ट्रेन अलार्म

आपकी ट्रेन कहां तक पहुंची इसकी पल-पल की खबर बताएगा आपको
ट्रेन अलार्म.
आपको बस इस ऐप में अपनी ट्रेन चुननी है और स्टेशन का नाम बताना है, फिर ये ऐप थोड़े-थोड़े देर के अंतराल में आपको ट्रेन की मौजूदगी का समय और होने वाली देरी के बारे में बताएगा.वैसे तो ये ऐप स्टेशन में खर्च होने वाले आपके समय को बचाने के लिए है,

लेकिन फ़िलहाल इस पर पूरी तरह निर्भर होना खतरनाक हो सकता है.
ये ऐप बीटा वर्ज़न में उपलब्ध है. इसे एप्प गूगल प्ले से डाउनलोड कर ले !


आपकी अमूल्य टिप्पणी के लिए आपका हार्दिक धन्यवाद। Haw Can It के लेख पसंद आने पर कृपया Haw Can It ब्लॉग के समर्थक (Follower) बने। धन्यवाद। सादर।।

0 comments:

Post a Comment