पहले अपनी आवाज को रिकोर्ड करें और फिर उसे .wav साउन्ड में चेन्ज करके उपयोग ले सकते हो।


आपकी अमूल्य टिप्पणी के लिए आपका हार्दिक धन्यवाद। Haw Can It के लेख पसंद आने पर कृपया Haw Can It ब्लॉग के समर्थक (Follower) बने। धन्यवाद। सादर।।

अब करें नकली कॉल और एसएमएस

प्रिय पाठकों, कई बार हम दोस्तों की मंडली में बैठे होते हैं तो आप वहां से दूर जाने का कोई बहाना ढूंढ रहे हैं या फिर अपने दोस्तों को ये दिखाना चाहते हैं कि मेरे पास बहुत बड़े लोगों के फोन आते रहते हैं ऐसे में आपके शोक को पूरा करेगा ये छोटा सा टूल जो आपके फोन में नकली कॉल या नकली एस एम एस करेगा जिसका कोई चार्ज नहीं होता यहां तक कि इस नकली कॉल में फोन में रिंग भी बजेगी, स्क्रीन पे जो आप चाहेंगे वो नाम भी दिखेगा यानि कि एक वास्तविक कॉल की तरह और ऐसे ही एसएमएस में भी। वैसे सेमसन्ग तथा कई अन्य कम्पनी के मोबाइल में तो ये सुविधा फेक कॉल के नाम से उपलब्ध होती है। अगर आपके मोबाइल में ये सुविधा अपनाना चाहते हो तो इसे डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें।

 download link 


आपकी अमूल्य टिप्पणी के लिए आपका हार्दिक धन्यवाद। Haw Can It के लेख पसंद आने पर कृपया Haw Can It ब्लॉग के समर्थक (Follower) बने। धन्यवाद। सादर।।

बंद करें ऑटो प्ले आप्शन

आप अपने कम्प्यूटर या लैपटॉप में जब किसी पेनड्राइव या सीडी को डालते हो तो थोड़े इंतजार के बाद हमारा पेनड्राइव या सीडी अपने आप ओपन हो जाते हैं हमें उनको अलग से ओपन करने की आवश्यकता नहीं होती। वाकयी में कितना अच्छा फीचर है ये ऑटोप्ले आप्शन। लेकिन दोस्तों मैं आपको बता दूं कि इस सुविधा से हमारे कम्प्यूटर में वायरस आने का डर रहता है क्योंकि कई बार हम किसी पैनड्राइव या सीडी को स्केन करना चाहते हैं लेकिन उससे पहले वो ओपन हो जाती है और उसमें उपस्थित वायरस हमारे कम्प्यूटर में घर कर जाते हैं। इस लिए बेहतर यही है कि इस सुविधा को बंद रखा जाए लेकिन क्या करें इसे बंद करना भी तो नहीं आता....आखिर गजब ज्ञान है ना आपके लिए हरदम तैयार। आज मैं आपको बताता हूं कि कैसे इसे बंद किया जा सकता है।

1. सर्वप्रथम Start पर क्लिक करें और Run को चुनें।
2. और उसमें टाइप करें Gpedit.msc फिर ओके पर क्लिक कर दें।
3. अब आपके सामने ग्रुप पॉलिसी विंडो खुलेगी। उसमें Administrative Templates पर क्लिक करें।
4.उसके बाद System पर क्लिक करें तथा दायीं तरफ दी गई  लिस्ट में Turn Off Auto Play पर क्लिक कर दें।
5.अब आपके सामने एक विंडो खुलेगी जिसमें Enabled को सेलेक्ट करें।
6. Turn off auto play on में All drives को सेलेक्ट करें.अब Apply करके फिर ओके करके बाहर आ जाएँ
7. कम्प्यूटर को रिस्टार्ट कर लें।

बस हो गया काम अब सीडी या पेन ड्राइव तब ही खुलेगी जब आप इसे माई कम्प्यूटर में जाकर खोलोगे।


आपकी अमूल्य टिप्पणी के लिए आपका हार्दिक धन्यवाद। Haw Can It के लेख पसंद आने पर कृपया Haw Can It ब्लॉग के समर्थक (Follower) बने। धन्यवाद। सादर।।