रिलाइंस जिओ फॉर जी इंटरनेट सिम ख़रीदे बिना ही इसकी इन्टरनेट सर्विसेज कैसे यूज करें
Reliance Jio 4G Internet Free Data और Calling सुविधा के चलते काफी Popular हो चुका है. वहीं, Users को Jio Apps भी काफी पसंद आ रही हैं, क्योंकि इसकी मदद से Users Live TV Unlimited Movies और Music का मजा ले सकते हैं. हालांकि, इस Sim Card को लेने के लिए लोगों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. इसी के चलते आज हम आपको एक ऐसा तरीका बताने जा रहे हैं जिसके जरिये बिना जियो सिम लिए भी इसकी Services का लुत्फ उठाया जा सकता है.
RemixOS Android App Ko Download Kare
1. इसके लिए आपको अपने PC या Computer पर RemixOS Software डाउनलोड करना होगा.
2. इसके बाद इसे Computer में Install करें.
3. इसके बाद Google Play Store पर जाकर Play Activation पर Click करना होगा.
4. फिर Google Gmail Account Log In करें.
5. इसके बाद आप Jio Apps को Download कर Install करें.
6. फिर आप Jio Apps को खोलकर Register कर सकते हैं.
7. RemixOS एक Android एम्यूलेटर है जो किसी भी Android App को Computer पर चलाने में मदद करता है.
8. इसकी मदद से Non Jio Users जियो ऐप को Free में इस्तेमाल कर सकते हैं.
बिना Reliance Jio 4G Internet के Users बने भी आप Jio TV, Jio Movies, Jio Cinema, Jio Chat, Jio Cloud, Jio Mucis और अन्य Services का Free में लुत्फ उठा सकते हैं.
आपकी अमूल्य टिप्पणी के लिए आपका हार्दिक धन्यवाद। Haw Can It के लेख पसंद आने पर कृपया Haw Can It ब्लॉग के समर्थक (Follower) बने। धन्यवाद। सादर।।
0 comments:
Post a Comment