डाटा को रिकवर करने का एक और उपाय data Recovery

डिलीट हो गए डाटा को फिर से प्राप्त करने के लिए एक टूल जो डाटा रिकवरी के लिए कई विकल्प देता है ।
इसमें आप डिलीट हो गयी फाइल फोल्डर्स, फोर्मेट किये हार्ड डिस्क, करप्ट हार्ड डिस्क, मेमोरी कार्ड, पेन ड्राइव, सीडी/डीवीडी, ब्लू रे डिस्क और आईपॉड तक से डाटा रिकवर कर सकते हैं ।

एक उपयोगी औजार जो आपके जरुरी डाटा को खोने से बचाता है इसमें डाटा रिकवरी को Undelete Recovery, Damaged Partition Recovery, Lost Partition Recovery, Digital Media Recovery, CD/DVD Recovery श्रेणियों में बांटा गया है ताकि आप आसानी से इसका उपयोग कर सके ।

प्रोग्राम शुरू होने पर I am A home User.... विकल्प चुनकर आप इसे मुफ्त में प्रयोग कर सकते हैं ।

इस उपयोगी टूल का आकार है 5.6 एमबी ।

 इसे डाउनलोड करने यहाँ क्लिक करें ।

 दूसरी सीधी डाउनलोड लिंक यहाँ हैं ।  


आपकी टिप्पणी मेरे लिए मेरे लिए "अमोल" होंगी | आपके नकारत्मक व सकारत्मक विचारों का स्वागत किया जायेगा | Haw Can It के लेख पसंद आने पर कृपया Haw Can It ब्लॉग के समर्थक (Follower) बने। सादर धन्यवाद।।

0 comments:

Post a Comment