छोटी सी ट्रिक से चलाये अपने एंड्राइड मोबाइल में 2G 3G फ्री इंटरनेट

छोटी सी  ट्रिक से चलाये अपने एंड्राइड मोबाइल में 2G 3G फ्री इंटरनेट
आजकल इंटरनेट का जमाना है।  हर चीज़ ऑनलाइन मिल जाती है।  लेकिन इन सुविधा को लेने के लिए आपके पास इंटरनेट का होना जरुरी है।  लेकिन इंटरनेट का डेटा प्लान इतना महंगा होता जा रहा है।  की हर कोई उसको वहन  नहीं कर सकता।
अगर आप भी इंटरनेट का इस्तेमाल डेटा खत्म होने के डर  से कम उपयोग करते है, तो अब आपको चिंता करने की जरूरत नहीं है।  क्यूंकि में आपको एक ऐसी ट्रिक के बारे में बताने जारहा हूँ।  जिससे आप फ्री में अनलिमिटेड इंटरनेट चला सकते है।  वो भी 3G SPEED  से
अब समय आ गया है फ्री इंटरनेट चलने का वो भी बेस्ट नेटवर्क AIRTEL पर इसके लिए आपको किसी PROXY की जरुरत नहीं है।
आपके एंड्राइड मोबाइल में बस एक ब्राउज़र ओपेरा इनस्टॉल करना है।  इन्सटॉल होने के बाद इस ब्राउज़र को जैसे  ओपन करेंगे आपके सामने एक सेटिंग पेज खुलेगा वह आपको सिर्फ NO PROXY  को रियल होस्ट में बदलना है।
देखे चित्र




और प्रॉक्सी सर्वर में आपकोv.airtellive.comटाइप कर के सेव करदे बस आब आपका फ़ोन फ्री इंटरनेट चलाने के लिए READY  है।  अपने फ़ोन के डेटा मोड को AIRTEL पर कर दे।
अब आप 3G इंटरनेट चलाये।



आपकी अमूल्य टिप्पणी के लिए आपका हार्दिक धन्यवाद। Haw Can It के लेख पसंद आने पर कृपया Haw Can It ब्लॉग के समर्थक (Follower) बने। धन्यवाद। सादर।।

4 comments:

  1. Opera 30.0 Download kar Kiya par us me proxy
    Ka option nahi mil raha hai

    ReplyDelete
    Replies
    1. विक्रम जी ब्लाग पर पधारने के लिए धन्यवाद,

      यह option opera के install होने के तुरन्त बाद आता है ।
      उसके बाद फिर नही आता

      Delete
  2. Kuchh Aur pictures update karo

    ReplyDelete
  3. Dear. Hamne bahot kosish kiya bt aisa kuchh nahi hua jaisa aapne likha hai.
    Aapke fone me free net chalta hai ???

    ReplyDelete