Original Windows 10 Download करें Microsoft की ही वैबसाइट से

दोस्तो आज मैं आप को माइक्रोसॉफ़्ट के Original Windows 10 Download करने के बारें में बताने जा रहा हूँ।  हर बार की तरहा इस बार भी माइक्रोसॉफ़्ट अपने windows 10 में बहुत सारे नए features लाया है, जिन लोगो को माइक्रोसॉफ्ट के नए ऑपरेटिंग सिस्टम विंडो 10 का इन्तजार है उन लोगो के लिए खुशखबरी है  माइक्रोसॉफ्ट कम्पनी ने 29 जुलाई 2015 को अपने नए ऑपरेटिंग सिस्टम window 10 को लॉन्च कर चुका  है कम्पनी ने पहले इसका बीटा वर्जन जारी किया था जिसे आप अपने कम्प्युटर सिस्टम या लेप्टोप  में इस्टाल करके चला भी सकते हो जिन यूजर के पास पहले से window 7, window 8, या window 8.1, है वह मुफ्त में Window 10 को upgrade कर सकते हैं उस का उन्हे कोई भी शुल्क नहीं देना होगा। स
जैसे माइक्रोसॉफ़्ट पहले अपने ऑपरेटिंग सिस्टम के दो version निकलता था इस बार भी उसने windows 10 के दो version ही निकले हैं, 32 Bit और 64 Bit।  विंडोज 8 के कई संस्करण अलग अलग डिवाइस पर इस्तेमाल किये जाते है window 10 आने से ये सभी डिवाइस खत्म हो जाएंगे क्युकी माइक्रोसॉफ्ट का यह दावा है कि उसका ये ऑपरेटिंग सिस्टम सभी विंडो पीसी, लेपटॉप, टैबलेट और फोन में काम करेगा इसके अलावा विंडो 10 के जितने भी एप्स होंगे वो सभी डिवाइस पर समान रूप से काम करेंगे।
तो चलिये जानते हैं की हम विंडोज 10 को कैसे माइक्रोसॉफ़्ट की ही वैबसाइट से डौन्लोड कर सकते हैं। Original Windows 10 Download करने के लिए यहाँ Click करें।
नीचे दी गई फोटो से अपने पसंदीदा version को डौन्लोड करें। पूरा डौन्लोड हो जाने के बाद उस को इन्स्टाल करें।
Download-Windows-10

Microsoft Media Creation Tool की पहली ही स्क्रीन से दूसरे ऑप्शन “Create installation media for another PC” को सिलैक्ट कर next बटन दबाएँ,

Windows-10-Media Creation Tool-first-option

दूसरी स्क्रीन से अपनी भाषा (Language), Edition और Architecture चुने।
तीसरी स्क्रीन से ISO File या डाइरैक्ट USB में कॉपी का ऑप्शन चुने। (मेरे हिसाब से आप को ISO file डौन्लोड चुनना चाहिये जिस से आप उस ISO फ़ाइल से कभी भी उसकी Bootable DVD या Pen Drive बना सकते हैं। )
चौथी स्क्रीन में आप की Windows 10 Download होनी शुरू हो जाएगी। और पाँचवी स्क्रीन में वह आप से Bootable DVD बनाने को कहेगा। आप चाहे तो अभी बना सकते है या बाद में भी बना सकते हैं।
वैसे तो Microsoft ने window 10 में कई सारे लेटेस्ट फीचर्स डाले हैं मगर उन में से एक Cortana है यह एक तरह का एप्स है जिसके द्वारा आप बोल कर अपने डिवाइस को कंट्रोल कर सकते हो और उसे कोई भी कमांड दे सकते हो यह आपकी वेब गतिविधयों आपके कॉन्टेक्ट्स और दूसरी चीजो पर नजर रखता है ताकि आपको बेहतर सर्विस मिल सके window 10 में Cortana के द्वारा बहुत से काम बहुत ही आसानी से किये जा सकते है।
माइक्रोसॉफ्ट कम्पनी ने अपने नए ऑपरेटिंग सिस्टम window 10 में एक बड़ा बदलाव भी किया है उसने अपने सबसे लोकप्रिय गैम कंसोल एक्सबॉक्स को window 10 के साथ जोड़ा है कम्पनी window 8 में भी ये सुविधा दे चुकी है लेकिन उसमे असली एक्सबॉक्स का मजा नहीं आता था
window 10 में एक्सबॉक्स का इनबिल्ट एप्स दिया गया है जिससे आप गैम खेल सकते हो और अपने दोस्तों को गैम खेलते देख भी सकते हो एक्सबॉक्स लाइव की मदद से आप किसी और डिवाइस पर गैम खेलने वालो के साथ जुड़ भी सकते हो
window 10 ने अपने नए ऑपरेटिंग सिस्टम में एक और फीचर्स जोड़ा है जिसका नाम है यूनिवसल सर्च जिसके द्वारा आप अपने तमाम एप्लीकेशन फाइल आदि को बहुत ही आसान रूप में सर्च कर सकते हो

0 comments:

Post a Comment