Pin Code से पता करें, किस ATM में Cash हैं

Pin Code से पता करें, किस ATM में Cash हैं 

जब से सरकार ने 500 और 1000 के पुराने (old indian currency notes) नोट बंद किये हैं तब से लोग परेशान हैं! दिन प्रतिदिन आने वाले सरकार के नए नियमों से आम आदमी को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है ! Bank में रुपये(indian rupees) के लिए लम्बी लम्बी लाइन लगी हुई है ,ATM से पैसे नहीं निकल रहें हैं ! आधे से ज़यादा ATM में पैसे नहीं है ,लोग रुपया निकालने के लिए एक ATM से दुसरे ATM तक भागते फीर रहें है ! अगर आप इस परेशानी से बचना चाहते हैं तो घर से निकलने से पहले ही आप पता कर सकते हैं की शहर के किस atm में रुपया(indian rupees) है और किस atm में रुपया(indian rupees) नहीं है और ये पूरी जानकारी आप को अपने smart phone पर मिल जाएगी वो भी सिर्फ अपने शहर के pin code के द्वारा !

Apps द्वारा कैसे पता करें किस ATM में रुपया(indian rupees) है ?

आप के शहर के किस atm में रुपया(rupees) है इसको पता करने के लिए आप को अपने smart phone में एक free application google play से डाउनलोड करना होगा! CashNoCash - ATM Finder app को सबसे पहले अपने मोबाइल में डाउनलोड करें ! उसके बाद CashNoCash - ATM Finder app को ओपन करें और फिर सर्च बार में अपने शहर का pin code टाइप करें और ok दबा दें ! अब आप के सामने atm की पूरी list आ जाएगी साथ में ये भी लिखा होगा की किस atm में रुपया है और किस atm में रुपया नहीं है!

Website द्वारा कैसे पता करें किस ATM में रुपया(indian rupees) है ?

आप के शहर के किस atm में रुपया(rupees) है इसको वेबसाइट द्वारा पता करने के लिए अपने web ब्राउसर में cashnocash.com टाइप करें और enter दबा दें ! अब जो वेबसाइट खुलेगी उसके सर्च बार में अपने शहर का postal code टाइप करें और enter दबा दें !अब आप के सामने atm की पूरी list आ जाएगी साथ में ये भी लिखा होगा की किस atm में रुपया है और किस atm में रुपया नहीं है !



आपकी अमूल्य टिप्पणी के लिए आपका हार्दिक धन्यवाद। Haw Can It के लेख पसंद आने पर कृपया Haw Can It ब्लॉग के समर्थक (Follower) बने। धन्यवाद। सादर।।

0 comments:

Post a Comment