क्यों फटती है मोबाइल की बैटरी

ब्रिटेन की कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी के वैज्ञानिकों ने आखिरकार इस सवाल का जवाब ढूंढ़ लिया है कि मोबाइल, लैपटॉप आदि में इस्तेमाल होने वाली लीथियम-आयन बैटरी अचानक क्यों फट जाती हैं। इन वैज्ञानिकों का कहना है कि बैटरियों में अपने आप डेंड्राइट नाम का एक मेटल फाइबर उग आता है।
इससे बैटरी जरूरत से ज्यादा गर्म हो जाती है। परीक्षणों में पाया गया है कि मोबाइल व लैपटॉप की बैटरियों को जल्दी चार्ज होने के लिए डिजाइन किया गया है। इससे डेंड्रॉइट बनते हैं, जो कार्बन एनोड का काम करने लगते हैं। इसी से शॉर्ट सर्किट होता है। इससे बैटरी गर्म होकर फट जाती है।



आपकी टिप्पणी मेरे लिए मेरे लिए "अमोल" होंगी | आपके नकारत्मक व सकारत्मक विचारों का स्वागत किया जायेगा | Haw Can It के लेख पसंद आने पर कृपया Haw Can It ब्लॉग के समर्थक (Follower) बने। सादर धन्यवाद।।

0 comments:

Post a Comment