फोटो से टेक्सट केसे कॉपी करेँ

आपने देखा होगा की कई बार गूगल पर ऐसी ऐसी इमेज फाइल्स मिलती हैं ,जिनमे बहुत कुछ ऐसा लिखा होता है ,जिन्हें कॉपी करने का दिल करता है ,इसी तरह कई बार कोई लेटर्स वगैरा जिन्हें हम इंटरनेट पर तलाश करते हैं ,और वो मिलते भी हैं तो इमेज फ़ाइल में ,यानि फोटो फ़ाइल में ,अब हम उनके टेक्स्ट को कॉपी नही कर पाते ,इसलिए हमे उन्हें देख देख कर खुद टायपिंग करना पड़ता है। आज मै आपको एक ऐसी ट्रिक बताता हूँ जिसकी मदद से आप किसी भी इमेज यानि फोटो फ़ाइल के टेक्स्ट को कॉपी करके वर्ड में पेस्ट कर सकते हैं।
इसे और भी आसानी से इस तरह समझिये की किसी भी फोटो फ़ाइल पर कुछ भी लिखा हुआ है ,आप उस लिखे हुए को इस ट्रिक की मदद से कॉपी कर सकते हैं ,और वर्ड में पेस्ट करके उसे काम में ले सकते हैं। आइये इसका तरीका भी समझते हैं।
सबसे पहले आपको Start–>All Programs–>Microsoft Office–>Microsoft Office OneNote को ओपन करना है ,और इसमें वो फोटो फ़ाइल जिसके टेक्स्ट ( यानि लिखे हुए ) को आप कॉपी करना चाहते हैं उस फोटो फ़ाइल को कॉपी करके Microsoft Office OneNote में पेस्ट कर दीजिये ,और अब इसी फोटो पर जाकर राईट क्लिक कीजिये यहाँ आपको Copy Text From Picture पर क्लिक करके उस इमेज फ़ाइल के अन्दर लिखे हुए टेक्स्ट को कॉपी करना है ,और उसे किसी भी वर्ड फ़ाइल में जाकर पेस्ट कर देना है। बस हो गया आपका काम। इस तरह आप अपने मनपसंद फोटो इमेज फाइल्स में लिखे हुए टेक्स्ट को कॉपी कर सकते हैं। ये पोस्ट पर्सनल तजर्बे के बाद लिख रहा हूँ।


आपकी अमूल्य टिप्पणी के लिए आपका हार्दिक धन्यवाद। Haw Can It के लेख पसंद आने पर कृपया Haw Can It ब्लॉग के समर्थक (Follower) बने। धन्यवाद। सादर।। vijay majoka

0 comments:

Post a Comment