5 सर्वश्रेष्ठ मुफ्त डिस्क डीफ़्रेग्मेंटेशन टूल जो आपके सिस्‍टम के प्रदर्शन को बेहतर करेंगे

हार्ड डिस्क को डीफ़्रेग्मेंटींग करना कम्प्यूटर के सिस्टीम मेन्टेनन्स का महत्वपूर्ण हिस्सा है| डीफ़्रेग्मेंटींग हार्ड ड्राइव को फाइल जल्दी से अैक्सेस करने के लिए मदद करता है| डिफ़ॉल्ट रूप यह फिचर सभी विंडोज संस्करण में होता है| लेकिन यह फिचर सीमित है| अगर आप अच्छा पर्फॉर्मन्स, जादा फिचर्स और विस्तृत सांख्यिकी आँकड़े चाहते है, तो इन फ्री प्रोग्राम्स का उपयोग करें -


UltraDefrag सरल इंटरफेस के साथ विंडोज के लिए एक ओपन सोर्स डिस्क डीफ़्रेग्मेंटर है| यह जॉब को जल्दी से, स्थिरता से पुरा करता है ओर सबसे अच्छे संभव परिणाम प्राप्त करता है| इसमे आप आपकी सिस्टम आइडल समय के लिए आसानी से डीफ़्रेग सेशन का शिड्यूल कर सकते है | इसके साथ जब आप काम कर रहे हो, तब यह बैकग्राउंड में भी चलता है|
UltraDefrag एक ही समय में कई पार्टिशन या ड्राइव को डीफ़्रेग्मेंट कर सकता है| यह विंडोज एनटी 4.0, विंडोज 2000, विंडोज एक्सपी, विस्टा, 32 बिट और 64 बिट के साथ विंडोज 7 और 8 के साथ कम्पैटबल है|
डाउनलोड: UltraDefrag

Smart Defrag 3 यह फ्री, कम आकार का और स्थिर डिस्क डीफ़्रेग्मेंट टूल है| इसे हाड्र ड्राइव का पर्फॉर्मन्स जादा से जाद बढाने के लिए डिजाइन किया गया है| Smart Defrag आप पीसी पर काम करते समय भी अपने आप और चुपचाप बैकग्राउंड में काम करता है|
यह समझदारी से आपके फाइलों को फ्रीक्वन्सी के आधार पर सुव्यवस्थित करता है और इस तरह से तेज गती से डेटा अॅक्सेस होता है| अद्वितीय Deep Analyze technology के साथ यह डीफ़्रेग्मेंटेशन करने से पहले और अधिक डिस्क स्पेस के लिए सभी जंक फाइलों को क्लिन करता है| यह पहला डिस्क डीफ़्रेग्मेंटर है, जो विंडोज 8 और विंडोज 8.1 को सपोर्ट करता है|
डाउनलोड: Smart Defrag 3

Defraggler यह Piriform से उपलब्ध मुक्त डीफ़्रेग्मेंटर सॉफ्टवेयर है|
यह प्रयोग करने में आसान है है, सिर्फ जिस ड्राइव को डीफ़्रेग्मेंट करना चाहते उसपर राइट क्लिक करें और फिर बडे Defrag बटन को क्लिक करें| अगर आप को जल्दी है, तो आप Quick Defrag का विकल्प चुन सकते है| Defraggler में आप डीफ़्रेग्मेंट करने के लिए किसी फाइल, फोल्डर या पूरे ड्राइव को निर्देशीत कर सकते है| Defraggler मे एक ओर उन्न्त फिचर है की, इसमें बडी फाइलें हार्ड ड्राइव के आखिर में स्थानांतरित करने की क्षमता है| यह आपको इंटरैक्टिव ड्राइव मैप दिखाता है जिसमें हार्ड ड्राइव मे जगह कैसे खाली या भरी है इसकी जानकारी होती है|
डाउनलोड: Defraggler

4) MyDefrag:
MyDefrag एक शक्तिशाली प्रोग्राम है, जो दूसरों की तुलना में सरल जीयूआई के साथ शायद बेहतर है| यह बहुत तेजी से शुरू होता है, प्रयोग करने में आसान है और इसका आकार भी कम है| इसमें साप्ताहिक, मासिक, दैनिक आधार पर शेड्यूलिंग प्रोफाइल डिफाइन्ड है| MyDefrag यूएसबी पेन ड्राइव, मेमोरी कार्ड और सॉलिड स्टेट ड्राइव को भी डीफ़्रेग्मेंट कर सकता है|
MyDefrag विंडोज 2000, 2003, एक्सपी, विस्टा, 2008, Win7 के लिए और x64 के लिए एक डिस्क डीफ़्रेग्मेंट को सपोर्ट करता है|
डाउनलोड: MyDefrag

Auslogic DIsk Degfrag यह सरल डिस्क डीफ़्रेग्मेंटेशन से थोड़ा अधिक है| यह जल्दी से आपकी हार्ड ड्राइव की फाइलों को डीफ़्रेग्मेंट करता है, फ़ाइल प्लेसमेंट को सुधारता है और फ्री स्पेस को संघटित करता है| इससें यह सुनिश्चित हो जाता है की डेटा अॅक्सेस की गती बढ जाए| यह सिर्फ एक फाइल या फोल्डर को डीफ़्रेग्मेंट कर सकता है, डिस्क की त्रुटि की जांच करता है और उन्हे ठिक करता है| जब पीसी पर काम ना हो तब इसे डीफ़्रेग्मेंट करने के लिए सेट कर सकते है|
जब आप इस प्रोग्राम को रन करते है, तो यह अपने आप हार्ड ड्राइव के पार्टिशन को डिटेक्ट करता है और जल्दी सें विश्लेषण करता है और इसका परिणाम क्लस्टर मैप मे दिखाता है| बाद में सिर्फ जो ड्राइव को डीफ़्रेग्मेंट करना है उसे सिलेक्ट करे और Defrag बटन को क्लिक करें| यह ऑपरेशन बिच में कभी भी रोक सकते है या बंद करते है|
डाउनलोड: Auslogic DIsk Degfrag

सर्वश्रेष्ठ मुफ्त डाउनलोड मैनेजर जो आपके पास चाहिए

र कोई इंटरनेट से हर सप्ताह और कभी कभी हर रोज कम्प्यूटर में फ़ाइलों के सैकड़ों डाउनलोड करता है | यह डाउनलोड इमेज, म्युजिक, वीडियो और सॉफ्टवेयर के रूप में हो सकते है | इन डाउनलोड को ट्रैक और मैनेज करने के लिए आपको डाउनलोड मैनेजर की जरुरत है | डाउनलोड मैनेजर सॉफ्टवेयर होते है, जो इंटरनेट से कुछ भी डाउनलोड करने के कार्य को मैनेज करते है और इन डाउनलोडस की की गति बढ़ाते है | इसके साथ उनमें नेटवर्क विफलता या कुछ अन्य कारणों से रुके डाउनलोड को फिर से आरम्भ करने की क्षमता होती है | आप इस डाउनलोड को पॉज या फिर से शुरु कर सकते है और साथ ही गति प्रतिबंध लागू कर सकते है |
यहाँ सबसे अच्छे मुफ्त डाउनलोड मैनेजर की सूची है -

Free Download Manager यह एक बहुत अच्छा और लोकप्रिय डाउनलोड मैनेजर है | यह नयी तरह का डाउनलोड मैनेजर है, जिसमें फाइल का बंटवारा, ट्रैफिक का समायोजन करना, रुके हुए डाउनलोड को फिर से शुरू करना, डाउनलोडींग को पॉज या फिर से शुरू करना, टोरेंट डाउनलोड और अपलोड मैनेजर जैसे कई फिचर्स है |


FlashGet भी एक विंडोज के लिए लोकप्रिय फ्रीवेयर डाउनलोड मैनेजर और ऐक्सेलरेटर है | यह डाउनलोड मैनेजर आप जो भी डाउनलोड कर रहे है उसे ऑर्गनाइज़ करने में मदद करता है | यह आपके डाउनलोड की स्पिड मल्टीथ्रेडिंग से बढ़ाता है और आपको अनेक HTTP,FTP,BT,MMS और RTSP जैसे अन्य प्रोटोकॉल से डाउनलोडस को खोजता है | आपको सुरक्षित रखने के लिए FlashGet डाउनलोड पुरा होने के बाद, अपने आप एंटीवायरस को बुलाता है और इस डाउनलोड से वायरस, स्पाईवेयर और एकवेयर को साफ करता है |

GetGo Download Manager GetGo Download Manager आपके पसंदीदा वीडियो यूट्यूब, फेसबुक, माइस्पेस, गूगल वीडियो, मिटाकैफे, डेलीमोशन, आइफिल्मड/स्पा,इक और अन्य, वेबसाइटस से एम्बेडेड FLV फ्लैश वीडियो को एक क्लिक सें डाउनलोड करता है | यह इंटरनेट एक्स्प्लोरर और फायरफॉक्स वेब ब्राउजर के साथ जुड़ जाता है, और सहज डाडनलोड का अनुभव प्रदान करता है. इसमें एक साथ कई डानलोड, डाउनलोड की अनुसूची बनाना, रुके हुए डाउनलोड को फिर से शुरू करना जैसे कई फिचर्स आधुनिक ग्राफिकल यूजर इंटरफेस (जीयूआई)के साथ है. यह विंडोज एक्सपी, विस्टा, 7 और 8 के साथ पूरी तरह से कम्पैटबल है.

Download Accelerator Plus फाइल को छोटे टुकड़ों मे विभाजित करता है, कनेक्ट करता है और एक साथ कई स्रोतों से डाउनलोड करके आपके डाउनलोड की गती को बढ़ा देता है। इसके साथ इसमें वीडिओ को डाउनलड करते समय उसका प्रिवू देख सकते है, वीडिओ को एपी3 और दुसरे अन्य फॉरमॅट में कन्वर्ट कर सकते है, डाउनलोड करते समय आपकी फाइल्स सुरखित है यह पता लगाता है और इस तरह के कुछ दिलचस्प फिचर्स है.


5 सर्वश्रेष्ठ मुफ्त फोटो एडिटिंग सॉफ्टवेयर जो आपके फोटो को ऑसम बनाएंगे

स डिजिटल युग में, लगभग हर किसी के पास एक हाइ रेजोल्यूशन कैमरा है, जो यBest Free Photo Editing Softwareा तो स्मार्टफोन का या लेटेस्ट DSLR कैमरा हो सकता है और इसके साथ ही फोटोग्राफी अब और भी अधिक लोकप्रिय होती जा रही हैं|

मॉडर्न कैमरों और स्मार्टफोन में डिजिटल फोटोग्राफी को थोडा आसान बनाने के लिए कई टूल्स दिए जाते है जो फोटो को और बेहतर बना सकते हैं| हालांकि, इसके बाद भी कई बार फोटो खूबसूरत नहीं दिखता| कई बार इन तस्वीरों में कुछ इशूज को सकते है जैसे वाइट बैलेंस, अनचाहा बैकग्राउंड, रेड आइ आदि, और यह सोशल मिडिया पर शेयर करने के लिए परफेक्ट नहीं होता| फिर आपको अपने पीसी पर एक फोटो एडिटिींग सॉफ्टवेयर कि जरूरत होती हैं| ऐसे में यूजर्स अपने फोटो को फोटोशॉप (Photoshop) सॉफ्टवेयर के जरिए खूबसूरत बनाने का काम कर सकता है, लेकिन कॉमन युजर के लिए इसकी किमत बहुत जादा हैं और यह बहुत कॉम्पलिकेटेड भी हैं|

हालांकि, जिन यूजर्स को इस सॉफ्टवेयर पर काम करना नहीं आता और जो इसके लिए पैसे खर्च भी नहीं करना चाहतें, उनके लिए कई टूल्स मुफ्त में उपलब्ध है, जो फ्री में फोटा एडिटिंग कि सुविधा उपलब्ध करवाते है और इसके लिए वे बेसिक से लेकर कुछ एडवांस टूल प्रदान करते है| यह टू्ल्स आपके के लिए आइडीयल है अगर आपको फोटोशॉप के बारे में जादा नॉलेज नहीं है या आपको जल्दीसे सोशल मिडिया पर फोटो शयर करना है| वे कोलाज बनाने, किसी इमेज को ब्लैक और वाइट बनाने या टेक्स्ट एड करने जैसे फीचर्स ऑफर कर सकते हैं| इन फोटो एडिटिंग सॉफ्टवेयर का उपयोग कर आप लागत के बिना फोटो एडिटिंग के कॉन्सेप्ट को समझ सकते है|

अगर आप इस तरह के टूल्स को सर्च कर रहे हैं, तो आप सही जगह पर हैं; यहां ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों के 5 फ्री फोटो एडिटिंग टूल्स कि लिस्ट हैं| मैंने इन्हे फीचर्स, युजर इंटरफेस, उपलब्ध टूल्स और अन्य कई फैक्टर्स के आधार पर चूना हैं| मुझे उम्मीद है यह पोस्ट आपको इफेक्टिव फोटो एडिटिंग के लिए मदद करेंगा|


1GIMP. GIMP:

GIMP इमेज पर हर तर के आपरेशन करने के लिए फोटोशॉप का एक बेहतर अल्टरनेट हैं| यह मुक्त, और ओपन सोर्स प्रोग्राम है, जिसमें फोटो रिटचिंग, इमेज कंपोजिशन और इमेज ऑथरिंग जैसे कई ग्रेट फीचर्स है| इसमें ब्रश, पेंसिल, एयरब्रश, क्लोन, पावरफुल ग्रेडिएंट एडिटर, ब्लेन्ड टूल और पैटर्न सहित कई टूल्स हैं| यह लेयर को सपोर्ट करता है, जिससे इमेज के साथ बहुत सारे काम कर सकते है जो अन्य किसी फ्री फोटो एडिटर में संभव नही हैं|


डाउनलोड: Gimp


2) Pixlr:

Pixlr आपके फोटो के लिए एक पावरफूल और फ्री एडिटर हैं| आप Pixlr को डेस्क्टॉप, मोबाइल और बिना इंस्टॉल किए ऑनलाइन भी इस्तेमाल कर सकते हैं| आप इसमें इफेक्ट, ओवेरलेस और बॉर्डर से किसी भी इमेज पर क्विक-फिक्स और फाइन-टयून अप्लाइ कर सकते हैं| यहाँ फोटो में पर्सनल स्टाइल एड करने के लिए 100 से जादा इफेक्ट, 340 आवेरलेस और 200 बॉर्डर है| क्लेवर स्टिकर, टेक्टस और ह्यू, लाइटनेस, डार्कनेस, ब्राइटनेस या डलनेस को क्विक्ली एडजस्ट करके आप अपने किसी भी फोटो को टचअप कर सकते हैं|

Pixlr का वेब ऐप फनी और पावरफुल ऑनलाइन फोटो एडिटर हैं जो आपको क्विक्ली फिक्सेस, क्रॉप, रोटेट और स्टाइल एड करने के लिए मदद करता है, जिससे आप फोटो को और भी खुबसुरत बना सके| ऑनलाइन वर्जन में इसमे दो ऑप्शंस है -Pixlr- Photo Editor

i) Pixlr Editor:

Pixlr Editor फोटोशॉप की तरह है और इसमें fill, crop, blur, smudge जैसे कई एडिटिंग टूल हैं|






ii) Pixlr Express-

Pixlr- Photo Expressयह मुझे बहुत पसंद है| Pixlr Express में आप फोटो को क्विक-फिक्स, इफेक्ट, ओवेरलेस और स्टिकर्स जैसे अन्य टूल्स का इस्तेमाल कर अपने फोटो को ब्यूटीफुल बना सकते हैं|


Visit:Pixlr






3) Serif Photoplus Starter Editions:

Serif PhotoPluse Starter Editionअगर आप अपने डिजिटल फोटो का और भी बेहतर बनाने या पुराने फोटो को रिपेयर करने के लिए एक आसान तरीका देख रहे है, तो आपको PhotoPlus Starter Edition को डाउनलोड करना चाहिएं| यह एक अद्भुत मुक्त फोटो एडिटिंग सॉफ्टवेयर है और इसमें वे सारे फीचर्स शामिल हैं, जो आप चाहते हैं| इसमें इमेज को इंपोर्ट करना या कलर को मनिप्युलेटिंग, इमेज एडजस्टमेंट, फिल्टर इफेक्ट जैसी कई सारी बातों से इमेज बेहतर बना सकते हैं|

इसमें बेसिक फोटो एडिटिंग फीचर्स है, जैसे कि, रेड-आय रिडक्शन और क्विक फिक्सेस जैसे फोटो कि ब्राइटनेस, कंट्रास्ट और शार्पनेस का एडजस्टमेंट, अनचाहें बैकग्राउंड को हटाना आदि शामिल हैं| लेकिन फिल्टर गैलरी जैसी एडवांस फीचर्स के लिए पैसे खर्च करने पडेंगे|

फ्री डाउनलोड करने केलिए आपको इसकी साइट पर रजिस्ट्रशन करना होगा, फिर बाद में आप इसे डाउनलोड कर सकते है और इसकी प्राडक्ट कि आपके ईमेल पर आएगी|


डाउनलोड: Serif Photoplus Starter Editions



4) PhotoFlexer:

PhotoFlexerFotoFlexer सबसे पावरफूल ऑनलाइन इमेज एडिटर हैं| यह स्कीन या हेयर कलर को बदल सकता है, धब्बे निका सकता है, फोटो का आकार या रूप बदल सकता है| यह पूरी तरह से नि: शुल्क है और आपको इसमें काम करने के लिए इसमें रजिस्ट्रेशन करने कि आवश्यक्ता भी नही है| सिर्फ अपना फोटो अपलोड करें और एडिट करना शुरू करे| इसका इंटरफेस बहुत युजर फ्रेंडली है और इसमें आप फोटो का बैकग्राउंड भी बदल सकते हैं| इसके साथ फोटो को डेकोरेट करने के लिए इसमें स्टिकर्स, चमकने वाले टेक्स्ट, एनिमेशन हैं| फोटो पर अलग अलग इफेक्ट देने के लिए इसमें Basic, Effect, Decorate, Animation, Beautify जैसे 8 टैंब दिए गए हैं|


Visit: PhotoFlexer



5) iPiccy:

iPiccyiPiccy एक वेब वेस्ड पावरफूल फोटो एडिटिंग टूल है, जिसमें 110 से अधिक टूल्स, फिल्टर्स और इफेक्ट्स हैं| iPiccy कई सारे उपयोग के लिए आसान टूल्स से आपके फोटो का ऑसम बना देता हैं| सिर्फ अपना फोटो अपलोड करें और इसे एडिट, ब्यूटीफूल इफेक्ट अप्लाइ करके और टेक्स्ट एड करके फोटो को ऑसम बनाएं| इसमें आप बेसिक एडिटिंग जैसे रिसाइज, क्रॉपिंग और रोटेटिंग कर सकते हैं| इसमें वेब कैम, युआरएल या फ़्लिकर से फोटो अपलोड कर सकते है या फिर कुछ ही क्लिक में नई इमेज बना सकते हैं| iPiccy का इंटरफेस नैचरल, उपयोग के लिए आसान है और यह फूल स्क्रिन एडिटिंग मोड को सपोर्ट करता हैं|


Visit: iPiccy


करप्‍ट या फॉर्मेटेड एसडी कार्ड से डिजिटल इमेजेस को कैसे रिकवर करें करप्‍ट या फॉर्मेटेड एसडी कार्ड से डिजिटल इमेजेस को कैसे रिकवर करें


लगभग सभी स्मार्टफोन युजर अब हर रोज एसडी कार्ड पर ही अपने फोटोज को सेव कZAR X image recoveryरते हैं| लेकिन कभी कभी कुछ युजर बहुत निराश हो जाते है, जब वे डिजिटल कैमेरा या स्मार्टफोन के एसडी कार्ड से उनके कीमती फोटो को खो देते हैं| दुर्भाग्य से, मेमोरी कार्ड से डिजिटल मैसेज खो देना अब एक बहुत ही आम समस्या हो गई है और यह कई कारणों से होता है जैसे गलतीसे डिलिट करना या एसडी कार्ड करप्ट हो जाना आदि|
सौभाग्य से, एक मुफ्त सॉफ्टवेयर है जो आपको डिलीट, गलतीसे से फॉर्मेट या फिर करप्टेड एसडी कार्ड जीसे कंप्यूटर भी डिटेक्ट नही कर पा रहा हो ऐसे एसडी कार्ड से भी इमेजेस को रिकवर कर देगा|

ZAR X:
दरसल ZAR X डेटा रिकवरी के लिए एक पेड वर्जन है, लेकिन इसके नि:शुल्क वर्जन में आप अपने डिजिटल फोटो को रिकवर कर सकते है| ZAR X पूरी तरह से करप्ट या डैमेज एसडी कार्ड या हार्ड ड्राइव को भी डीप स्कैन कर सकता हैं| लेकिन इसके लिए यह बहुत समय लेता है|
डिजिटल इमेजेस को स्टोरेज (आमतौर पर मेमोरी कार्ड) से रिकवर करने के लिए इसे पीसी से कनेक्ट करे, ZAR X को डाउनलोड करके इंस्टॉल करे और निचें के स्टेप्स को फालो करें -

  • पीसी से अपना डिजिटल कैमेरा या स्मार्टफोन सिधे कनेक्ट करने के बजाय कार्ड रिडर से कनेक्ट करें|
  • Image Recovery (Free)" पर क्लिक करें|
ZAR_X_Image Recovery 1










  • जिस डिवाइस से इमेज रिकवरी करनी है उसे चुनें|

ZAR_X_Image Recovery 2







  • इमेज रिवकरी शुरू करने के लिए Next को क्लिक करें|
  • अब इमेज रिकवरी की प्रोसेस शुरू होगी जिसे पुरा होने में बहुत जादा समय लगेगा और आप इसे pause भी नही कर सकते|
  • यह प्रोसेस पुरी होने के बाद इमेजस की एक लिस्ट दिखेगी जिन्हे ZAR ने आपके एसडी कार्ड पर ढूँढ निकाला होगा| जो इमेज आप रिकवर करना चाहते है उनके चेक बॉक्स सिलेक्ट करें या फिर सभी इमेज एक ही बार सिलेक्ट करने के लिए ROOT एंट्री पर मार्क करें|

ZAR_X_Image Recovery 4








  • Next को क्लिक करें|
  • इन इमेजेस को सेव करने के लिए आपके पीसी का काई एक फोल्डर को सिलेक्ट करें|

ZAR_X_Image Recovery 5








  • Start copying को क्लिक करते ही इमेज रिकवरी की प्रोसेस शुरू हो जाएगी|
ZAR X का वर्तमान वर्जन GIF, JPEG, TIFF, CRW (Canon RAW data), MOV, AVI movie, WAV, CR2 (Canon CR2 RAW format), ORF (Olympus RAW format) जैसे अधिकांश डिजिटल कैमेरा मॉडल के इमेज फार्मेट को सपोर्ट करता हैं|
डाउनलोड: ZAR X





आपकी टिप्पणी मेरे लिए मेरे लिए "अमोल" होंगी | आपके नकारत्मक व सकारत्मक विचारों का स्वागत किया जायेगा | Haw Can It के लेख पसंद आने पर कृपया Haw Can It ब्लॉग के समर्थक (Follower) बने। सादर धन्यवाद।।

इन सबसे अच्छे वेबसाइट बिल्डरों के साथ मुक्त में अपनी वेबसाइट फ्री में बनाएं


डिजिटल युग में कई लोग अपनी वेबसाइट बनाना चाहते है| लेकिन हर किसी को वेबसाइट बनाने का ज्ञान नही होता और हर कोई इसके लिए कंपनी या प्रोग्रामर को हाइअर नही करना चाहता| लेकिन फिर भी आप अपनी स्वयं की वेबसाइट फ्री में बनाना चाहते है? तो इसके लिए कई ऑनलाइन वेब साइट है, जो आपकी वेबसाइट का निर्माण करने के लिए फ्री प्लैन की पेशकश करते है| मैने इन साइटस् में से सर्वश्रेष्ठ का चयन करके आपका समय और काम बचाने का फैसला लिया है|

1) wix.com:
अगर आप एक आकर्षक वेबसाइट बनाना चाहते है तो Wix आप के लिए है| यहाँ आप उपलब्ध सैकड़ों टेम्पलेट्स में से कोई भी मनपसंद टेम्पलेट्स को चून सकते है| Wix में हर वर्ग के सैकड़ों कस्टमाइजेबल HTML5 टेम्पलेट्स उपलब्ध है| Wix आपकों साइट में कहीं भी कन्टेन्ट इनसर्ट करने के लिए लचीलापन प्रदान करता है| इसका वेबसाइट बिल्डर ड्रॅग और ड्रॉप है|लेकिन इमसे एक बार प्रोजैक्ट शुरु करने के बाद, आप अपने टेम्पलेट को बदल नहीं सकते| अगर आपने ने डिजाइन को बदला, तो आपको फिर सें कन्टेन्ट को भरना होगा| इसलिए आपके विषय को मैच करने वाले अच्छे टेम्पलेट का चयन पहले से करना ही सबसे अच्छा है|

2) Weebly:
Weebly नए लोगो के लिए अच्छा है, कोई तकनीकी कौशल आवश्यक नही है| इसमे बहुत अच्छे थीम है, जो आपकी वेबसाइट को आकर्षक और व्यवसायी बनाते है| Weebly मे ड्रॅग और ड्रॉप बिल्डर है, जिससे आप आसानी से विगेट्स को वेबसाइट में योजन कर सकते है| Weebly यूजर फ्रेंडली है और उपयोग करने के लिए आसान है| Weebly का फ्री अकाउंट व्यवसायी वेबसाइट बनाने के लिए पर्याप्त टूल प्रदान करता है| यदि आप एक छोटे व्यापारी, डिजाइनर हैं या आप व्यक्तिगत वेबसाइट का निर्माण करना चाहते हैं तो Weebly आप के लिए आदर्श है|

3) Jimdo:
Jimdo भी एक लोकप्रिय वेबसाइट बिल्डर है| यह उपयोग करने के लिए आसान है, ड्रैग और ड्रॉप कार्यक्षमता के साथ अच्छी तरह से ऑर्गनाइज़्ड किया है| Jimdo की एक और फीचर यह है कि आप इसमें 5 आइटम की पूर्ण ऑनलाइन स्टोर बना सकते हैं| Jimdo यूजर फ्रेंडली है और उपयोग करने के लिए आसान है| Jimdo में कस्टम लेआउट, विगेट्स, फोटो गैलरी, गेस्टबूक, आरएसएस फ़ीड, आदि जैसे अन्य फीचर्स है| इसके फ्री अकाउंट में आप को 500MB तक का स्टोरेज मिलता है, जो आम वेबसाइट के लिए पर्याप्त है|

4) Yep:
Yep आपको व्यक्तिगत से पेशेवर वेबसाइट बनाने के लिए 1000 तैयार पेशेवर टेम्पलेट्स प्रदान करता है| इसमे आप को 200MB वेब स्पैस मिलती है| आप चूने हूए टेम्पलेट्स में आप परिवर्तन कर सकते है| इनसे आप फोटो एलबम, फोरम, सदस्यता और कई तरह के विगेट्स जोड़ सकते हैं|

5) WordPress:
वर्डप्रेस एक मुफ्त ब्लॉगिंग प्लेटफार्म और होस्टिंग सर्विस है, जो ब्लॉगर्स के लिए आदर्श है| वर्डप्रेस लंबे समय से अपने क्षेत्र का राजा है| WordPress.com आपके बिझनेस साइट के लिए सबसे अच्छी जगह है| यह बहुत कस्टमाइजेबल है और इसमे बहुत बढ़िया थीम है| लेकिन फ्री थीम इतने कस्टमाइजेबल नही है| यह वेबसाइट के लिए प्लगइन की लंबी सूची प्रदान करता है|

लेकिन सबसे अच्छी चीजें हमेंशा फ्री नही होती, इनमे निचे दि गयी कमी रहेगी -
  • कई प्रोवाइडर yourname.providername.com के रुप में आप को एक उप डोमेन नेम देंगे|
  • निजी वेबसाइट के लिए यह नाम ठीक हो सकते है, लेकिन पेशेवर और व्यावसायिक उपयोग के लिए इनकी सिफारिश नहीं की जा सकती|
  • वे आपको फ्री में बुनियादी लेआउट टेम्पलेट्स प्रदान करते हैं, लेकिन अच्छे डिजाइन टेम्पलेट्स के लिए आपको भुगतान करना होगा|
  • कई प्रोवाइडर आपके मुक्त वेबसाइट पर अपने स्वयं के या अन्य व्यवसायों के लिए विज्ञापन चलाते है| 


आपकी टिप्पणी मेरे लिए मेरे लिए "अमोल" होंगी | आपके नकारत्मक व सकारत्मक विचारों का स्वागत किया जायेगा | Haw Can It के लेख पसंद आने पर कृपया Haw Can It ब्लॉग के समर्थक (Follower) बने। सादर धन्यवाद।।

CAPTCHA क्या है और यह कैसे काम करता है ? ? ? ?



हम किसी भी वेबसाइट पर अपना अकाउंट बनाने के लिए जाते है या किसी ब्लॉग में कमेंट लिखने जाते है, तो आपको कुछ स्क्रैम्बल शब्द दिखाई देते है जो आपको देखकर टाईप करने होते है और इन्हे ही CAPTCHA कहते है |हममेंसे लगभग सभी ने इससे पहले इंटरनेट का इस्तेमाल करते वक्त इन्हे टाईप किया होगा, लेकिन क्या आप जानते है वे क्या है और क्यो इस्तेमाल किये जाते है?
CAPTCHA असल में एक प्रोग्राम होता है, जो टेस्ट और ग्रेड तैयार करते है जो सिर्फ मनूष्य पास कर सकते है पर कम्प्यूटर नही | उदाहरण के लिए, नीचे दिखाये गये अव्यवस्थित टेक्स्ट मनुष्य तो पढ़ सकते है, लेकिन मौजूदा कम्प्यूटर प्रोग्राम नही पढ़ सकते|



सरल शब्दों में CAPTCHA यह शब्द सत्यापन परीक्षण है जो केवल मनुष्य पढ़ सकते है और इसकी पुष्टि कर सकते हैं। लेकिन कोई भी कम्प्यूटर निर्मीत प्रोग्राम इसे नहीं पढ़ सकते हैं और सत्यापित नहीं कर सकते।

CAPTCHA  को क्यों विकसित किया गया है?
आम तौर पर सर्च इंजन में रैंक बढाने के उद्देश्य के लिए कई स्पाम प्रोग्राम है जो अपने आप किसी ब्लॉग मे कमेंट देता है | इसके अलावा याहू,  माइक्रोसॉफ्ट जैसी कई कंपनीयां मुफ्त ईमेल सेवा प्रदान करते हैं। कुछ साल पहले इनमेसे बहुत सारी सेवाअें एक विशिष्ट प्रकारे के हमले से पीड़ित हुयी जीसे "बोट्स" कहा जाता है और इसमें अपने आप एक साथ हजारों इमेल अकाउंट के लिए साइन अप हो जाता था |
इसलिए अधिक सुरक्षा की जरूरत सें CAPTCHA विकसित की है।
CAPTCHA हा अर्थ है Completely Automated Public Turing Test To Tell Computers and Humans Apart और इसे सन 2000 में बनाया गया | इसका पहला इस्तेमाल याहू में हुआ |

CAPTCHA के फिचर्स:
  • ब्लॉग में स्पैम कमेंट की रोकथाम - CAPTCHA का उपयोग करके, केवल मनुष्य ही किसी ब्लॉग पर टिप्पणी दर्ज कर सकते हैं।
  • वेबसाइट रजिस्ट्रेशन कि रक्षा - CAPTCHA का उपयोग करने से यह सुनिश्चित हा जाता है की केवल मनुष्य ही रजिस्ट्रेशन कर सके और स्वचलित प्रोग्राम के दुरुपयोग को रोक सके|
  • ऑनलाइन पोल  - किसी भी ऑनलाइन सर्वेक्षण के परिणाम पर भरोसा किया जा सकता है? जब तक यह सुनिश्चत नही हो जाता की केवल मनुष्य ही मतदान कर सकते हैं।
  • डिरेक्टरी हमलों की रोकथाम – पासवर्ड सिस्टम में डिरेक्टरी हमलों को रोकने के लिए CAPTCHA इस्तेमाल किया जाता है।
  • सर्च इंजन बॉट - वेब साइट में बोटस् प्रवेश न कर पायें इसकी सही मायने में की गारंटी होने के लिए captchas की जरूरत है।
  • वार्म और स्पैम -  CAPTCHAs  ईमेल वार्म और स्पैम के खिलाफ एक स्वीकार्य हल की पेशकश करता है | कुछ कंपनियां पहले से ही इस का इस्तेमाल कर रहे हैं।






आपकी टिप्पणी मेरे लिए मेरे लिए "अमोल" होंगी | आपके नकारत्मक व सकारत्मक विचारों का स्वागत किया जायेगा | Haw Can It के लेख पसंद आने पर कृपया Haw Can It ब्लॉग के समर्थक (Follower) बने। सादर धन्यवाद।।