10 तरीके जो आपके पीसी के हार्ड डिस्क कि स्पेस को खाली करेंगे



डिसॉर्गेनाइजेशन अपकी कार्यक्षमता को कम कर सकती है चाहे आप ऑफिस, घर पर या फिर अपने कंप्यूटर पर हो| कुछ बातें क्रम मे न बनाए रखने से समय के साथ भ्रम हो जाता है और कई फाइलों, प्रोग्राम आपके पीसी के स्टोरेज मे पड़े रहते है| फिर बाद में आपको यह एहसास हो जाता है कि डाटा स्टोर करने के लिए जादा जगह नही बची है और अब बिना काम का डाटा साफ करना चाहिए| लेकिन कैसे?
सिर्फ अनावश्यक फ़ाइलों को हटाना ही पर्याप्त नहीं है| आपको जो फ़ाइले और फ़ोल्डर्स जादा जगह ले रही है उन्हे खोजकर डिलीट करना है लेकिन पहले य सुनिश्चित करना है की इन्हे डिलीट करने से सिस्टम प्रोसेस का नुकसान न हो| यह टिप्स्आपको जलद और आसान तरीके से हार्ड डिस्क कि स्पेस फ्री करने के तरीके बताएंगे और आप इतनी स्पेस फ्री कर लेंगे जो आपने कभी सोचा नही होगा|

1) Analyze Disk Space:
सबसे पहले आपको कौनसी फ़ाइलें अधिक जगह ले रही हैं यह देखने के लिए अपनी हार्ड डिस्क का विश्लेषण करना चाहिएं| जल्दी से विश्लेषण करने और क्लिन अप करने के लिए आप थर्ड पार्टी टूल का उपयोग कर सकते हैं|
WinDirStat माइक्रोसॉफ्ट विंडोज के विभिन्न वर्जन के लिए यह डिस्क युजेस स्टैटिस्टिक्स और क्लिनअप टूल है| आपके सिस्टम को स्कैन करने के बाद, WinDirStat आपको वास्त में कौनसे फ़ोल्डर, फ़ाइल जादा जगह ले रहें है उनके बारे में बताता है| लेकिन पहले आप यह सुनिश्चित करें कि कोई महतवपूर्ण  फ़ाइल को डिलीट तो नही कर रहे है| इसके साथ ही यह कौनसे प्रोग्राम जादा जगह ले रहे है यह भी बताता है, और अगर इन प्रोगाम कि जरूरत नही है तो आप इन्हे अनइस्टॉल कर सकते है|
डाउनलोड: WinDirStat

2) Uninstall Unnecessary Programs:
अगर आपके पीसी पर कोई प्रोग्राम है जो आपने लंबे समय से नही रन किया है, तो इन प्राग्राम्स को अनइन्स्टॉल करे| यह वे प्रोग्राम्स हो सकते है जिन्हे आपने ट्राइ करने के लिए इन्स्टॉल किया होगा, या फिर वे गेम्स और पुराने वर्जन के सॉफ्टवेयर भी हो सकते है| आप इन्हे अनइस्टॉल करने के लिए विंडोज में इनबिल्ट Programs and Features का उपयोग कर सकते है, या CCleaner जैसे थर्ड पार्टी टूल का उपयोग कर सकते है|

3) Clear Temporary Files:
यदि आप अपनी हार्ड डिस्क कि स्पेस फ्री करने के लिए अनावश्यक फ़ाइलों को तेज़ी से डिलीट करना चाहते हैं, डिस्क क्लीनअप टूल का उपयोग करें। यह सभी टेम्पररी फ़ाइलो को हटाता है, रिसाइकिल बिन को एम्टी करता है और बिना उपयोग वाले सिस्टम फ़ाइलें और अन्य फ़ाइलों को डिलीट करता है| लेकिन विंडोज का Disk Cleanup टूल फायरफॉक्स और क्रोम ब्राउज़र जैसे अन्य प्रोग्राम के द्वारा बने टेम्पररी फोइलों को डिलीट नही कर सकता| इसलिए अधिक आक्रामक तरीके से टेम्पररी और जंक फ़ाइल को डिलीट करने के लिए थर्ड पार्टी टूल CCleaner टूल का उपयोग कर सकते है|

4) Remove Duplicate Files:
शायद आपको यह जानकारी नहीं है की डुप्लिकेट फ़ाइलें आपके कंप्यूटर की हार्ड ड्राइव की बहुत कीमती स्पेस बर्बाद करती है| यह तब होता है जब आप एक ही फ़ाइल की कापी अलग अलग जगहों पर सेव्ह करते है, खोई हुई फ़ाइलें, मल्टीपल डाउनलोड आदी| आमतौर पर यह डुप्लिकेट फ़ाइलो की खोज आसान नही है, लेकिन सौभाग्य से कइ प्रोग्राम्स है जो डुप्लिकेट फ़ाइलो को मिनट के भीतर खोज निकालते है और फिर आप उन्हे डिलीट करके बहुत सारी स्पेस फ्री कर सकते है|
यहाँ कुछ ग्रेट फ्री टूल है –

i) dupeGuru:
dupeGuru यह डुप्लिकेट फ़ाइलें डिलीट करने के लिए एक गेट एप्लीकेशन है| यह पूरी तरह फ्री है और यह कुशलता से डुप्लिकेट फ़ाइलों की खोज करता है| यह कस्टमाइज़ेबल है, जिससे आप मैचिंग इंजन को अपने हिसाब से मोड सकते है|
डाउनलोड: dupeGuru

ii) Awesome Duplicate Photo Finder:
शायद आपको आपके स्मार्टफोन या कैमेरा के सभी फोटो अपने पीसी पर कापी करने की आदत है, लेकिन आप इन्हे कभी सॉर्ट आउट करके नही रखते होंगे| तो फिर आप के पीसी में कई डुप्लिकेट इमेजेस हो सकती हैं और आपको इन्हे निकालने के लिए एक टूल की जरूरत हैं|Awesome Duplicate Photo Finder यह एक पावरफूल फ्री टूल है जो आपके पीसी के डुप्लिकेट इमेजेस हटाने में मदद करता है| इस प्रोग्राम से आप आसनी से डुप्लिकेट या एक ही तरह की इमेजेस को डिलीट कर सकते है|
डाउनलोड: Awesome Duplicate Photo Finder

5) Place On Other Source:
अगर आपके पास फोटो, म्यूज़िक, विडीओ या अन्य फ़ाइलें है जो संभालकर रखना तो जरूरी है लेकिन पीसी पर रखना इतना जरूरी नहीं होता है| तो आप इन्हे रिमूवेबल मीडिया जैसे एक्सटर्नल ड्राइव, युएसबी ड्राइव, डिविडी या क्लाउड स्टोरेज मे सेव्ह कर के हार्ड डिस्क की स्पेस फ्री कर सकते है| Google Drive, Dripbox और OneDrive जैसे कई ग्रेट क्लाउड स्टोरेज सर्विस है जो कुछ लिमिटेशन के साथ फ्री में उपलब्ध है|

6) Compress Files or Folders:
अगर आपको हार्ड ड्राइव कि स्पेस फ्री करनी है तो फ़ाइलों और फ़ोल्डरों को कम्प्रेस करना भी उपयुक्त हो सकता है| कम्प्रेस फ़ाइले स्टोअर करने के लिए कम जगह लेती है| आप कम्प्रेस किए फ़ाइलों और फ़ोल्डरों के साथ वैसे ही काम कर सकते है, जैसे कम्प्रेस नही किए फ़ाइलों और फ़ोल्डरों के साथ| इसके साथ ही आप इसमें कई फ़ाइलों और फ़ोल्डरों को एक ही फाइल में कम्प्रेस कर के रख सकते है|

  • फ़ाइल या फ़ोल्डर पर राइट क्लिक करें|
  • Send To से Compressed (zipped) folder को सिलेक्ट करें|अब इस लोकेशन में एक नया कम्प्रेस फ़ोल्डर बन जाता है|

7) Delete Old Users Folder:
अगर आपके पीसी में पुराने युजर का डेटा है आउट आफ डेट हो गया है, तो आप इन्हे डिलीट करके स्पेस फ्री कर सकते है|
विंडोज 7 में ऐड्मिनिस्ट्रेटर लेवल के अकाउंट से लॉगइन करें| My Computer – C Drive – Users Folder में जाएं|इस फ़ोल्डर पर राइट-क्लिक करें और Delete को सिलक्ट करें|


यदि आप अधिक स्पेस को फ्री करना चाहते हैं, तो निम्न एडवांस ऑप्शंस का उपयोग करें -


8) Delete System Restore Points:
सिस्टम रिस्टोर विंडोज को एक सबसे उपयोगी फिचर है| लेकिन इन सिस्टम रिस्टोर पॉइन्ट में बहुत डेटा होता हैं| आप अलग अलग रिस्टोर पॉइन्ट डिलीट नही कर सकते, लेकिन आप सभी रिस्टोर पॉइन्ट या सभी लेकिन मोस्ट रिसेंट रिस्टोर पॉइन्ट डिलीट कर सकते हैं| यह रिस्टोर पॉइन्ट डिलीट करने के बाद आप डिस्क टेम्पररी फ्री कर सकते है, जबतक नया रिस्टोर पॉइन्ट बन नही जाता|रिस्टोर पॉइन्ट को डिलीट करने के लिए -
  • My Computer पर राइट क्लिक करें और Properties को सिलेक्ट करें| (या press windows key + Pause/Break Key कि प्रेस करें)
  • लेफ्ट पेन सें System protection को क्लिक करें|
  • Protection सेटींग्ज के तहत, Configure को क्लिक करें|
  • Disk Space Usage के तहत Delete को क्लिक करें|
  • Continue को क्लिक करें और उसके बाद OK को क्लिक करें|

9) Disable Hibernation and Delete hiberfil.sys File:
हाइबरनेशन एक पावर-सेविंग स्टेट हैं जो मुख्य रुप सें जैपटॉप के लिए बनाया गया पावर सेविंग स्टेट है| यह सभी पन प्राग्राम्स और डॉक्यूमेंट को मेमरी मे स्टोअर करता है और जब पावर चली जाती है तो विंडोज हार्ड डिस्क से यह डाटा रिस्टोर करता हैं| हाइबरनेट मोड hiberfil.sys फ़ाइल का उपयोग पीसी की करंट स्टेट को स्टोअर करने के लिए करता हैं| अगर आपको यह हाइबरनेट मोड कि जरूरत नही हैं तो आप इसे डिसॅबल कर सकते है और hiberfil.sys फ़ाइल को डिलीट करके स्पेस को फ्री कर सकते हैं|
डिफ़ॉल्ट रूप से hiberfil.sys फ़ाइल का आकार (C:\hiberfil.sys) आपके कंप्यूटर पर इन्स्टॉल रैम की कुल राशि का 75% होता हैं।

  • कमांड प्रॉम्प्ट पर राइट-क्लिक करें, और ऐड्मिनिस्ट्रेटर के रूप में रन करें|
  • कमांड प्रॉम्प्ट में powercfg.exe /hibernate off टाइप करें और Enter दबाएँ।

10) Delete Windows.old Folder:
अगर अपने विंडोज 7 कस्टम इन्स्टाल किया है और आपने इन्स्टालेशन प्रोसेस के समय पार्टिशन को फॉर्मैट नही किया होगा तो विंडोज के पहले वर्जन का डाटा Windows.old फोल्डर में स्टोअर रहता है| विंडोज का नया वर्जन इन्स्टाल करने और टेस्ट करने के बाद डिस्क क्लीनअप का उपयोग करके यह फ़ोल्डर सुरक्षित रूप सें डिलीट कर सकते हैं|
विंडोज 7 में सर्च बॉक्स में Disk Cleanup टाइप करें और रिज़ल्ट की लिस्ट सें Disk Cleanup को क्लिक करें|अब यहाँ जिस ड्राइव में यह फोल्डर है वह  सिलेक्ट करें और Ok को क्लिक करें|Disk Cleanup टैब में डिस्क क्लीनअप डायलॉग बॉक्स पर क्लिक करें और Clean up system files को क्लिक करें|यहाँ Previous Windows installation(s) चेक बॉक्स को सिलेक्ट करें और Ok को क्लिक करें|दिखाई देने वाले मैसेज में Delete Files को क्लिक करें।

आपकी टिप्पणी मेरे लिए मेरे लिए "अमोल" होंगी | आपके नकारत्मक व सकारत्मक विचारों का स्वागत किया जायेगा | Haw Can It के लेख पसंद आने पर कृपया Haw Can It ब्लॉग के समर्थक (Follower) बने। सादर धन्यवाद।।

0 comments:

Post a Comment