पोस्ट के साथ हाइलाइटर लगाएं

अगर आप पोस्ट के साथ मुख्य बातों को अलग से प्रदर्शित करें तो यह पाठकों के लिए भी सुविधाजनक रहता है औऱ इससे आपकी पोस्ट के सौंदर्य में भी निखार आता है। इसे हाइलाइटर कहा जाता है और इसे आप यहां बगल में देख सकते हैं। अगर आप अपनी पोस्ट के साथ यह हाइलाइटर इस्तेमाल करना चाहें तो इसका तरीका बिल्कुल आसान है। साधारण सा कोड है जिसे आप अपनी पोस्ट के साथ पेस्ट कर दें। हाइलाइटर आपको दिखाई देने लगेगा। तरीका आपको स्टेप-बाय-स्टेप बता देते हैं।

1. नई पोस्ट को लिख लें।

2. पोस्ट में सबसे ऊपर यह कोड पेस्ट कर दें। पर ध्यान रखें कि जो टेक्स्ट आप हाइलाइटर में इस्तेमाल करना चाहें उसे इस कोड में बदल लें।


<div style="width:200px;height:100px;float: right;border-top: 1px solid #000; border-bottom: 2px solid #000; padding: 5px;">यहां हाइलाइटर में जाने वाला संदेश लिख लें।</div>


3. पोस्ट को पब्लिश कर दें। हाइलाइटर आपको दिखाई देने लगेगा



आपकी अमूल्य टिप्पणी के लिए आपका हार्दिक धन्यवाद। Haw Can It के लेख पसंद आने पर कृपया Haw Can It ब्लॉग के समर्थक (Follower) बने। धन्यवाद। सादर।।

0 comments:

Post a Comment