Gimp एक फ्री photo editing software आप के लिए

Photo editing software with filters

आज हम इस पोस्ट(post) में बात करेंगे एक फोटो एडिटिंग सॉफ्टवेयर(photo editing software free) "Gimp (गिम्प)" के बारे में ! social media के इस दौर में अगर आप के पास एक फोटो एडिटिंग सॉफ्टवेयर(photo editing software free) नहीं है तो बहुत अचरज की बात होगी ! social media पर आप रोज़ कुछ न कुछ अपने दोस्तों के साथ शेयर करते हैं जिनमे फोटो या सेल्फी के तादाद सबसे ज़यादा होती है ! social media पर अपने फोटो को upload करने से पहले अगर उसको edit कर लेंगे तो दोस्तों पर अच्छा प्रभाव पड़ेगा ! फोटो एडिटिंग सॉफ्टवेयर(photo editing software free) के द्वारा आप अपने किसी भी फोटो के छोटी बड़ी कमी को दूर कर सकते हैं ! इन्टरनेट की दुनिया में फोटो एडिटिंग सॉफ्टवेयर(photo editing software free) की भरमार है और इनमे सबसे पहले नाम आता है adobe photoshop का ,लेकिन adobe photoshop का इस्तेमाल करना बहुत कठिन काम है इसके इस्तेमाल(use) के लिए आप को इसकी पूरी जानकारी होनी चाहिए और adobe photoshop डाउनलोड के लिए फ्री(free) में उपलब्ध नहीं होता है बल्कि इसके इस्तेमाल(use) के लिए आप को इसकी कीमत चुकानी पड़ेगी!

adobe photoshop के आलावा और बहुत ऐसे फोटो एडिटिंग सॉफ्टवेयर(photo editing software like photoshop) हैं जिनका इस्तेमाल(use) फोटो एडिटिंग के लिए किया जा सकता है! "Gimp (गिम्प)" एक बहुत अच्छा photoshop alternatives है जो डाउनलोड के लिए फ्री में उपलब्ध है और इस्तेमाल में बहुत ही आसान है ! "Gimp (गिम्प)" फोटो एडिटिंग सॉफ्टवेयर(photo editing software) का इस्तेमाल कैसे करना है ?के बारे में आप को पूरी जानकारी यहाँ मिल जाएगी !



आपकी अमूल्य टिप्पणी के लिए आपका हार्दिक धन्यवाद। Haw Can It के लेख पसंद आने पर कृपया Haw Can It ब्लॉग के समर्थक (Follower) बने। धन्यवाद। सादर।।

Pin Code से पता करें, किस ATM में Cash हैं

Pin Code से पता करें, किस ATM में Cash हैं 

जब से सरकार ने 500 और 1000 के पुराने (old indian currency notes) नोट बंद किये हैं तब से लोग परेशान हैं! दिन प्रतिदिन आने वाले सरकार के नए नियमों से आम आदमी को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है ! Bank में रुपये(indian rupees) के लिए लम्बी लम्बी लाइन लगी हुई है ,ATM से पैसे नहीं निकल रहें हैं ! आधे से ज़यादा ATM में पैसे नहीं है ,लोग रुपया निकालने के लिए एक ATM से दुसरे ATM तक भागते फीर रहें है ! अगर आप इस परेशानी से बचना चाहते हैं तो घर से निकलने से पहले ही आप पता कर सकते हैं की शहर के किस atm में रुपया(indian rupees) है और किस atm में रुपया(indian rupees) नहीं है और ये पूरी जानकारी आप को अपने smart phone पर मिल जाएगी वो भी सिर्फ अपने शहर के pin code के द्वारा !

Apps द्वारा कैसे पता करें किस ATM में रुपया(indian rupees) है ?

आप के शहर के किस atm में रुपया(rupees) है इसको पता करने के लिए आप को अपने smart phone में एक free application google play से डाउनलोड करना होगा! CashNoCash - ATM Finder app को सबसे पहले अपने मोबाइल में डाउनलोड करें ! उसके बाद CashNoCash - ATM Finder app को ओपन करें और फिर सर्च बार में अपने शहर का pin code टाइप करें और ok दबा दें ! अब आप के सामने atm की पूरी list आ जाएगी साथ में ये भी लिखा होगा की किस atm में रुपया है और किस atm में रुपया नहीं है!

Website द्वारा कैसे पता करें किस ATM में रुपया(indian rupees) है ?

आप के शहर के किस atm में रुपया(rupees) है इसको वेबसाइट द्वारा पता करने के लिए अपने web ब्राउसर में cashnocash.com टाइप करें और enter दबा दें ! अब जो वेबसाइट खुलेगी उसके सर्च बार में अपने शहर का postal code टाइप करें और enter दबा दें !अब आप के सामने atm की पूरी list आ जाएगी साथ में ये भी लिखा होगा की किस atm में रुपया है और किस atm में रुपया नहीं है !



आपकी अमूल्य टिप्पणी के लिए आपका हार्दिक धन्यवाद। Haw Can It के लेख पसंद आने पर कृपया Haw Can It ब्लॉग के समर्थक (Follower) बने। धन्यवाद। सादर।।

Google Adsense की Payment settings कैसे सेट करें?

Google ads on my website के द्वारा online adsense earnings की जाती है ! adsense earnings जब 100 dollar से ज़यादा हो जाता है तो उसको Google AdSense खाता धारक को निकालने की अनुमति दे देता है ! adsense earnings को Electronic Fund Transfer के द्वारा Direct अपने Bank account में receive किया जा सकता है ! इसके लिए आपको अपने google ads sign in करके payment setting में जाकर Form Of Payment को Set करना होगा !

Form Of Payment को Set करने से पहले आप अपने bank से IFSC Code और Swift Code की जानकारी ज़रूर ले लें क्यों की Google AdSense में जब आप Form Of Payment को Set करेंगे तो IFSC Code और Swift Code की जानकारी देनी पड़ती है ! भारत के कई bank दो तरह के Swift Code देते हैं एक US Dollar के लिए और दूसरा Indian Rupees के लिए ! अगर आप का बैंक भी दो तरह का Swift Code दे तो आप को दूसरा वाला यानी Indian Rupees वाला Swift Code लेना है!

Payment settings करने का तरीका 

सबसे पहले आप अपने Google Adsense अकाउंट में Login करें और gear box पर click करके select payments पर जाएं ! खुले हुवे payment page में Payment settings पर click करें और फिर form of payment को click करें ! अब अपने bank account की वो सारी जानकारी सही सही भरें जो Google Adsense द्वारा मांगी गईं हैं ! पूरी जानकारी भरने के बाद save कर दें ! एक बात का ध्यान रखें की Configure Self Hold में कुछ भी बदलाव न करें और Default setting ही रहने दें ! इस तरह आप के Google Adsense account की Payment settings पूरी हो जाएगी ।



आपकी अमूल्य टिप्पणी के लिए आपका हार्दिक धन्यवाद। Haw Can It के लेख पसंद आने पर कृपया Haw Can It ब्लॉग के समर्थक (Follower) बने। धन्यवाद। सादर।।

Zuk एज होगा 20 दिसंबर को लॉन्च, 6GB RAM से होगा लैस!

लेनोवो अपनी सब ब्रांड जूक का नया स्मार्टफोन अगले हफ्ते लॉन्च कर सकती है. कंपनी का ये स्मार्टफोन बेजल-लेस डिस्प्ले के साथ आएगा. वीबो पर जारी टीजर इमेज की मानें तो कंपनी अपने इस डिवाइस को 20 दिसंबर को लॉन्च कर सकता है.

लॉन्च से पहले ही इस फोन को लेकर कई तरह की लीक खबरें सामने आ चुकी है जिससे ये अंदाजा लगाया जा सकता है आने वाले इस डिवाइस में क्या कुछ खास हो सकता है. जूक के टीजर को एंड्रॉयड प्योर ने साझा किया है.

पिछली लीक रिपोर्ट्स की मानें तो इसमें 5.5 इंच की स्क्रीन होगी जिसकी रिजॉल्यूशन 1080×1920 पिक्सल हो सकती है. इस फोन में 2.35GHz क्वार्ड कोर स्नैपड्रैन 821 प्रोसेसर के साथ 4 या 6 जीबी की रैम हो सकती है. खबर है कि इसके दो वैरिएंट 32 जीबी मैमोरी और 64 जीबी मैमोरी के साथ आ सकता है. इस नए जूक फोन में होम बटन पर फिंगरप्रिंट सेंसर दिया होगा.

लीक रिपोर्ट्स की मानें तो इस फोन में 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा होगा. जूक एज में 3000mAh की बैटरी हो सकती है. . इस नए स्मार्टफोन की कीमत को लेकर भी कई दावे किए जा रहे हैं. खबरों की मानें तो इस फोन की कीमत 2,699 युआन ( लगभग 26,800 रुपये) हो सकती है.



आपकी अमूल्य टिप्पणी के लिए आपका हार्दिक धन्यवाद। Haw Can It के लेख पसंद आने पर कृपया Haw Can It ब्लॉग के समर्थक (Follower) बने। धन्यवाद। सादर।।

Mobile के data को डिलीट किये बिना वायरस(virus) हटायें

हम लोग अपने एंड्राइड मोबाइल में रोजाना न जाने कितने application install करते हैं , share it जैसे मोबाइल application से बहुत सारे फाइल को एक मोबाइल से दुसरे मोबाइल में ट्रांसफर करते हैं और इन सब के बिच कई बार इन फाइल के साथ मोबाइल में वायरस(virus) भी आ जाते हैं !


जब किसी mobile में वायरस(virus) आ जाता है तो वायरस(virus) को डिलीट(remove virus from phone) करने के लिए mobile को फैक्ट्री रीसेट करना पड़ता है या किसी virus remover application का इस्तेमाल करना पड़ता है ! फेक्टरी रिसेट करने से mobile का सारा डाटा(data) डिलीट(delete) हो जाता है ! लेकिन बहुत कम लोगो को मालूम है की mobile से virus को डिलीट(delete virus) करने का एक और तरीका है जिसमे mobile data डिलीट(delete) नहीं होता है !

कैसे पता करें mobile में वायरस(virus) है?
जब किसी mobile या smartphone में वायरस(virus) आता है तो उसकी पहचान ये है की mobile में आप को ऐसे-ऐसे application नज़र आने लगेंगे जिनको आप ने download या install नहीं किया था और जब आप इन application को uninstall करने की कोशिश करेंगे तो ये आप के mobile से uninstall नहीं हो पाते हैं ! ये हानिकारक application आप के mobile data जिनमे आप के निजी फोटोग्राफ्स या videos भी हो सकते हैं ,को दुसरो के पास भेज देते हैं इसलिए इनको mobile से डिलीट(delete) करना ज़रूरी होता है !

Mobile से वायरस(virus) डिलीट(delete) करने का अनोखा ट्रिक
सबसे पहले आप अपने mobile में safe mode को ऑन करें ! किसी भी एंड्राइड मोबाइल में सेफ मोड ऑन(safe mode on android) करने के लिए पहले mobile को स्विच ऑफ(switch off) कर दें ! उसके बाद दुबारा mobile के पॉवर बटन(power button) को दबा कर रखें और जैसे ही mobile का नाम स्क्रीन पर दिखाई देने लगे तुरंत पॉवर बटन(power button) को छोड़ के वॉल्यूम डाउन बटन(volume down button) को दबाएं और तब तक दबाकर रखें जब तक mobile restart ना हो जाये ! अब जैसे ही आप का mobile restart होगा आपको mobile के बायीं ओर सेफ मोड (Safe Mode) का विकल्प(option) दिखाई देगा !जब आप का smartphone सेफ मोड(Safe Mode) में ऑन हो जाये तो Settings को क्लिक(click) करें और फिर application के ऑप्शन(option) में जाएं और वहां Downloaded को क्लिक(click) करें !

Downloaded को क्लिक(click) करने के बाद आप के सामने mobile में install सारे application की एक list नज़र आएगी इसमें आप ध्यान से देखे शायद कोई ऐसा application आप को नज़र आ जाये जिसको आप ने download और install नहीं किया था ! अगर ऐसा कोई application आप को नज़र आ जाये तो उसको तुरंत uninstall कर दें क्यों की वो वायरस(virus) हो सकता है ! इस पूरी प्रक्रिया को करने के बाद भी यदि वह application uninstall ना हुआ हो तो फिर से Settings में जाएँ और वहाँ से Security के ऑप्शन को क्लिक(click) करें एवं उसके बाद Device Administrators में जाकर उस application को डीएक्टिवेट(deactivate) कर दें ! डीएक्टिवेट(deactivate) करने के बाद आप को एक बार और बैक हो के Settings और उसके बाद Downloaded को क्लिक(click) करें और फिर application list से उस हानिकारक application को खोज के एक बार और Uninstall करें ,इस बार वो application आप के मोबाइल से हमेशा के लिए डिलीट(delete) हो जायेगा !


पुराने सिक्के कैसे बेचे कीमती नोट की कीमत old is gold sikke

Indian sikke purane sikke ki jankari - आप करोड़पति बनने का सपना देखते हैं  हो सकता है कि आपके घर में ही ऎसी कुछ पुरातन चीजें हो जिनकी मदद से आप अपना यह सपना सच कर सकें अगर आपके घर में भी दादा-दादी या नाना-नानी के जमाने के या फिर इससे भी पुराने समय के सिक्के रखें हैं तो यह आपकी तिजोरी नोटोंसे भर सकते हैं purane note ki kimat 5 hiran wala note 100 ka purana note old sikka price 10 ka note

आप इन सिक्कों को बेचकर अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं भारत सरकार ने वर्ष 1981 में 100 व 150 रूपए के चांदी के सिक्के जारी किए थे। बाद भी आरबीआई ने इन सिक्कों को बंद कर दिया। अगर आपके पास भी वह सिक्के हैं तो क्वाइन कलेक्टर इसके 40000 रूपए से 4 लाख रूपए तक देने को तैयार हैं, आप चाहें तो इन्हें बेच कर पैसा कमा सकते हैं। हाल ही भारत सरकार का 100 रूपए का सिक्का 4 लाख रूपए में बिका है। आप इन पुराने सिक्कों को   ऑनलाइन. बेच सकते हैं  

इसके अलावा ईबे, मेल्कॉम टॉडीवाला जैसी कुछ कंपनियां पुराने सिक्कों की नीलामी करती हैं। यहां आप पुराने सिक्के बेच सकते हैं। आप चाहें तो लंदन, जर्मनी, हंगरी व फ्रांस जैसे देशों की क्वाइन मार्केट में ऑनलाइन इन पुराने सिक्कों को बेच सकते हैं। इसके अलावा हॉन्गकॉन्ग, बीजिंग व गुआनझाओ की क्वाइन मार्केट में भी इन सिक्कों को बेचा जा सकता है। अगर आप चाहें तो एजेंट के जरिए भी पुराने सिक्कों को बेच सकते हैं, बस इसके लिए आपको एजेंट का कमीशन चुकाना होगा
पिछले कुछ समय से आई ग्रोथ के लिहाज से अब पुराने सिक्कों को निवेश के अच्छे टूल के रूप में देखा जा रहा है। पुराने सिक्कों का ऑक्शन करने वाली कंपनियों की मानें तो कुछ दुर्लभ सिक्कों की कीमत तीन से चार साल में डबल हो जाती है, हालांकि सभी सिक्कों के साथ ऎसा नहीं होता। सिक्के जितने पुराने होते हैं उनकी कीमत उतनी ही बढ़ने के आसार होते हैं। मुगल बादशाह अकबर के समय का राम और सीता की तस्वीर वाला सबसे दुर्लभ सिक्का दो करोड़ रूपए में बिका था। विश्व में ऎसे केवल दो ही सिक्के बचे हैं जिसमें से एक न्यूयॉर्क के एक क्वाइन कलेक्टर के पास है और दूसरा वियना के म्यूजियम में है। वहीं राजा जहांगीर के समय का सिक्का 1988 में लंदर में 80 करोड़ रूपए में बिका था। यह सिक्का जहांगीर ने साउदी अरब के राजा को भेंट किया था


खास पर्सन के ऑनलाइन होने का पता :-

अगर आप चाहते हैं की किसी स्पेशल पर्सन के ऑनलाइन आते ही आपको मेसेज मिल जाए, तो यह मुमकिन हैं WhatsApp online history नाम का एप्प्स डाउनलोड कीजिए और कमाल देखिए.


बिना नंबर व्हातसपप चलना :-

बिना नंबर व्हातसपप चलना :- अगर आप बिना नंबर दिए ही व्हाट्सअप चलना चाहते हैं, उसके लिए भी एक तरीका हैं.  Whatsapp डाउनलोड करते ही वेरिफिकेशन मेसेज आने से पहले ही अपना फोन फ्लाइट मोड पर कर दीजिए. ऐसे में व्हाट्सअप दूसरा options देगा. इसमे "वेरिफाइ टू मेसेज" का ऑप्षन सेलेक्ट कीजिए और अपनी ईमेल डालिए. सेंड पर क्लिक कर दीजिए और सेंडिंग मेसेज को भी कॅन्सल कर दीजिए. इस तरह आपको व्हातसपप पर अपना मोबाइल नंबर नही डालना पड़ेगा.