डुप्लीकेट ब्लॉग बनाएं

डुप्लीकेट ब्लॉग
मतलब आपके ब्लॉग की प्रविष्ठियों और टिप्पणियों को एक और जगह सहेज कर रखने वाला ब्लॉग। इसका सबसे बड़ा फायदा उन लोगों को हैं, जिन्हें अपनी प्रकाशित प्रविष्ठियों को अक्सर एडिट करना पड़ता है। उनके लिए यह ब्लॉग किसी भी विषम परिस्थिति में बैकअप का काम कर सकता है। साथ ही जिस ब्लॉग पर एक से ज्यादा लेखक होते हैं, वहां भी आपसी तालमेल के अभाव में किसी प्रकाशित पोस्ट के साथ छेड़छाड़ या उसके डिलीट हो जाने का खतरा होता है। ऐसे में उन्हें भी अपनी सभी पोस्ट और कमेंट्स (पेज एलिमेंट समेत) का बैकअप डुप्लीकेट ब्लॉग के रूप में रखना चाहिए।

जानते हैं इसे बनाने का तरीका-

1. डैशबोर्ड पर जाइए।

2. उस ब्लॉग की सैटिंग्स पर क्लिक कीजिए, जिसका आप डुप्लीकेट ब्लॉग बनाना चाहते हैं।

3. सबसे ऊपर Blog Tools श्रेणी में Export blog पर क्लिक कीजिए।



4. यहां आपसे Download Blog का ऑप्शन पूछा जाएगा। इस पर क्लिक कर आप अपने ब्लॉग की .xml फाइल को कंप्यूटर की किसी डायरेक्ट्री में सेव कर लीजिए।

5. इसके बाद आप फिर से डैशबोर्ड पर जाइए और Create a Blog पर क्लिक कीजिए।



6. यहां थोड़ा नीचे आपको Advanced Options दिखेगा। यहां नीचे दिखाए गए चित्र के अनुसार Import Blog Tool पर क्लिक कीजिए।



7. अब यहां आप उस फाइल को ब्राउज कर लीजिए, जिसे आपने स्टेज-4 में सेव किया था।

फाइल को अपलोड करते ही आपका डुप्लीकेट ब्लॉग तैयार हो जाएगा। आप इसे भविष्य में किसी असुविधा से बचने के लिए बैकअप के तौर पर इस्तेमाल कर सकते हैं।



आपकी अमूल्य टिप्पणी के लिए आपका हार्दिक धन्यवाद। Haw Can It के लेख पसंद आने पर कृपया Haw Can It ब्लॉग के समर्थक (Follower) बने। धन्यवाद। सादर।।

0 comments:

Post a Comment