Gimp एक फ्री photo editing software आप के लिए

Photo editing software with filters

आज हम इस पोस्ट(post) में बात करेंगे एक फोटो एडिटिंग सॉफ्टवेयर(photo editing software free) "Gimp (गिम्प)" के बारे में ! social media के इस दौर में अगर आप के पास एक फोटो एडिटिंग सॉफ्टवेयर(photo editing software free) नहीं है तो बहुत अचरज की बात होगी ! social media पर आप रोज़ कुछ न कुछ अपने दोस्तों के साथ शेयर करते हैं जिनमे फोटो या सेल्फी के तादाद सबसे ज़यादा होती है ! social media पर अपने फोटो को upload करने से पहले अगर उसको edit कर लेंगे तो दोस्तों पर अच्छा प्रभाव पड़ेगा ! फोटो एडिटिंग सॉफ्टवेयर(photo editing software free) के द्वारा आप अपने किसी भी फोटो के छोटी बड़ी कमी को दूर कर सकते हैं ! इन्टरनेट की दुनिया में फोटो एडिटिंग सॉफ्टवेयर(photo editing software free) की भरमार है और इनमे सबसे पहले नाम आता है adobe photoshop का ,लेकिन adobe photoshop का इस्तेमाल करना बहुत कठिन काम है इसके इस्तेमाल(use) के लिए आप को इसकी पूरी जानकारी होनी चाहिए और adobe photoshop डाउनलोड के लिए फ्री(free) में उपलब्ध नहीं होता है बल्कि इसके इस्तेमाल(use) के लिए आप को इसकी कीमत चुकानी पड़ेगी!

adobe photoshop के आलावा और बहुत ऐसे फोटो एडिटिंग सॉफ्टवेयर(photo editing software like photoshop) हैं जिनका इस्तेमाल(use) फोटो एडिटिंग के लिए किया जा सकता है! "Gimp (गिम्प)" एक बहुत अच्छा photoshop alternatives है जो डाउनलोड के लिए फ्री में उपलब्ध है और इस्तेमाल में बहुत ही आसान है ! "Gimp (गिम्प)" फोटो एडिटिंग सॉफ्टवेयर(photo editing software) का इस्तेमाल कैसे करना है ?के बारे में आप को पूरी जानकारी यहाँ मिल जाएगी !



आपकी अमूल्य टिप्पणी के लिए आपका हार्दिक धन्यवाद। Haw Can It के लेख पसंद आने पर कृपया Haw Can It ब्लॉग के समर्थक (Follower) बने। धन्यवाद। सादर।।

Pin Code से पता करें, किस ATM में Cash हैं

Pin Code से पता करें, किस ATM में Cash हैं 

जब से सरकार ने 500 और 1000 के पुराने (old indian currency notes) नोट बंद किये हैं तब से लोग परेशान हैं! दिन प्रतिदिन आने वाले सरकार के नए नियमों से आम आदमी को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है ! Bank में रुपये(indian rupees) के लिए लम्बी लम्बी लाइन लगी हुई है ,ATM से पैसे नहीं निकल रहें हैं ! आधे से ज़यादा ATM में पैसे नहीं है ,लोग रुपया निकालने के लिए एक ATM से दुसरे ATM तक भागते फीर रहें है ! अगर आप इस परेशानी से बचना चाहते हैं तो घर से निकलने से पहले ही आप पता कर सकते हैं की शहर के किस atm में रुपया(indian rupees) है और किस atm में रुपया(indian rupees) नहीं है और ये पूरी जानकारी आप को अपने smart phone पर मिल जाएगी वो भी सिर्फ अपने शहर के pin code के द्वारा !

Apps द्वारा कैसे पता करें किस ATM में रुपया(indian rupees) है ?

आप के शहर के किस atm में रुपया(rupees) है इसको पता करने के लिए आप को अपने smart phone में एक free application google play से डाउनलोड करना होगा! CashNoCash - ATM Finder app को सबसे पहले अपने मोबाइल में डाउनलोड करें ! उसके बाद CashNoCash - ATM Finder app को ओपन करें और फिर सर्च बार में अपने शहर का pin code टाइप करें और ok दबा दें ! अब आप के सामने atm की पूरी list आ जाएगी साथ में ये भी लिखा होगा की किस atm में रुपया है और किस atm में रुपया नहीं है!

Website द्वारा कैसे पता करें किस ATM में रुपया(indian rupees) है ?

आप के शहर के किस atm में रुपया(rupees) है इसको वेबसाइट द्वारा पता करने के लिए अपने web ब्राउसर में cashnocash.com टाइप करें और enter दबा दें ! अब जो वेबसाइट खुलेगी उसके सर्च बार में अपने शहर का postal code टाइप करें और enter दबा दें !अब आप के सामने atm की पूरी list आ जाएगी साथ में ये भी लिखा होगा की किस atm में रुपया है और किस atm में रुपया नहीं है !



आपकी अमूल्य टिप्पणी के लिए आपका हार्दिक धन्यवाद। Haw Can It के लेख पसंद आने पर कृपया Haw Can It ब्लॉग के समर्थक (Follower) बने। धन्यवाद। सादर।।

Google Adsense की Payment settings कैसे सेट करें?

Google ads on my website के द्वारा online adsense earnings की जाती है ! adsense earnings जब 100 dollar से ज़यादा हो जाता है तो उसको Google AdSense खाता धारक को निकालने की अनुमति दे देता है ! adsense earnings को Electronic Fund Transfer के द्वारा Direct अपने Bank account में receive किया जा सकता है ! इसके लिए आपको अपने google ads sign in करके payment setting में जाकर Form Of Payment को Set करना होगा !

Form Of Payment को Set करने से पहले आप अपने bank से IFSC Code और Swift Code की जानकारी ज़रूर ले लें क्यों की Google AdSense में जब आप Form Of Payment को Set करेंगे तो IFSC Code और Swift Code की जानकारी देनी पड़ती है ! भारत के कई bank दो तरह के Swift Code देते हैं एक US Dollar के लिए और दूसरा Indian Rupees के लिए ! अगर आप का बैंक भी दो तरह का Swift Code दे तो आप को दूसरा वाला यानी Indian Rupees वाला Swift Code लेना है!

Payment settings करने का तरीका 

सबसे पहले आप अपने Google Adsense अकाउंट में Login करें और gear box पर click करके select payments पर जाएं ! खुले हुवे payment page में Payment settings पर click करें और फिर form of payment को click करें ! अब अपने bank account की वो सारी जानकारी सही सही भरें जो Google Adsense द्वारा मांगी गईं हैं ! पूरी जानकारी भरने के बाद save कर दें ! एक बात का ध्यान रखें की Configure Self Hold में कुछ भी बदलाव न करें और Default setting ही रहने दें ! इस तरह आप के Google Adsense account की Payment settings पूरी हो जाएगी ।



आपकी अमूल्य टिप्पणी के लिए आपका हार्दिक धन्यवाद। Haw Can It के लेख पसंद आने पर कृपया Haw Can It ब्लॉग के समर्थक (Follower) बने। धन्यवाद। सादर।।

Zuk एज होगा 20 दिसंबर को लॉन्च, 6GB RAM से होगा लैस!

लेनोवो अपनी सब ब्रांड जूक का नया स्मार्टफोन अगले हफ्ते लॉन्च कर सकती है. कंपनी का ये स्मार्टफोन बेजल-लेस डिस्प्ले के साथ आएगा. वीबो पर जारी टीजर इमेज की मानें तो कंपनी अपने इस डिवाइस को 20 दिसंबर को लॉन्च कर सकता है.

लॉन्च से पहले ही इस फोन को लेकर कई तरह की लीक खबरें सामने आ चुकी है जिससे ये अंदाजा लगाया जा सकता है आने वाले इस डिवाइस में क्या कुछ खास हो सकता है. जूक के टीजर को एंड्रॉयड प्योर ने साझा किया है.

पिछली लीक रिपोर्ट्स की मानें तो इसमें 5.5 इंच की स्क्रीन होगी जिसकी रिजॉल्यूशन 1080×1920 पिक्सल हो सकती है. इस फोन में 2.35GHz क्वार्ड कोर स्नैपड्रैन 821 प्रोसेसर के साथ 4 या 6 जीबी की रैम हो सकती है. खबर है कि इसके दो वैरिएंट 32 जीबी मैमोरी और 64 जीबी मैमोरी के साथ आ सकता है. इस नए जूक फोन में होम बटन पर फिंगरप्रिंट सेंसर दिया होगा.

लीक रिपोर्ट्स की मानें तो इस फोन में 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा होगा. जूक एज में 3000mAh की बैटरी हो सकती है. . इस नए स्मार्टफोन की कीमत को लेकर भी कई दावे किए जा रहे हैं. खबरों की मानें तो इस फोन की कीमत 2,699 युआन ( लगभग 26,800 रुपये) हो सकती है.



आपकी अमूल्य टिप्पणी के लिए आपका हार्दिक धन्यवाद। Haw Can It के लेख पसंद आने पर कृपया Haw Can It ब्लॉग के समर्थक (Follower) बने। धन्यवाद। सादर।।

Mobile के data को डिलीट किये बिना वायरस(virus) हटायें

हम लोग अपने एंड्राइड मोबाइल में रोजाना न जाने कितने application install करते हैं , share it जैसे मोबाइल application से बहुत सारे फाइल को एक मोबाइल से दुसरे मोबाइल में ट्रांसफर करते हैं और इन सब के बिच कई बार इन फाइल के साथ मोबाइल में वायरस(virus) भी आ जाते हैं !


जब किसी mobile में वायरस(virus) आ जाता है तो वायरस(virus) को डिलीट(remove virus from phone) करने के लिए mobile को फैक्ट्री रीसेट करना पड़ता है या किसी virus remover application का इस्तेमाल करना पड़ता है ! फेक्टरी रिसेट करने से mobile का सारा डाटा(data) डिलीट(delete) हो जाता है ! लेकिन बहुत कम लोगो को मालूम है की mobile से virus को डिलीट(delete virus) करने का एक और तरीका है जिसमे mobile data डिलीट(delete) नहीं होता है !

कैसे पता करें mobile में वायरस(virus) है?
जब किसी mobile या smartphone में वायरस(virus) आता है तो उसकी पहचान ये है की mobile में आप को ऐसे-ऐसे application नज़र आने लगेंगे जिनको आप ने download या install नहीं किया था और जब आप इन application को uninstall करने की कोशिश करेंगे तो ये आप के mobile से uninstall नहीं हो पाते हैं ! ये हानिकारक application आप के mobile data जिनमे आप के निजी फोटोग्राफ्स या videos भी हो सकते हैं ,को दुसरो के पास भेज देते हैं इसलिए इनको mobile से डिलीट(delete) करना ज़रूरी होता है !

Mobile से वायरस(virus) डिलीट(delete) करने का अनोखा ट्रिक
सबसे पहले आप अपने mobile में safe mode को ऑन करें ! किसी भी एंड्राइड मोबाइल में सेफ मोड ऑन(safe mode on android) करने के लिए पहले mobile को स्विच ऑफ(switch off) कर दें ! उसके बाद दुबारा mobile के पॉवर बटन(power button) को दबा कर रखें और जैसे ही mobile का नाम स्क्रीन पर दिखाई देने लगे तुरंत पॉवर बटन(power button) को छोड़ के वॉल्यूम डाउन बटन(volume down button) को दबाएं और तब तक दबाकर रखें जब तक mobile restart ना हो जाये ! अब जैसे ही आप का mobile restart होगा आपको mobile के बायीं ओर सेफ मोड (Safe Mode) का विकल्प(option) दिखाई देगा !जब आप का smartphone सेफ मोड(Safe Mode) में ऑन हो जाये तो Settings को क्लिक(click) करें और फिर application के ऑप्शन(option) में जाएं और वहां Downloaded को क्लिक(click) करें !

Downloaded को क्लिक(click) करने के बाद आप के सामने mobile में install सारे application की एक list नज़र आएगी इसमें आप ध्यान से देखे शायद कोई ऐसा application आप को नज़र आ जाये जिसको आप ने download और install नहीं किया था ! अगर ऐसा कोई application आप को नज़र आ जाये तो उसको तुरंत uninstall कर दें क्यों की वो वायरस(virus) हो सकता है ! इस पूरी प्रक्रिया को करने के बाद भी यदि वह application uninstall ना हुआ हो तो फिर से Settings में जाएँ और वहाँ से Security के ऑप्शन को क्लिक(click) करें एवं उसके बाद Device Administrators में जाकर उस application को डीएक्टिवेट(deactivate) कर दें ! डीएक्टिवेट(deactivate) करने के बाद आप को एक बार और बैक हो के Settings और उसके बाद Downloaded को क्लिक(click) करें और फिर application list से उस हानिकारक application को खोज के एक बार और Uninstall करें ,इस बार वो application आप के मोबाइल से हमेशा के लिए डिलीट(delete) हो जायेगा !


पुराने सिक्के कैसे बेचे कीमती नोट की कीमत old is gold sikke

Indian sikke purane sikke ki jankari - आप करोड़पति बनने का सपना देखते हैं  हो सकता है कि आपके घर में ही ऎसी कुछ पुरातन चीजें हो जिनकी मदद से आप अपना यह सपना सच कर सकें अगर आपके घर में भी दादा-दादी या नाना-नानी के जमाने के या फिर इससे भी पुराने समय के सिक्के रखें हैं तो यह आपकी तिजोरी नोटोंसे भर सकते हैं purane note ki kimat 5 hiran wala note 100 ka purana note old sikka price 10 ka note

आप इन सिक्कों को बेचकर अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं भारत सरकार ने वर्ष 1981 में 100 व 150 रूपए के चांदी के सिक्के जारी किए थे। बाद भी आरबीआई ने इन सिक्कों को बंद कर दिया। अगर आपके पास भी वह सिक्के हैं तो क्वाइन कलेक्टर इसके 40000 रूपए से 4 लाख रूपए तक देने को तैयार हैं, आप चाहें तो इन्हें बेच कर पैसा कमा सकते हैं। हाल ही भारत सरकार का 100 रूपए का सिक्का 4 लाख रूपए में बिका है। आप इन पुराने सिक्कों को   ऑनलाइन. बेच सकते हैं  

इसके अलावा ईबे, मेल्कॉम टॉडीवाला जैसी कुछ कंपनियां पुराने सिक्कों की नीलामी करती हैं। यहां आप पुराने सिक्के बेच सकते हैं। आप चाहें तो लंदन, जर्मनी, हंगरी व फ्रांस जैसे देशों की क्वाइन मार्केट में ऑनलाइन इन पुराने सिक्कों को बेच सकते हैं। इसके अलावा हॉन्गकॉन्ग, बीजिंग व गुआनझाओ की क्वाइन मार्केट में भी इन सिक्कों को बेचा जा सकता है। अगर आप चाहें तो एजेंट के जरिए भी पुराने सिक्कों को बेच सकते हैं, बस इसके लिए आपको एजेंट का कमीशन चुकाना होगा
पिछले कुछ समय से आई ग्रोथ के लिहाज से अब पुराने सिक्कों को निवेश के अच्छे टूल के रूप में देखा जा रहा है। पुराने सिक्कों का ऑक्शन करने वाली कंपनियों की मानें तो कुछ दुर्लभ सिक्कों की कीमत तीन से चार साल में डबल हो जाती है, हालांकि सभी सिक्कों के साथ ऎसा नहीं होता। सिक्के जितने पुराने होते हैं उनकी कीमत उतनी ही बढ़ने के आसार होते हैं। मुगल बादशाह अकबर के समय का राम और सीता की तस्वीर वाला सबसे दुर्लभ सिक्का दो करोड़ रूपए में बिका था। विश्व में ऎसे केवल दो ही सिक्के बचे हैं जिसमें से एक न्यूयॉर्क के एक क्वाइन कलेक्टर के पास है और दूसरा वियना के म्यूजियम में है। वहीं राजा जहांगीर के समय का सिक्का 1988 में लंदर में 80 करोड़ रूपए में बिका था। यह सिक्का जहांगीर ने साउदी अरब के राजा को भेंट किया था


खास पर्सन के ऑनलाइन होने का पता :-

अगर आप चाहते हैं की किसी स्पेशल पर्सन के ऑनलाइन आते ही आपको मेसेज मिल जाए, तो यह मुमकिन हैं WhatsApp online history नाम का एप्प्स डाउनलोड कीजिए और कमाल देखिए.


बिना नंबर व्हातसपप चलना :-

बिना नंबर व्हातसपप चलना :- अगर आप बिना नंबर दिए ही व्हाट्सअप चलना चाहते हैं, उसके लिए भी एक तरीका हैं.  Whatsapp डाउनलोड करते ही वेरिफिकेशन मेसेज आने से पहले ही अपना फोन फ्लाइट मोड पर कर दीजिए. ऐसे में व्हाट्सअप दूसरा options देगा. इसमे "वेरिफाइ टू मेसेज" का ऑप्षन सेलेक्ट कीजिए और अपनी ईमेल डालिए. सेंड पर क्लिक कर दीजिए और सेंडिंग मेसेज को भी कॅन्सल कर दीजिए. इस तरह आपको व्हातसपप पर अपना मोबाइल नंबर नही डालना पड़ेगा.


Create a New Apple ID without Credit Card 2015 – बिना Credit Card के एपल अकाउंट खोलें

बिना Credit Card के एपल अकाउंट खोलें  – Create a New Apple ID without Credit Card 2015

नमस्कार दोस्तो क्या हाल हैं, काफी दिनों के बाद आप से बात करने का टाइम मिला है कुछ कामों में  ब्यस्त था। कुछ लोगो का जादा तर हमारे भारत के कुछ दोस्तों की एक बड़ी समस्या होती है हर कोई Apple का iPhone तो खरीद लेता है मगर जब भी आईफोन या एपल के किसी भी device से आप ऑनलाइन facility लेना चाहते हो तो पहले आप को Apple में ID create करनी होती है और जब भी कोई एपल में id खोलता है तो वह आप का Credit Card मगता है मगर हर किसी के पास क्रेडिट कार्ड हो यह जरूरी नहीं है और बस इसी वजह से आप एपल में न्यू अकाउंट नहीं खोल पाते हैं, तो मैं आज आप को यह बताने जारहा हूँ की बिना Credit Card के आप एपल में US, UK और India का न्यू अकाउंट कैसे खोलेंगे। इस तरह से आप इंडियन, US और UK के Apple store से किसी भी free app को Download कर सकते हो।

Open a New Apple ID in iTunes without Credit Card

1.  Download iTunes और इसे अपने कम्प्युटर में इन्स्टाल करें। और यदि पहले से ही इन्स्टाल है और आप उस में लॉगिन हैं तो Logout या Sign-out कर लें।
  1. उसके बाद iTunes पेजे में नीचे जाएँ और अपनी मन चाहा Country select करें जहां की आप Apple ID खोलना चाहते हैं।
  2. फिर iTunes में Apps Store को खोलें और किसी फ्री अप्प पर क्लिक करें और उस अप्प को download करने के लिए Get button पर क्लिक करें।
  3. iTunes आप से login करने को कहेगा मगर आप लॉगिन की बजाए Create Apple ID बटन पर क्लिक कर न्यू id खोलें, अपना कोई भी नया ईमेल, पासवर्ड ऑर अपनी उम्र डालें (उम्र कम से कम 13 साल से जादा होनी जरूरी है)। अगर आप 13 साल से कम उम्र के हैं तो आप को इस तरह का error मैसेज दिखेगा। “you cannot create an Apple ID because you do not meet the minimum age requirements.”
Create a New Apple ID without Credit Card 2015
Create a New Apple ID without Credit Card 2015 – Photo from Labnol
  1. इसके बाद जब आप Provide a Payment Method पेज में जाएंगे तो नीचे पेमेंट टाइप मे से None को select करें। उस county का कुछ भी address डालें और Submit बटन पर क्लिक कर अकाउंट को खोलें।
इस तरह आप किसी भी county का अकाउंट खोल सकते हो और वहाँ के फ्री अप्प डौन्लोड कर सकते हो, या कभी आप को अपने Apple iPhone या कोई भी Apple device से गलती से कोई paid app download होने का डर हो या आप के घर में बच्चे हो जो कभी भी गलती से किसी paid app को download न करे दे इस लिए भी आप इस ID को इस्तेमाल कर सकते हैं।

How to Unblock Blocked Websites

इंडिया में कुछ वैबसाइट ब्लॉक हैं मतलब उन वैबसाइट को आप इंडिया में खोल नहीं सकते जैसे ही आप साइट का नाम एड्रैस बार में लिखते हो तो आप के सामने एक मैसेज आता है “This website/URL has been blocked as per instructions from Department of Telecommunications and/or Courts of India.” इस का यह मतलब है की इस साइट से या तो इंडियन गवर्नमेंट को या दूरसंचार विभाग को या भारत की जनता को किसी न किसी रूप से नुकसान पाहुच सकता है य पाहुचाया गया हो, इस लिए इस वैबसाइट को इंडिया में ब्लॉक कर दिया गया है। मगर यदि आप को उस वैबसाइट को इंडिया में खोलना है तो इसका भी एक तरीका है जो आज मैं आप को बताने जा रहा हूँ।

How to open blocked sites / Unblock blocked websites

How to open Block Sites in India / ब्लॉक साइट को कैसे खोलें

वैसे तो ब्लॉक साइट को खोलने के कई तरीके है जिन में से एक मैं आज आप लोगो को बताने जा रहा हूँ
Tor Browser द्वारा, इस के लिए आप को google में सर्च करना होगा tor browser download या आप अपने किसी भी ब्राउज़र में https://torproject.org/download लिखे जैसे ही आप के सामने पेज खुलेगा उस में से आप Microsoft Windows वाले ऑप्शन पर क्लिक करें यदि आप “Microsoft Windows” इस्तेमाल करते हो तो अन्यथा जो भी Operating System आप इस्तेमाल करते हो उस पर क्लिक करे उस के बाद Download Tor Browser पर क्लिक करे।
Tor-Browser

जरूर पढ़े :- इंटरनेट से पैसे कमाने के तरीके – Make Money Online

जब Tor Browser पूरा Download हो जाएगा तो उसको Install करें, इन्स्टाल करने के लिए उस पर Double click करें और Next – Next करते जाएँ, पूरा Install हो जाने के बाद उस का एक icon आप के कम्प्युटर के डेस्कटॉप में आ जाएगा, उस icon पर क्लिक कर उसे खोले Tor Browser खुल जाएगा इसके एड्रैस बार में आप किसी भी Block website का address डालेंगे वह website open हो जाएगी।
open Tor Browser  

नोट -
दोस्तों यह तरीका सिर्फ आप के ज्ञान मात्र के लिए है कृपया इस का इस्तेमाल किसी भी प्रकार के गलत काम के लिए न करें। अन्यथा इस के जीमेदार आप खुद होंगे। 
किसी भी प्रकार की मदद के लिए नेचे कमेंट करें।

Home > Hosting > What is Cloud Computing – क्लाउड कम्प्यूटिंग क्या है। What is Cloud Computing – क्लाउड कम्प्यूटिंग क्या है।

Cloud Computing (क्लाउड कम्प्यूटिंग)

आखिर कार ये Cloud Computing है क्या चीज, क्लाउड कम्प्यूटिंग का नाम जादा सुनने में लगभग 2007-08 से आया है मगर 2013 से क्लाउड कम्प्यूटिंग का इस्तेमाल कुछ जादा होने लगा है। अगर हम इस के नाम पर जाए तो Cloud Computing (क्लाउड कम्प्यूटिंग) बादलों से संबंधित है, तो आप एकदम सही सोच रहे हैं, क्लाउड कम्प्यूटिंग कम्प्युटरों का एक जल है जिस में आप हर तारह की जानकारी डाल सकते हो और जब चाहे तब उस डाटा या जानकारी को आपने कम्प्युटर, टैब या मोबाइल फोन की मदद से देख व अपडेट कार सकते हो। वैसे तो हर इंटरनेट इस्तेमाल करने वाला क्लाउड कम्प्यूटिंग का इस्तेमाल कर चुका है और कर भी रहा है मगर वह क्लाउड कम्प्यूटिंग एक छोटा सा भाग ही इस्तेमाल करता आया है जैसे:- आप अपने कम्प्युटर, टैब व मोबाइल से इंटरनेट का इस्तेमाल, फेस्बूक, जीमेल, WhatsApp, गूगल डॉक, आउटलूक आदि। मगर आज क्लाउड कम्प्यूटिंग ने बहुत बड़ा रूप ले लिया है और हर कोई इस में अपनी अवश्कता या जरूरत के अनुसार किसी भी एप्लिकेशन, अप्प व डाटा को इस्तेमाल कर सकता है।

यह परिवर्तन ऐसे सॉफ्टवेयरों की बदौलत आया है जो कंप्यूटर पर नहीं, बल्कि वेब या इंटरनेट पर चलते हैं। कुछ टाइम पहले किसी सॉफ्टवेयर को इस्तेमाल करने के लिए आप को उसको अपने कंप्यूटर या सेलफोन पर डाउनलोड करना पड़ता था, इसके बाद वह सॉफ्टवेयर केवल उसी कंप्यूटर या मोबाइल फोन पर चलाया जा सकता था। मगर आज क्लाउड कंप्यूटिंग के जरिये आप बिना सॉफ्टवेयर डाउनलोड किये हुए उस का इस्तेमाल काही भी रहते हुए इंटरनेट के जरिए कर सकते हैं उस पर आप अपने डॉकयुमेंट, विडियो, फोटो इत्यादि रख सकते हैं और जब भी चाहें किसी भी उपकरण से उनको देख और बदल सकते हैं।
क्लाउड कम्प्यूटिंग का एक और उदाहरण मैं आप लोगो को देता हूँ, आज तक आप को Windows, Linux, OS आदि ओप्रटिंग सिस्टम चलाने के लिए लैपटॉप या डेस्कटॉप की जरूरत होती है मगर क्लाउड कम्प्यूटिंग द्वारा आप को किसी भी ओप्रटिंग सिस्टम को चलाने के लिए लैपटॉप या डेस्कटॉप की जरूरत नहीं हैं, आप क्लाउड कम्प्यूटिंग में ही अपना मन चाहा कम्प्युटर और उस में हार्डडिस्क व रैम घाटा बड़ा सकते हो और मन चाहा ओप्रटिंग सिस्टम इन्स्टाल कार के उसमें कोई भी एप्लिकेशन इन्स्टाल कर सकते है और कहीं भी रहते हुए इंटरनेट के द्वारा आप उसे चला सकते है या आपने क्लाउड कम्प्युटर को ऑपरेट कर सकते हैं।
आज हर बड़ी कंपनी क्लाउड की सुबिधा देने लगी है क्यों की आनेवाला टाइम क्लाउड का ही होने वाला है आप हर काम क्लाउड में ही करोगे चाहे आप अपने घर पे हो या ऑफिस में बस आप के पास इंटरनेट होना चाहिए और फिर आप के पास कोई भी डिवाइस हो लैपटाप, डेस्कटॉप, मोबाइल फोन, टीवी हो या गेम कंसोल हो या इंटरनेट से चलने वाली कोई भी चीज, आप हर काम अपने किसी भी डिवाइस से कर सकते हो।
cloud_computing

क्लाउड कम्प्यूटिंग सुबिधा देने वाली कुछ बड़ी कंपनीयां

Google Cloud

गूगल आप को अपने क्लाउड को 60 दिनो तक फ्री में इस्तेमाल करने के लिए $300 देता है जिस से आप गूगल क्लाउड की कोई भी सुबिधा को अपने जरूरत के हिसाब से इस्तेमाल कर सकते हो गूगल इस के लिए आप से कोई भी चार्ज नहीं लेता है जब तक आप खुद अपना प्लान अपग्रेड नहीं करते हो।

Microsoft Cloud

माइक्रोसॉफ़्ट भी आप को अपनी सर्विस व अपने अप्प इस्तेमाल करने के लिए Rs.12100/-, 30 दिनो के लिए देता है जिस से आप माइक्रोसॉफ़्ट क्लाउड में 30 दिनो के लिए किसी भी अप्प को ट्राई या इस्तेमाल कर सकते हो।

HP Cloud

एचपी तो अपने क्लाउड को इस्तेमाल करने के लिए आप को पूरे 90 दिन (3 महीने) देता है, एचपी क्लाउड में आप बिना किसी समस्या के 90 दिनों तक इस के क्लाउड सर्विस को इस्तेमाल कर सकते हो मगर आप को हर महीने सिर्फ $100 का ही फ्री इस्तेमाल करने को मिलता है अगर आप ने इस से जादा की सर्विस इस्तेमाल कर दी तो उस का आप को भुगतान करना होता है।

Softlayer Cloud

Softlayer भी अपने क्लाउड कम्प्यूटिंग को 1 महिने के लिए आप को फ्री यूस करने के लिए देता है Softlayer एक वर्ड लेबल की होस्टिंग व डाटा सेंटर प्रदान करने वाली कंपनी है जो कि IBM की ही एक कंपनी है।

Amazon Cloud Storage

अमाजोंन ऑनलाइन प्रॉडक्ट बेचने वाली दुनिया की एक बड़ी कंपनी है वह ऑनलाइन शॉपिंग की सुबिधा के साथ साथ अपने ग्राहको को तीन महीने के लिए फ्री में क्लाउड स्टोरेज देता है जिस में आप अपने हर प्रकार के दस्तावेज़ रख सकते हो।

iCloud

Dell Cloud

Lenovo Cloud

Red Hat Cloud

इसी तरहा और भी बहुत सारी कंपनी है जो क्लाउड की सुबिधा दे रही हैं और भविष्य में और भी सुबिधाए आप को क्लाउड कम्प्यूटिंग द्वारा मिलती जाएँगी।

Windows XP, 7, 8 or 10 की Bootable Pen Drive बनाने का तरीका

आजकल Bootable Pen Drive से OS इन्स्टाल करना बहुत आसान हो गया है, इस का इस्तमल आप इन जगहो पर कर सकते हो ,   बहुत से सिस्टम ऐसे आ रहे है जिनमे कोई भी डीवीडी ड्राइव नहीं होती या कुछ सिस्टम या लेपटॉप ऐसे भी होते है जिनकी डीवीडी ड्राइव खराब हो गयी होती बिना डीवीडी वाले सिस्टम में अगर किसी को विंडो डालनी पड़ जाए तो बहुत से लोग ऐसा नहीं कर पाते क्युकी उन्हें मालूम ही नहीं होता कि बिना डीवीडी के भी पेन ड्राइव के द्वारा पीसी में विंडो इस्टाल की जा सकती है बस उनके बूट मेनू में USB वाला ओप्सन्स आना चाहिए अगर आप बिना डीवीडी के अपने सिस्टम में विंडो इस्टाल करना चाहते हो तो इसके लिए आपको एक पेन ड्राइव की जरूरत पड़ेगी और आपको उस पेन ड्राइव को बूटेबल बनाना होगा।
आज  मैं आपको एक ऐसा ही तरीका बताने वाला हूँ आज में आपको जो तरीका बताने वाला हूँ उसके द्वारा आप किसी भी विंडो जैसे Windows xp, Window 7, Windows 8, Windows 10 की बूटेबल पैन ड्राइव बना सकते हो और बूटेबल पेन ड्राइव बना कर आप बहुत ही तेजी से विंडो इन्स्टाल कर सकते हैं,  जो बूटेबल पेन ड्राइव के द्वारा विंडो इस्टाल करी जाती है उसकी स्पीड सीडी या डीवीडी के मुकाबले काफी तेज होती है
अगर आप भी बूटेबल पैन ड्राइव बनाना चाहते हो तो नीचे दिये गए सभी स्टेप्स को ध्यान से पढ़े ऑर समझें ।
  1. सबसे पहले इस लिंक से PowerISO Download करो, अगर आप का बर्तमान OS 32 bit या 64 bit है उसके हिसाब से ही Power IOS Download करें।
  2. इसके बाद Power ISO को इन्स्टाल करें।
  3. उसके बाद अपने desktop से PowerISO icon पर राइट क्लिक कर Run as Administrator पर क्लिक कर yes बटन को दबें। (नीचे दी गई फोटो  की तरह Continue Unregistered बटन पर क्लिक करें)
PowerISO
4.  Tool मेनू पर क्लिक कर Create Bootable USB Drive पर क्लिक करें। ( नीचे दी गई फोटो के सारे स्टेप्स ध्यान से पूरे करें)
Bootable-USB

5. 3 ऑप्शन पर क्लिक कर अपनी पहले से Save Operating System की ISO file को open करें उसके बाद Start Button पर क्लिक कर Creation Process को पूरा होने दें।
6. कुछ समय बाद आप के स्क्रीन पर Seccess full का ऑप्शन आएगा उसे OK करें बन गई आप की Bootable Pen Drive।

Original Windows 10 Download करें Microsoft की ही वैबसाइट से

दोस्तो आज मैं आप को माइक्रोसॉफ़्ट के Original Windows 10 Download करने के बारें में बताने जा रहा हूँ।  हर बार की तरहा इस बार भी माइक्रोसॉफ़्ट अपने windows 10 में बहुत सारे नए features लाया है, जिन लोगो को माइक्रोसॉफ्ट के नए ऑपरेटिंग सिस्टम विंडो 10 का इन्तजार है उन लोगो के लिए खुशखबरी है  माइक्रोसॉफ्ट कम्पनी ने 29 जुलाई 2015 को अपने नए ऑपरेटिंग सिस्टम window 10 को लॉन्च कर चुका  है कम्पनी ने पहले इसका बीटा वर्जन जारी किया था जिसे आप अपने कम्प्युटर सिस्टम या लेप्टोप  में इस्टाल करके चला भी सकते हो जिन यूजर के पास पहले से window 7, window 8, या window 8.1, है वह मुफ्त में Window 10 को upgrade कर सकते हैं उस का उन्हे कोई भी शुल्क नहीं देना होगा। स
जैसे माइक्रोसॉफ़्ट पहले अपने ऑपरेटिंग सिस्टम के दो version निकलता था इस बार भी उसने windows 10 के दो version ही निकले हैं, 32 Bit और 64 Bit।  विंडोज 8 के कई संस्करण अलग अलग डिवाइस पर इस्तेमाल किये जाते है window 10 आने से ये सभी डिवाइस खत्म हो जाएंगे क्युकी माइक्रोसॉफ्ट का यह दावा है कि उसका ये ऑपरेटिंग सिस्टम सभी विंडो पीसी, लेपटॉप, टैबलेट और फोन में काम करेगा इसके अलावा विंडो 10 के जितने भी एप्स होंगे वो सभी डिवाइस पर समान रूप से काम करेंगे।
तो चलिये जानते हैं की हम विंडोज 10 को कैसे माइक्रोसॉफ़्ट की ही वैबसाइट से डौन्लोड कर सकते हैं। Original Windows 10 Download करने के लिए यहाँ Click करें।
नीचे दी गई फोटो से अपने पसंदीदा version को डौन्लोड करें। पूरा डौन्लोड हो जाने के बाद उस को इन्स्टाल करें।
Download-Windows-10

Microsoft Media Creation Tool की पहली ही स्क्रीन से दूसरे ऑप्शन “Create installation media for another PC” को सिलैक्ट कर next बटन दबाएँ,

Windows-10-Media Creation Tool-first-option

दूसरी स्क्रीन से अपनी भाषा (Language), Edition और Architecture चुने।
तीसरी स्क्रीन से ISO File या डाइरैक्ट USB में कॉपी का ऑप्शन चुने। (मेरे हिसाब से आप को ISO file डौन्लोड चुनना चाहिये जिस से आप उस ISO फ़ाइल से कभी भी उसकी Bootable DVD या Pen Drive बना सकते हैं। )
चौथी स्क्रीन में आप की Windows 10 Download होनी शुरू हो जाएगी। और पाँचवी स्क्रीन में वह आप से Bootable DVD बनाने को कहेगा। आप चाहे तो अभी बना सकते है या बाद में भी बना सकते हैं।
वैसे तो Microsoft ने window 10 में कई सारे लेटेस्ट फीचर्स डाले हैं मगर उन में से एक Cortana है यह एक तरह का एप्स है जिसके द्वारा आप बोल कर अपने डिवाइस को कंट्रोल कर सकते हो और उसे कोई भी कमांड दे सकते हो यह आपकी वेब गतिविधयों आपके कॉन्टेक्ट्स और दूसरी चीजो पर नजर रखता है ताकि आपको बेहतर सर्विस मिल सके window 10 में Cortana के द्वारा बहुत से काम बहुत ही आसानी से किये जा सकते है।
माइक्रोसॉफ्ट कम्पनी ने अपने नए ऑपरेटिंग सिस्टम window 10 में एक बड़ा बदलाव भी किया है उसने अपने सबसे लोकप्रिय गैम कंसोल एक्सबॉक्स को window 10 के साथ जोड़ा है कम्पनी window 8 में भी ये सुविधा दे चुकी है लेकिन उसमे असली एक्सबॉक्स का मजा नहीं आता था
window 10 में एक्सबॉक्स का इनबिल्ट एप्स दिया गया है जिससे आप गैम खेल सकते हो और अपने दोस्तों को गैम खेलते देख भी सकते हो एक्सबॉक्स लाइव की मदद से आप किसी और डिवाइस पर गैम खेलने वालो के साथ जुड़ भी सकते हो
window 10 ने अपने नए ऑपरेटिंग सिस्टम में एक और फीचर्स जोड़ा है जिसका नाम है यूनिवसल सर्च जिसके द्वारा आप अपने तमाम एप्लीकेशन फाइल आदि को बहुत ही आसान रूप में सर्च कर सकते हो

अब वाई-फाई कनेक्ट होगा बल्ब से – Li-Fi high speed Internet

चाइना के वैघ्यानिकों ने एक शोध में पता लगा लिया है की एक माइक्रो चिप बल्ब १५० एमबीपीएस तक की स्पीड दे सकता है.  इसी तरह से एक वाट की ल इ डी  बल्ब चार कंप्यूटर को नेट से जोड़  सकती है. इस तकनीकि को “लाइ – फाई ” नाम दिया गया है. ये विज़िबल लाइट कम्युनिकेशन (VLC) के नाम से भी जाना जाता है.
इस साल, Fraunhofer हेनरिक हर्ट्ज संस्थान, ने  दावा किया की डेटा का इस्तेमाल करने के लिए  1Gbit / s प्रति एलईडी प्रकाश आवृत्ति के डेटा दरों प्रयोगशाला परिस्थितियों में संभव हो गया है, 3Gbit / s पर डेटा को प्रेषित की संभावित सक्षम तीन रंगों के साथ एक बल्ब बना रही है. ये तकनीकि मौजूदा वाई-फाई तकनीकि से अत्यधिक सस्ती होगी.
 Li-Fi
दृश्य प्रकाश विद्युत चुम्बकीय वर्णक्रम का हिस्सा है और रेडियो स्पेक्ट्रम से 10,000 गुना बड़ा है.
इसकी सबसे बड़ी कमी यह है की यदि प्रकाश बल्ब बंद तो  संकेत भी बंद.
हालांकि, यह  सुरक्षा बिंदु से एक लाभ भी है.  इसको हैक करना बहुत ही मुस्किल होगा.
रिपोर्ट कहती है की प्रोफेसर ची की शोध टीम चीनी विज्ञान अकादमी में तकनीकी भौतिकी के शंघाई संस्थान से वैज्ञानिकों में शामिल हैं,
वह प्रौद्योगिकी अपनी प्रारंभिक अवस्था में स्वीकार किया कि और यह बड़े पैमाने पर बाजार जाने से पहले ही माइक्रोचिप डिजाइन और ऑप्टिकल संचार नियंत्रण में आगे की घटनाओं की जरूरत है.
उन की टीम से शंघाई में चीन अंतर्राष्ट्रीय उद्योग मेले में LI-Fi किट का नमूना दिखाने की  उम्मीद कर  रही  है.

पैन कार्ड बनवाने के क्या-क्या फ़ायदे हैं?benifit of Pan Card

परमानेंट एकाउंट नम्बर (पैन) एक आइडी प्रूफ़ से कहीं अधिक है। पैन 10 अंकों का एक पहचान पत्र है। सीबीडीटी के सुपरविज़न में इनकम टैक्स विभाग पैन कार्ड जारी करने जिम्मेदारी उठाता है। आपके शायद कुछ लोगों यह जानकर हैरानी होगी कि वैलिड वीज़ा रखने वाले विदेश नागरिकों को भी पैन जारी किया जाता है। इसलिए पैन को नागरिकता का प्रमाण पत्र नहीं माना जाता है। यदि निवास पता (घर या ऑफ़िस का पता) बदल भी जाए तो पैन वही रहता है, उसमें कोई अंतर नहीं आता है। किसी व्यक्ति को जीवन में सिर्फ़ एक बार ही पैन जारी किया जाता है। यह ग्राहक और ख़रीददार के बीच हुए पैसे के लेन देन में पारदर्शिता रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। यदि आपने अभी तक पैन नहीं बनवाया है तो आपको नये पैन कार्ड के लिए आवेदन कर देना चाहिए। इस लेख में हम पैन कार्ड बनवाने के फ़ायदे जानेंगे –

पैन कार्ड बनवाने के फ़ायदे –

टैक्स से जुड़ी अनेक समस्याओं से बचने का एक मात्र हल हैयह सरकारी और ग़ैर सरकारी संस्थाओं में एक पहचान पत्र के रूप में प्रस्तुत किया जा सकता है। जिससे आपसे कोई आपकी आईडी के बारे में और कुछ नहीं पूछेगा।पार्ट-टाइम नौकरी करने वाले फ़िनांशियल ईयर के अंत में  इसके द्वारा अपना टीडीएस क्लेम कर सकते हैं।सभी सरकारी और निजी बैंकों में एकाउंट खोलने के लिए पैन कार्ड होना आवश्यक है।नए टेलीफ़ोन कनेक्शन लेने में भी काम आता है।क्रेडिट कार्ड बनवाने के लिए भी पैन कार्ड की ज़रूरत पड़ती है।दो पहिया वाहनों को छोड़कर बाकी सभी तरह के मोटर गाड़ियों को ख़रीदने या बेचने के लिए ज़रूरी है।अगर आप पोस्ट ऑफ़िस या बैंक में 50 हज़ार या अधिक रूपये जमा करते समय पैन की ज़रूरत है।होटल या रेस्टोरेंट में 25 हज़ार या अधिक रुपये का बिल एक मुश्त में चुकाते समय भी काम आता है।भारत सरकार द्वारा टैक्स चोरी रोकने के लिए पैन सेवा प्रारम्भ की गयी।

अगर आपके पास पैन कार्ड नहीं है तो इसके लिए आपको क्या करना चाहिए –

पैन कार्ड के लिए आवेदन करना आसान है। आप ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आपको बस फ़ॉर्म नम्बर 49a भरकर फ़ीस भरनी होगी। भारतीय डाक पता होने की स्थिति में फ़ीस 105 रुपये और विदेश पता होने पर 971 रुपये है। आप ऑनलाइन या ऑफ़लाइन फ़ीस भर सकते हैं।
एक शिक्षित नागरिक होने के कारण आपको पैन कार्ड बनवाना चाहिए। यह एक आईडी प्रूफ़ के रूप में ही नहीं बल्कि कई और तरीकों से आपके लिए फ़ायदेमंद होगा। इस प्रकार कह सकते हैं कि पैन कार्ड बनवाने के फ़ायदे ही फ़ायदे हैं।
आप पैन कस्टमर केयर सर्विस पर अधिक जानकारी ले सकते हैं।


नये या ड्यूप्लिकेट duplicate pen card पैन कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन कीजिए

नये या ड्यूप्लिकेट पैन कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन कीजिए

पैन कार्ड यानि पर्मानेंट अकाउंट नम्बर एक बहुत आवश्यक डॉक्यूमेंट है, इसलिए नहीं कि यह इनकम टैक्स फ़ाइल करने में काम आता है, बल्कि इसलिए भी कि यह पहचान पत्र भी है। इसलिए पैन कार्ड खोने से आपको बहुत टेंशन हो सकती है और नया कैसे बने इसकी चिंता सता सकती है। लेकिन आपको परेशान होने की ज़रूरत नहीं है, क्योंकि पुराने कार्ड को दुबारा पाना या नया पैन कार्ड अप्लाई करना बहुत ही आसान है। आप अपने कम्प्यूटर में कुछ क्लिक करके पैन कार्ड प्राप्त कर सकते हैं।

ड्यूप्लिकेट पैन कार्ड के लिए आवेदन के लिए जानकारी

1. इनकम टैक्स सर्विस (Income Tax Service Unit) के वेबसाइट पर जायें।
- https://tin.tin.nsdl.com/pan/ 2. इनकम टैक्स सर्विस की वेबसाइट पर नया पैन कार्ड बनाने और उसे ट्रैक करने सम्बंधित सभी जानकारियाँ रहती हैं। आप अपने पैन कार्ड को दुबारा प्रिंट करवा सकते हैं या उसमें हुई किसी त्रुटि को सही कर सकते हैं। आवेदक यानि आप अपनी आवश्यकतानुसार विकल्प का चुनाव कर सकते हैं।
3. यदि आप पैन कार्ड के लिए नया आवेदन कर रहे हैं तो आपको साइट पर दिया फ़ॉर्म 49ए (Form 49A) को भरना होगा। आप फ़ॉर्म 49ए (Form 49A) में माँगी गयी जानकारी को ऑनलाइन भरकर जमाकर सकते हैं।
4. पैन कार्ड का आवेदन करने के बाद आपको एक्नॉलेजमेंट नम्बर मिल जायेगा। आपको इसे प्रिंट करके अपने पास रख लेना चाहिए। ताकि भविष्य में पैन कार्ड सम्बंधित जानकारियाँ पुन: प्राप्त की जा सकें।
5. पैन कार्ड आवेदन फ़ॉर्म (PAN Card Application Form) को प्रिंट करके इनकम टैक्स डिपार्टमेंट को भेजना चाहिए। इस फ़ॉर्म के साथ आपको पहचान पत्र और घर के पते का प्रमाण भेजना होगा। ध्यान रखने की बात है कि आवेदन के समय भरा गया नाम सभी प्रमाण पत्रों और फ़ॉर्म 49ए (Form 49A) पर एक ही होना चाहिए।
6. आपको आवेदन फ़ॉर्म पर अपनी फ़ोटो चिपकाकर सभी चिह्नित स्थानों पर अपना हस्ताक्षर करना चाहिए। फ़ोटो नयी और स्पष्ट होनी चाहिए क्योंकि यही आपके पैन कार्ड पर छपकर आयेगी।
7. भारतीय नागरिकों (निवासी) के लिए पैन कार्ड आवेदन शुल्क मात्र रुपये 106 लिया जाता है। आप डिमांड ड्रॉफ़्ट, चेक, क्रेडिट या डेबिट कार्ड या फिर नेट बैंकिग द्वारा यह शुल्क जमा कर सकते हैं। यदि आप भारत के अतिरिक्त अन्य देश में रह रहे हैं तो आपको रुपये 986 शुल्क देना होता है।
डिमांड ड्रॉफ़्ट और ऑनलाइन पेमेंट दोनों ही मुम्बई में देय होता है।
शुल्क अदा करने के बाद आपको इसे एक्नॉलेज फ़ॉर्म के साथ शुल्क रसीद भी भेजनी होती है।
8. आइए एक बार आवेदन फ़ॉर्म के साथ-साथ क्या भेजना इसकी सूची बना लें –
– आवेदन फ़ॉर्म (नवीनतम फोटो चिपकायें और हस्ताक्षर करें)
– आवेदक के पते का प्रमाण
– आवेदक का पहचान पत्र
– ऑनलाइन शुल्क जमा करने की स्थिति में शुल्क रसीद अथवा डिमांड ड्रॉफ़्ट / चेक
आवेदन फ़ॉर्म एन. एस. डी. एल., पुणे (NSDL, Pune) को 15 दिन के अंदर अवश्य भेज देना चाहिए। लिफ़ाफ़े के ऊपर बड़े अक्षरों में “APPLICATION FOR PAN – Acknowledgement Number” लिखना अनिवार्य है।
9. ऊपर बताये गये बिंदु सरल हैं। पैन कार्ड का आवेदन करने से पहले आप साइट पर दी गयी जानकारी को अवश्य पढ़ लें क्योंकि उसमें स्पष्ट दिया रहता है कि आपको क्या करना है और क्या नहीं करना है? एक्नॉलेजमेंट भेजने के बाद आप आवेदन की स्थिति जान सकते हैं।
पैन कार्ड आवेदन के लिए हिंदी दिशा निर्देश डाउनलोड करें।
- https://tin.tin.nsdl.com/pan/Guideline49A.pdf आवेदन की स्थिति ऑनलाइन, पत्र व्यवहार अथवा एस.एम.एस. द्वारा पता की जा सकती है। इसके लिए आपको एक्नॉलेजमेंट संख्या की आवश्यकता होती है।
ऑनलाइन आवेदन की स्थिति जानने के लिए यहाँ जायें।
- https://tin.tin.nsdl.com/pan/changemode.html एस.एम.एस. द्वारा आवेदन की स्थिति जानने के लिए 57575 पर आगे दिया एस.एम.एस. भेजें –
NSDLPAN एक्नॉलेजमेंट संख्या
10. पैन कार्ड पर छपी या अन्य सम्बंधित जानकारी को बदलने के लिए नये पैन कार्ड के समान के आवेदन की प्रक्रिया को ही दोहराना होता है। लेकिन आवेदन करते समय आपको “Changes or Correction in PAN details” का विकल्प चुनना चाहिए। माँगी समस्त जानकारी भरते हुए उपरोक्त सभी चरण पूरे करने होते हैं। पैन कार्ड में सुधार अथवा बदलाव के लिए साइट पर अलग से जानकारी व निर्देश दिये गये हैं। कृपया उन्हें पढ़ना न भूलें।
पैन कार्ड में सुधार अथवा बदलाव के लिए हिंदी दिशा निर्देश डाउनलोड करें।
- https://tin.tin.nsdl.com/pan/GuidelineCR.pdf