सब कुछ होगा टचस्क्रीन

आपने टचस्क्रीन फोन, टेबलेट और कंप्यूटर के बारे में तो सुना ही होगा लेकिन हाल ही वैज्ञानिको ने ऐसी टेकनिक विकसित की हे, जिसकी मदद से किसी भी सरफेस को टचस्क्रीन में बदला जा सकेगा ! इसके लिए हाथो से इशारा करना होगा ! वैज्ञानिको ने प्रोयोगिक रूप से ऐसा सिस्टम विकसित किया हे, जो फ्री स्पेस में टचस्क्रीन डवलप कर सकता हे !एक केमरा और प्रोजेक्टर की मदद से तेयार इस सिस्टम को वर्ल्ड किट सिस्टम कहते हे ! इस सिस्टम के जरिये सोफे के हेंडल पर हाथ फिराकर टीवी का रिमोट कण्ट्रोल तेयार कर सकते हे ! दरवाजे पर जरुरत के मुताबिक केलेन्डर भी बना सकते हे ! इस टचस्क्रीन को तेयार करने के बाद मोडिफाई या डिलीट भी कर सकते हे !


आपकी अमूल्य टिप्पणी के लिए आपका हार्दिक धन्यवाद। Haw Can It के लेख पसंद आने पर कृपया Haw Can It ब्लॉग के समर्थक (Follower) बने। धन्यवाद। सादर।।

0 comments:

Post a Comment