320 जीबी की हार्डडिस्‍क पीसी में 298 जीबी क्‍यों शो करती है?


मेरे एक दोस्‍त ने मुझसे पुछा कि उसने कुछ दिनों पहले अपने पीसी में 320 जीबी की हार्डडिस्‍क अपने कंप्‍यूटर में इनबिल्‍ड की है मगर पीसी में उसका स्‍पेस चेक करने पर वह 298 जीबी की शो हो रहा है, ऐसे केवल मेरे दोस्‍त के साथ नहीं बल्कि आपके साथ भी हुआ होगा।

इसका मतलब यह नहीं 298 और 320 जीबी स्‍पेस में कोई अंतर नहीं असल में किसी भी कंपनी के अनुसार 1*1000 के बराबर 1000 MB होता है मतलब 1000 * 1000 = 1000000 केबी और 1000000*1000 = 1000000000 बाइट जबकि कंप्‍यूटर की गणना के अनुसार 1000000000/1024 = 976562.5 केबी = 953.7 एमबी = 0.93 जीबी तो इस हिसाब से 320 जीबी हार्ड डिस्‍क 298 जीबी शो करती है।

कंपनियों द्वारा हार्ड डिस्‍क का मानक
1केबी = 1000 बाइट
1एमबी = 1000 केबी
1जीबी = 1000 एमबी
1टीबी = 1000 जीबी

कंप्‍यूटर द्वारा हार्ड डिस्‍क मानक
1केबी = 1024 बाइट
1एमबी = 1024 केबी
1जीबी = 1024 एमबी
1टीबी = 1024 जीबी


आपकी अमूल्य टिप्पणी के लिए आपका हार्दिक धन्यवाद। Haw Can It के लेख पसंद आने पर कृपया Haw Can It ब्लॉग के समर्थक (Follower) बने। धन्यवाद। सादर।।

0 comments:

Post a Comment