5 सर्वश्रेष्ठ मुफ्त फोटो एडिटिंग सॉफ्टवेयर जो आपके फोटो को ऑसम बनाएंगे

स डिजिटल युग में, लगभग हर किसी के पास एक हाइ रेजोल्यूशन कैमरा है, जो यBest Free Photo Editing Softwareा तो स्मार्टफोन का या लेटेस्ट DSLR कैमरा हो सकता है और इसके साथ ही फोटोग्राफी अब और भी अधिक लोकप्रिय होती जा रही हैं|

मॉडर्न कैमरों और स्मार्टफोन में डिजिटल फोटोग्राफी को थोडा आसान बनाने के लिए कई टूल्स दिए जाते है जो फोटो को और बेहतर बना सकते हैं| हालांकि, इसके बाद भी कई बार फोटो खूबसूरत नहीं दिखता| कई बार इन तस्वीरों में कुछ इशूज को सकते है जैसे वाइट बैलेंस, अनचाहा बैकग्राउंड, रेड आइ आदि, और यह सोशल मिडिया पर शेयर करने के लिए परफेक्ट नहीं होता| फिर आपको अपने पीसी पर एक फोटो एडिटिींग सॉफ्टवेयर कि जरूरत होती हैं| ऐसे में यूजर्स अपने फोटो को फोटोशॉप (Photoshop) सॉफ्टवेयर के जरिए खूबसूरत बनाने का काम कर सकता है, लेकिन कॉमन युजर के लिए इसकी किमत बहुत जादा हैं और यह बहुत कॉम्पलिकेटेड भी हैं|

हालांकि, जिन यूजर्स को इस सॉफ्टवेयर पर काम करना नहीं आता और जो इसके लिए पैसे खर्च भी नहीं करना चाहतें, उनके लिए कई टूल्स मुफ्त में उपलब्ध है, जो फ्री में फोटा एडिटिंग कि सुविधा उपलब्ध करवाते है और इसके लिए वे बेसिक से लेकर कुछ एडवांस टूल प्रदान करते है| यह टू्ल्स आपके के लिए आइडीयल है अगर आपको फोटोशॉप के बारे में जादा नॉलेज नहीं है या आपको जल्दीसे सोशल मिडिया पर फोटो शयर करना है| वे कोलाज बनाने, किसी इमेज को ब्लैक और वाइट बनाने या टेक्स्ट एड करने जैसे फीचर्स ऑफर कर सकते हैं| इन फोटो एडिटिंग सॉफ्टवेयर का उपयोग कर आप लागत के बिना फोटो एडिटिंग के कॉन्सेप्ट को समझ सकते है|

अगर आप इस तरह के टूल्स को सर्च कर रहे हैं, तो आप सही जगह पर हैं; यहां ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों के 5 फ्री फोटो एडिटिंग टूल्स कि लिस्ट हैं| मैंने इन्हे फीचर्स, युजर इंटरफेस, उपलब्ध टूल्स और अन्य कई फैक्टर्स के आधार पर चूना हैं| मुझे उम्मीद है यह पोस्ट आपको इफेक्टिव फोटो एडिटिंग के लिए मदद करेंगा|


1GIMP. GIMP:

GIMP इमेज पर हर तर के आपरेशन करने के लिए फोटोशॉप का एक बेहतर अल्टरनेट हैं| यह मुक्त, और ओपन सोर्स प्रोग्राम है, जिसमें फोटो रिटचिंग, इमेज कंपोजिशन और इमेज ऑथरिंग जैसे कई ग्रेट फीचर्स है| इसमें ब्रश, पेंसिल, एयरब्रश, क्लोन, पावरफुल ग्रेडिएंट एडिटर, ब्लेन्ड टूल और पैटर्न सहित कई टूल्स हैं| यह लेयर को सपोर्ट करता है, जिससे इमेज के साथ बहुत सारे काम कर सकते है जो अन्य किसी फ्री फोटो एडिटर में संभव नही हैं|


डाउनलोड: Gimp


2) Pixlr:

Pixlr आपके फोटो के लिए एक पावरफूल और फ्री एडिटर हैं| आप Pixlr को डेस्क्टॉप, मोबाइल और बिना इंस्टॉल किए ऑनलाइन भी इस्तेमाल कर सकते हैं| आप इसमें इफेक्ट, ओवेरलेस और बॉर्डर से किसी भी इमेज पर क्विक-फिक्स और फाइन-टयून अप्लाइ कर सकते हैं| यहाँ फोटो में पर्सनल स्टाइल एड करने के लिए 100 से जादा इफेक्ट, 340 आवेरलेस और 200 बॉर्डर है| क्लेवर स्टिकर, टेक्टस और ह्यू, लाइटनेस, डार्कनेस, ब्राइटनेस या डलनेस को क्विक्ली एडजस्ट करके आप अपने किसी भी फोटो को टचअप कर सकते हैं|

Pixlr का वेब ऐप फनी और पावरफुल ऑनलाइन फोटो एडिटर हैं जो आपको क्विक्ली फिक्सेस, क्रॉप, रोटेट और स्टाइल एड करने के लिए मदद करता है, जिससे आप फोटो को और भी खुबसुरत बना सके| ऑनलाइन वर्जन में इसमे दो ऑप्शंस है -Pixlr- Photo Editor

i) Pixlr Editor:

Pixlr Editor फोटोशॉप की तरह है और इसमें fill, crop, blur, smudge जैसे कई एडिटिंग टूल हैं|






ii) Pixlr Express-

Pixlr- Photo Expressयह मुझे बहुत पसंद है| Pixlr Express में आप फोटो को क्विक-फिक्स, इफेक्ट, ओवेरलेस और स्टिकर्स जैसे अन्य टूल्स का इस्तेमाल कर अपने फोटो को ब्यूटीफुल बना सकते हैं|


Visit:Pixlr






3) Serif Photoplus Starter Editions:

Serif PhotoPluse Starter Editionअगर आप अपने डिजिटल फोटो का और भी बेहतर बनाने या पुराने फोटो को रिपेयर करने के लिए एक आसान तरीका देख रहे है, तो आपको PhotoPlus Starter Edition को डाउनलोड करना चाहिएं| यह एक अद्भुत मुक्त फोटो एडिटिंग सॉफ्टवेयर है और इसमें वे सारे फीचर्स शामिल हैं, जो आप चाहते हैं| इसमें इमेज को इंपोर्ट करना या कलर को मनिप्युलेटिंग, इमेज एडजस्टमेंट, फिल्टर इफेक्ट जैसी कई सारी बातों से इमेज बेहतर बना सकते हैं|

इसमें बेसिक फोटो एडिटिंग फीचर्स है, जैसे कि, रेड-आय रिडक्शन और क्विक फिक्सेस जैसे फोटो कि ब्राइटनेस, कंट्रास्ट और शार्पनेस का एडजस्टमेंट, अनचाहें बैकग्राउंड को हटाना आदि शामिल हैं| लेकिन फिल्टर गैलरी जैसी एडवांस फीचर्स के लिए पैसे खर्च करने पडेंगे|

फ्री डाउनलोड करने केलिए आपको इसकी साइट पर रजिस्ट्रशन करना होगा, फिर बाद में आप इसे डाउनलोड कर सकते है और इसकी प्राडक्ट कि आपके ईमेल पर आएगी|


डाउनलोड: Serif Photoplus Starter Editions



4) PhotoFlexer:

PhotoFlexerFotoFlexer सबसे पावरफूल ऑनलाइन इमेज एडिटर हैं| यह स्कीन या हेयर कलर को बदल सकता है, धब्बे निका सकता है, फोटो का आकार या रूप बदल सकता है| यह पूरी तरह से नि: शुल्क है और आपको इसमें काम करने के लिए इसमें रजिस्ट्रेशन करने कि आवश्यक्ता भी नही है| सिर्फ अपना फोटो अपलोड करें और एडिट करना शुरू करे| इसका इंटरफेस बहुत युजर फ्रेंडली है और इसमें आप फोटो का बैकग्राउंड भी बदल सकते हैं| इसके साथ फोटो को डेकोरेट करने के लिए इसमें स्टिकर्स, चमकने वाले टेक्स्ट, एनिमेशन हैं| फोटो पर अलग अलग इफेक्ट देने के लिए इसमें Basic, Effect, Decorate, Animation, Beautify जैसे 8 टैंब दिए गए हैं|


Visit: PhotoFlexer



5) iPiccy:

iPiccyiPiccy एक वेब वेस्ड पावरफूल फोटो एडिटिंग टूल है, जिसमें 110 से अधिक टूल्स, फिल्टर्स और इफेक्ट्स हैं| iPiccy कई सारे उपयोग के लिए आसान टूल्स से आपके फोटो का ऑसम बना देता हैं| सिर्फ अपना फोटो अपलोड करें और इसे एडिट, ब्यूटीफूल इफेक्ट अप्लाइ करके और टेक्स्ट एड करके फोटो को ऑसम बनाएं| इसमें आप बेसिक एडिटिंग जैसे रिसाइज, क्रॉपिंग और रोटेटिंग कर सकते हैं| इसमें वेब कैम, युआरएल या फ़्लिकर से फोटो अपलोड कर सकते है या फिर कुछ ही क्लिक में नई इमेज बना सकते हैं| iPiccy का इंटरफेस नैचरल, उपयोग के लिए आसान है और यह फूल स्क्रिन एडिटिंग मोड को सपोर्ट करता हैं|


Visit: iPiccy


0 comments:

Post a Comment