Google Adsense की Payment settings कैसे सेट करें?

Google ads on my website के द्वारा online adsense earnings की जाती है ! adsense earnings जब 100 dollar से ज़यादा हो जाता है तो उसको Google AdSense खाता धारक को निकालने की अनुमति दे देता है ! adsense earnings को Electronic Fund Transfer के द्वारा Direct अपने Bank account में receive किया जा सकता है ! इसके लिए आपको अपने google ads sign in करके payment setting में जाकर Form Of Payment को Set करना होगा !

Form Of Payment को Set करने से पहले आप अपने bank से IFSC Code और Swift Code की जानकारी ज़रूर ले लें क्यों की Google AdSense में जब आप Form Of Payment को Set करेंगे तो IFSC Code और Swift Code की जानकारी देनी पड़ती है ! भारत के कई bank दो तरह के Swift Code देते हैं एक US Dollar के लिए और दूसरा Indian Rupees के लिए ! अगर आप का बैंक भी दो तरह का Swift Code दे तो आप को दूसरा वाला यानी Indian Rupees वाला Swift Code लेना है!

Payment settings करने का तरीका 

सबसे पहले आप अपने Google Adsense अकाउंट में Login करें और gear box पर click करके select payments पर जाएं ! खुले हुवे payment page में Payment settings पर click करें और फिर form of payment को click करें ! अब अपने bank account की वो सारी जानकारी सही सही भरें जो Google Adsense द्वारा मांगी गईं हैं ! पूरी जानकारी भरने के बाद save कर दें ! एक बात का ध्यान रखें की Configure Self Hold में कुछ भी बदलाव न करें और Default setting ही रहने दें ! इस तरह आप के Google Adsense account की Payment settings पूरी हो जाएगी ।



आपकी अमूल्य टिप्पणी के लिए आपका हार्दिक धन्यवाद। Haw Can It के लेख पसंद आने पर कृपया Haw Can It ब्लॉग के समर्थक (Follower) बने। धन्यवाद। सादर।।

0 comments:

Post a Comment