HTML notes Hindi me pdf file

आज मै आपके लिए लाया हूँ HTML notes in hindi ये भी पीडीऍफ़ फोर्मेट में है ,इस ई बुक को आप अपने कंप्यूटर मोबाईल टेबलेट वगैरा पर पढ़ सकते हैं.ये HTML notes in hindi एक कम्प्लीट कोर्स है जो की हिंदी भाषा में है.आप इस ईबुक को जरुर डाऊनलोड करें.इसके बाद मै आपको बहुत सी और भी ई बुक्स और दूंगा. एक एक करके इन्हें पोस्ट करूँगा.

http://www.mediafire.com/?c856w3a35ov7hlx



आपकी अमूल्य टिप्पणी के लिए आपका हार्दिक धन्यवाद। Haw Can It के लेख पसंद आने पर कृपया Haw Can It ब्लॉग के समर्थक (Follower) बने। धन्यवाद। सादर।।

Mobile और Memory Card से Delete हो चुकी Photos को कैसे Recover करें

Mobile और Memory Card से Delete हो चुकी Photos को कैसे Recover करें

1- सबसे पहले आप अपने Memory Card को Computer से Connect कर उसका पूरा Backup लें। Recovery के दौरान अगर आपकी बाकि बची हुई Files Crept भी हो जाए तो घबराने वाली कोई बात नहीं है।

2- Photo Recovery करने के लिए Recovery Software की जरुरत होगी, तो आप online एक Recovery Software Download कर लें। आपको बता दें कि आप Window PC के लिए रिकूवा और मैक के लिए फोटोरेक Software Download कर सकते हैं।

3- Recovery Software Download करने के लिए आप Third Party Software का उपयोग कर सकते हैं, इसके लिए आप असोफटेक Photo Recovery Software का इस्तेमाल कर सकते हैं।

4- Download होने के बाद इस Software को Install कर लें। इसके बाद Memory Card को Card Reader से Connect करें। अगर Photos Phone में Save थीं तो आप अपने Phone को Computer से Connect करें।

5- इसके बाद असोफटेक Photo Recovery Software पर Click करें, फिर Phone/Memory Card को My Computer से Select करें। इसके बाद Phone/Memory Card की Scanning शुरु हो जाएगी।

6- Scanning पूरी होने के बाद Software उन सभी Photos की एक List आपको दिखाएगा जो Recover की जा सकती हैं।

7- List में से उन सभी Photos पर टैप करें, जिन्हें आप Recover करना चाहते हैं। जो Photos आपने Recover की है वो आपके Phone/Memory Card में Save हो जाएंगी।

आपको बता दें कि अगर आपने अपना Phone/memory Card Format किया है तो ये Steps आपके काम नहीं आ पाएंगे। उम्मीद है की ये जानकारी आपके लिए उपयोगी साबित होगी ,इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करना न भूलें.



आपकी अमूल्य टिप्पणी के लिए आपका हार्दिक धन्यवाद। Haw Can It के लेख पसंद आने पर कृपया Haw Can It ब्लॉग के समर्थक (Follower) बने। धन्यवाद। सादर।।

भीम एप क्या है what is BHIM App ?

भीम एप क्या है What is BHIM App ?

आज हम बात करेंगे BHIM App के बारे में इसके जरिए लोग Digital तरीके से पैसे भेज और प्राप्त कर सकेंगे. इसका सबसे बड़ा फायदा ये भी है कि इसमें Users को Bank Account Number और IFSC Code जैसी लंबी Details डालने की जरूरत नहीं होगी.

इससे पैसे भेजने के लिए आपको सिर्फ एक बार अपना Bank Account Number Register करना होगा और एक UPI Pin code Generate करना होगा. इसके बाद आपका Mobile Number ही Payment Address होगा. हर बार Account Number डालने की जरूरत नहीं होगी. Internet नहीं होने पर Phone से U.S. कोड *99# डायल करके भी इस App को Operate किया जा सकता है. ये Without Internet के भी काम करेगा. यह App Hindi और English को Support करेगा.

BHIM App से भुगतान करने के लिए आपको कोई Charge नहीं भरना पड़ता. हालांकि Bank अपने UPI या IMPS Transfer Fees के Charges ले सकता है. यह Charge सरकार के नियत्रंण से बाहर होता है.ज्यादा जानकारी आप अपने Bank से हासिल कर सकते हैं.

How to Use BHIM App भीम एप को कैसे यूज करें ?

BHIM App का इस्तेमाल करने के लिए Mobile Banking की जरूरत नहीं है. इसके इस्तेमाल के लिए सिर्फ आपका Mobile Number Bank Account से Link होना चाहिए. आप Bank Account Balance चेक कर सकते हैं. आप अपने Phone Numbers के साथ Custom Payment Address को भी ऐड कर सकते हैं.

BHIM App से Fund Transfer करने के लिए Bank Account होना जरूरी है और उसका यूपीआई UPI या Unified fee Interface से Live Connect होना भी जरूरी.

अभी आप BHIM App से सिर्फ किसी एक Bank Account को ही जोड़ सकते हैं. वहीं अगर आप दूसरे Account Number का इस्तेमाल करना चाहते हैं तो Main Menu में जाकर Settings Change कर सकते हैं. आपको अपना Default Bank Account Number Set करना होगा.
How to Download BHIM App भीम एप को कैसे डाऊनलोड करें

यह Android और iOS पर Available है. Play Store और iOS स्टोर से इसे BHIM टाइप करके Download किया जा सकता है. इस App को यूज करने के लिए आपको Smartphone ,Internet Access , UPI payment Support करने वाला Indian bank Account Number और Account से Linked Mobile Number की जरूरत होगी. ऐप के जरिए Bank Account Number को UPI से Link करना होगा.

अपने Bank Account का UPI का Pin Generate करने के लिए आपको App के Main Menu में बैंक अकाउंट्स पर जाकर Set UPI-PIN Option चुनना होगा. इसके बाद आपसे Debit Card ATM Card के आखिरी 6 डिजिट और Card की Expire Date पूछी जाएगी.

ये Input डालने पर आपके Mobile पर OTP आएगा, जिससे आप UPI-PIN सेट कर पाएंगे. Registration के समय आपको Debit Card Details और Mobile Number बताना होगा. Card Number से ही आपकी Bank Details System को मिल जाएगी. इसे अलग से बताने की जरूरत नहीं
.



आपकी अमूल्य टिप्पणी के लिए आपका हार्दिक धन्यवाद। Haw Can It के लेख पसंद आने पर कृपया Haw Can It ब्लॉग के समर्थक (Follower) बने। धन्यवाद। सादर।।