फेसबुक चैट के दौरान अक्षरों को बोल्ड या अण्डरलाईन कैसे करें

फेसबुक चैट के दौरान अक्षरों को बोल्ड या अण्डरलाईन कैसे करें
फेसबुक चैट के दौरान स्माईली लगाने के विभिन्न कोड के बारें में हमने पहले बातचीत की थी। अब मैं आपको चैट के दौरान अक्षरों को गहरा काला या अण्डरलाईन करने की विधि बता रहा हूं।
बोल्ड करने के लिए
अक्षरों को बोल्ड करने के लिए आपको सिर्फ दो बटन ज्यादा दबाने पड़ेंगे।

जिन अक्षरों को आप बोल्ड करना चाहते है उनके दोनों तरफ स्टार लगा दें ।

hello को बोल्ड करने के लिए चित्रानुसार दोनों तरफ स्टार लगाएं

अब ये अक्षर बोल्ड दिखाई देंगे.

अक्षरों को अण्डर लाईन करने के लिए
अक्षरों को अण्डर लाईन करने के लिए भी सिर्फ दो बटनों का सहारा लेना होगा।

जिन अक्षरों को आप अण्डर लाईन करना चाहते है उनके दोनों तरफ   _  mark लगा दें

अब ये अक्षर अण्डर लाईन दिखाई देंगे.

Italic के लिए कोड का पता नहीं लग पाया है सो बाद में बताऊंगा.



आपकी अमूल्य टिप्पणी के लिए आपका हार्दिक धन्यवाद। Haw Can It के लेख पसंद आने पर कृपया Haw Can It ब्लॉग के समर्थक (Follower) बने। धन्यवाद। सादर।।

0 comments:

Post a Comment