अपना नम्बर याद नहीं ?????

कभी हम नया सिम खरीदते वक्त उसका नम्बर नहीं याद रखते और उपयोग करना शुरू कर देतें हैं और उसमें बैंलेंस पूरा खतम हो जाता है तब हमें याद आता है कि सिम के नम्बर तो हमें याद ही नहीं है अब क्या करें...आखिर कार तरीका तो
हमारे पास होता है कि घर जा के सिम के पॉकेट के उपर लिखा नंबर देखना होगा या फिर अगर हमने अपना नया नंबर किसी को दिया हो तो उसको कॉल करके पूछना पड़ेगा परंतु जब बैंलेंस ही नहीं है तो कॉल कैसे जाएगा। ऐसी मुसिबत में हम चाहेंगे कि कोई हमारी मदद कर दे। इसलिए इस समस्या का हल करने के लिए नन्दलाल शर्मा के द्वारा एक तरीका बताया जा रहा है जरूर अपनाइयेगा....

सबसे पहले अपने मोबाइल नेटवर्क के अनुसार नीचे बताये गए कोड टाइप करें और कोड टाइप करने के बाद ओके का बटन दबाएं सिर्फ दो सेकण्ड बाद आपको अपने नम्बर मोबाइल स्क्रिन पर दिखाई देंगे।

वोडाफोन
टाइप करें *111*2# औरओके बटन दबा दें ।

एयरटेल
टाइप करें *121*9# और ओके बटन दबा दें ।

रिलायंस
टाइप करें *1# और ओके बटन दबा दें ।

आईडिया
टाइप करें *1# और ओके बटन दबा दें ।

यूनीनॉर
टाइप करें *555# और ओके बटन दबा दें ।

टाटा डोकोमो
टाइप करें *580# और ओके बटन दबा दें ।



आपकी अमूल्य टिप्पणी के लिए आपका हार्दिक धन्यवाद। Haw Can It के लेख पसंद आने पर कृपया Haw Can It ब्लॉग के समर्थक (Follower) बने। धन्यवाद। सादर।।

0 comments:

Post a Comment