Wireless Network Watcher.आप के WI-FI का इस्तेमाल कोई और तो नहीं कर रहा है !

आज कल ज़यादातर लोग WI-FI का इस्तेमाल अपने घरो और दुकानों में करने लगे हैं ! WI-FI के द्वारा इन्टरनेट का इस्तेमाल करने से ये लाभ है की एक साथ कई उपकरण WI-FI के साथ जुड़ के इन्टरनेट का इस्तेमाल कर सकते हैं! WI-FI कनेक्शन को सुरक्षित रखने के लिए पासवर्ड सेट किया जाता है ! 
लेकिन किसी वजह से कोई दूसरा व्यक्ति आप के WI-FIमोडम का पासवर्ड जान ले तो ये बहुत खतरनाक होगा आप के लिए क्यों की वो आदमी बिना आप के जानकारी के आप के इन्टरनेट का इस्तेमाल करता रहेगा!
तो अगर आप के घर या दूकान में WI-FI लगा है तो आप कैसे पता करेंगे की आप के अलावा कोई और तो इसका इस्तेमाल नहीं करता है ?
एक सॉफ्टवेर है जिसके द्वारा आप अपनी इस समस्या का समाधान कर सकते हैं !Wireless Network Watcher नाम का एक छोटा टूल है जिसके द्वारा आप ये जान सकते हैं की आप के WI-FI का इस्तेमाल कौन कौन कर रहा है या कितने उपकरणों में हो रहा है !


Wireless Network Watcher को डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें!

0 comments:

Post a Comment